May 17, 2024 : 11:42 AM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

7 सीटर में अर्टिगा का दबदबा: इस कार की डिमांड महीनेभर में 200% बढ़ी, जून में हर दिन इसकी औसतन 330 यूनिट बिकीं; जानिए किन कारों को पीछे छोड़ा?

[ad_1]

नई दिल्ली17 घंटे पहले

कॉपी लिंक

जून महीने देश के ऑटो सेक्टर के लिए बेहतर रहा है। गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन में सालाना 22.62% की ग्रोथ देखी गई। वहीं, मई की तुलना में कई कंपनियों की ग्रोथ 300% तक बढ़ी है। पिछले महीने जिन टॉप-10 गाड़ियों की डिमांड सबसे ज्यादा रही उसमें मारुति के 8 मॉडल शामिल हैं। लिस्ट में टॉप पर वैगनआर रही। दूसरी तरफ, 7 सीटर के मामले में मारुति की अर्टिगा ने सभी को पीछे छोड़ दिया। मई की तुलना में इसे 200% की ग्रोथ मिली। ये टॉप-10 में 8वें नंबर पर रही।

अर्टिगा की डिमांड बढ़ीअर्टिगा मारुति के साथ देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली 7 सीटर कार है। जून में कंपनी ने 9920 अर्टिगा बेचीं। यानी जून के 30 दिनों में इसकी रोजाना औसतन 330 यूनिट बिकीं। इससे पहले जून 2020 में 3306 अर्टिगा बेची थीं। यानी सालाना आधार पर कंपनी ने 6614 यूनिट ज्यादा बेचीं। मासिक आधार पर अर्टिगा की बिक्री में 200% से ज्यादा की ग्रोथ रही। कंपनी ने अर्टिगा के डिजाइन में काफी बदलाव किए हैं, जिसके चलते इस मल्टी पर्पज व्हीकल (MPV) की डिमांड भी बढ़ी है।

इन 6+ सीटर कारों को पीछे छोड़ाकंपनीमॉडलजून 2021 में बिक्रीमारुतिईको9218महिंद्राबोलेरो5744महिंद्रास्कॉर्पियो4160मारुतिXL63978

अर्टिगा का स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

अर्टिगा के चार वैरिएंट LXi, VXi, ZXi और ZXi+ मिलते हैं। इसे पेट्रोल और CNG दोनों वैरिएंट में खरीदा जा सकता है। गाड़ी में 1.5 लीटर स्मार्ट हाईब्रि़ड पेट्रोल इंजन दिया है, जो 105ps का पावर और 138Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को 5 स्पीड मैनुअल और 4 स्पीड कन्वर्टर ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से जोड़ा है। पेट्रोल मैनुअल वैरिएंट 19 km/l और ऑटोमेटिक 17.99 km/l का माइलेज देता है। वहीं, CNG वैरिएंट 26.08 km/kg का माइलेज देता है।सेफ्टी के लिए इस कार में जिसमें डुअल फ्रंट एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, रिवर्स पार्किंग कैमरा और रिवर्स पार्किंग सेंसर दिया है। इसके ऑटोमैटिक वैरिएंट में ESP और हिल होल्ड भी मिलेगा। इसमें प्रोजेक्टर हेडलैंप, फॉग लैंप, LED टेल लैंप, 15-इंच व्हील, 7-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम (एंड्रॉयड ऑटो और कारप्ले के साथ), पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप दिया है। रियर AC वेंट के साथ ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल भी मिलेगा।

अर्टिगा के वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमतें

वैरिएंटकीमतLXI7,81,500 रुपएVXI8,56,500 रुपएZXI9,39,500 रुपएVXI CNG9,46,500 रुपएVXI9,76,500 रुपएZXI+9,91,000 रुपएZXI AT10,59,500 रुपएखबरें और भी हैं…

[ad_2]

Related posts

कू के को-फाउंडर का इंटरव्यू: अब सरकार ट्विटर नहीं हमारे बारे में बात करती है, साल के आखिर तक देश की 25 भाषाओं में बात कर पाएंगे

Admin

Jio या Airtel किसका ब्रॉडबैंड प्लान है बेहतर? जानिए 999 वाले प्लान के फायदे

News Blast

टाटा ने सालाना आधार पर सबसे ज्यादा 79% की वृद्धि दर्ज की, सबसे ज्यादा कारें मारुति सुजुकी ने बेचीं

News Blast

टिप्पणी दें