May 6, 2024 : 7:53 PM
Breaking News
MP UP ,CG

व्यापारी पर जानलेवा हमला कर लुट की कोशिश: गले पर आई गंभीर चोट,निजी अस्पताल में उपचार के लिए किया भर्ती , व्यापरियों में आक्रोश

[ad_1]

Hindi NewsLocalMpIndoreThe Miscreants Attacked The Throat, Admitted To The Hospital In Critical Condition, Anger Among The Traders

इंदौर16 मिनट पहले

कॉपी लिंकघटना के बाद आक्रोशित व्यापारी - Dainik Bhaskar

घटना के बाद आक्रोशित व्यापारी

मंगलवार अलसुबह 5 बजे चोइथराम मंडी में व्यापारी पर बदमाशों ने चाकू और धारदार हथियारों से हमला कर रुपियो से भरा बैग लुटने की कोशिश की । व्यापारी और बदमाशो में कुछ देर हाथ पाई हुई जिसमे आरोपी लुट तो नही कर पाए लेकिन हमला क्र व्यापारी को घायल कर दिया।घायल अवस्था में व्यापारी को नजदीक एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां व्यापारी के चेहरे पर 28 टांके आए हैं। वही वहीं घटना की निंदा करते हुए सभी व्यापारियों में आक्रोश दिखाई दिया।

व्यापारियों के अनुसार चोइथराम मंडी में रोजाना की तरह विजय मुकाती अपनी दुकान 309 पर सुबह पहुंचे थे। व्यापारी मुक्ति जैसे ही मंडी कैंटीन के समीप पहुंचे घात लगाकर बैठे बदमाश ने हमला कर व्यापारी के पास रुपए से भरा बैग छीनने की कोशिश कि । इस दौरान व्यापारी ने बदमाशों को रोकना चाहा तो बदमाशों ने चाकू और धारदार हथियारों से चेहरे पर हमला किया जिससे व्यापारी को 28 टांके चेहरे पा आए है।

हमले में घायल व्यापारी

हमले में घायल व्यापारी

मुकाती का सब्जी का बड़ा कारोबार है और खासतौर से वे गोभी सब्जी का काम करते हैं। बदमाशों ने गले और हाथ पर चाकू व ब्लेड से हमला बोला। मुकाती ने बैग नहीं छीनने दिया और साथ ही जमकर चिल्लापौ की, जिससे घबराकर बदमाश हमलाकर भाग निकले। जैसे ही इसकी जानकारी मंडी के व्यापारियों को लगी उन्होंने एकत्रित होकर सुबह ही विरोध जताना शुरू कर दिया। घटना की जानकारी लगते ही मंडी प्रशासन के साथ पुलिस भी पहुंच गई थी।

मंडी परिसर में पहुंची थाना प्रभारी

मंडी परिसर में पहुंची थाना प्रभारी

घटना की जानकारी लगते ही थाना प्रभारी अमृता सोलंकी मंडी परिसर ऑफिस में पहुंची जहां व्यापारियों ने थाना प्रभारी को ज्ञापन देते हुए सुरक्षा के लिए मांग की। जिस पर थाना प्रभारी का कहना था कि मंडी की सुरक्षा की जवाबदारी सबसे पहले मंडी प्रशासन की है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर उन्हें सख्त सजा देगी। लेकिन यदि मंडी प्रशासन चाहे तो कोई भी अज्ञात बदमाश मंडी के अंदर प्रवेश नहीं कर सकता है। लेकिन इसके बावजूद भी वह पुलिस के बीट जवानों को निर्देशित कर बदमाशों की धरपकड़ कर आगे ऐसे घटना न हो इसके लिए प्रयास किए जाएगा। अब पुलिस लुटेरों की तलाश कर रही है और मंडी में लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रही है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Related posts

विघटनकारी तत्वों को चिह्नित कर कार्रवाई करें

News Blast

Shot circuit fire in the house, retired Army Brigade and his wife died of suffocation | मकान में शॉट सर्किट से लगी आग, रिटायर्ड ब्रिगेडियर और उनकी पत्नी की दम घुटने से मौत

Admin

Ujjain News : मां को झूठे केस में फंसाकर नाबालिग से दुष्कर्म, नाबालिग ने डेढ़ वर्ष पूर्व दिया बच्चे को जन्म, मां के जेल से बाहर आने पर पुलिस से शिकायत

News Blast

टिप्पणी दें