May 23, 2024 : 9:34 PM
Breaking News
बिज़नेस

कैफे कॉफी डे में निवेश कर सकते हैं सिंगापुर के दो प्राइवेट इक्विटी फंड, कंपनी पर करीब 3 हजार करोड़ रुपए का कर्ज

  • सीडीजीएल और दोनों फंड हाउस के बीच कई दौर की वार्ता हुई
  • इक्विटी इंफ्यूजन या स्ट्रक्चर्ड क्रेडिट के जरिए हो सकता है निवेश

दैनिक भास्कर

Jun 08, 2020, 07:20 PM IST

नई दिल्ली. पिछले साल फाउंडर वीजी सिद्धार्थ की मौत के बाद कैफे कॉफी डे के लिए अच्छी खबर आई है। सिंगापुर के दो प्राइवेट इक्विटी फंड जल्द ही सीसीडी में निवेश कर सकते हैं। फंड हाउसों और सीडीजीएल के बीच निवेश को लेकर बातचीत चल रही है। लंबे समय से कर्ज से उबरने का प्रयास कर रही सीसीडी अपनी हिस्सेदारी बेचने को भी तैयार है। कंपनी के ऊपर 3 हजार करोड़ रुपए का कर्ज है।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कई दौर की बातचीत हुई

सिंगापुर की प्राइवेट इक्विटी फर्म एसएसजी कैपिटल मैनेजमेंट और अफर्म कैपिटल (पूर्व में स्टैंडर्ड चार्टर्ड पीई) की सीडीजीएल के प्रबंधन से बातचीत चल रही है। सीडीजीएल लिस्टेड कंपनी कॉफी डे एंटरप्राइजेज की सब्सिडियरी है। सीडीजीएल पूरे देश में कैफे कॉफी डे के 1470 स्टोर्स, 59,500 चाय-कॉफी वेंडिंग मशीन और अन्य रिटेल कारोबार का प्रबंधन करती है। सीडीजीएल में अफर्म, केकेआर और एनएसआर की हिस्सेदारी है। इस संभावित निवेश को लेकर कॉफी डे ग्रुप के उच्च प्रबंधन और एसएसजी-अफर्म के बीच वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कई दौर की बातचीत हो चुकी है। बातचीत में कॉफी डे के संस्थापक स्वर्गीय वीजी सिद्धार्थ की पत्नी मालविका हेगड़े भी शामिल रही हैं।

इक्विटी इंफ्यूजन के जरिए हो सकता है निवेश

ईटी की रिपोर्ट के मुताबिक यह निवेश स्ट्रक्चर्ड क्रेडिट या फिर शुद्ध इक्विटी इंफ्यूजन के जरिए हो सकता है। हालांकि, अभी इस पर फैसला होना बाकी है। इस मामले से वाकिफ सूत्रों के मुताबिक, दोनों फंड हाउस वर्किंग कैपिटल इन्फ्यूजन, ऑपरेशन को फिर से पूरी क्षमता के साथ शुरू करने, कॉफी के रिटेल कारोबार की री-ब्रांडिंग जैसे प्रस्ताव रख सकते हैं। एसएलजी से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, यह निवेश केवल तभी होगा, जब मौजूदा प्राइवेट इक्विटी फंड्स भी इसमें हिस्सा लेंगे। सूत्र के मुताबिक, तीन पीई निवेशक बातचीत कर रहे हैं और कोई भी ताजा इंफ्यूजन चारों के बीच सहमति होने के बाद ही होगा।

कॉफी-डे पर करीब 3 हजार करोड़ रुपए का कर्ज

सीडीजीएल लंबे समय से कर्ज के बोझ तले दबी हुई है। 31 मार्च 2020 तक कंपनी पर करीब 3 हजार करोड़ रुपए का कर्ज था। कर्ज के दबाव में पिछले साल जुलाई में सीडीजीएल के संस्थापक वीजी सिद्धार्थ ने नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली थी। इससे पहले सिद्धार्थ ने कंपनी के कर्मचारियों और निदेशक मंडल को पत्र लिखकर कहा था कि मैं एक उद्यमी के तौर पर विफल रहा। मैं उन सभी लोगों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरने के लिए माफी मांगना चाहता हूं, जिन्होंने मुझ पर भरोसा किया।

Related posts

लगातार आठवें दिन महंगे हुए पेट्रोल-डीजल, दिल्ली में 76 रुपए/लीटर के करीब पहुंचा पेट्रोल

News Blast

छवि मित्तल लड़ रही हैं ब्रेस्ट कैंसर से जंग, इमोशनल पोस्ट शेयर कर कहा- ‘अपना हौसला टूटने नहीं दूंगी’

News Blast

एलआईसी पॉलिसीधारक 30 जून तक घर बैठे ऑनलाइन ही कर सकेंगे मैच्योरिटी क्लेम, बस करना होगा एक ईमेल

News Blast

टिप्पणी दें