May 20, 2024 : 3:20 AM
Breaking News
बिज़नेस

अमेजन से कॉम्पिटिशन में मिलेगी मदद:फ्लिपकार्ट को मिली 3.6 अरब डॉलर की पूंजी, कुल 37.6 अरब डॉलर की वैल्यू लगी

  • Hindi News
  • Business
  • Flipkart Raises 3.6 Billion Dollars In The Latest Round, Valuation Jumps To 37.6 Billion Dollar

3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • निवेशकों में GIC, कनाडा पेंशन प्लान इनवेस्टमेंट, सॉफ्टबैंक विजन फंड-2, वॉलमार्ट, कतर इनवेस्टमेंट अथॉरिटी, टेनसेंट, फ्रैंकलिन टेंपलटन और टाइगर ग्लोबल शामिल
  • कंपनी ने कहा कि वह देश में ग्राहकों की संख्या में हो रही तेज बढ़ोतरी को देखते हुए अपने स्टाफ, टेक्नोलॉजी, सप्लाई चेन और इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश करना जारी रखेगी

फ्लिपकार्ट को विदेशी निवेशकों, सॉवरेन फंडों, प्राइवेट इक्विटी फर्मों से 3.6 अरब डॉलर की पूंजी मिली है। इस फंडिंग में वॉलमार्ट के मालिकाना हक वाली फ्लिपकार्ट की वैल्यू 37.6 अरब डॉलर (लगभग 2.79 लाख करोड़ रुपए) लगी है। इस निवेश से कंपनी को घरेलू बाजार में एमेजॉन जैसी ऑनलाइन रिटेलर को टक्कर देने में मदद मिलेगी।

वॉलमार्ट ने भी किया फ्लिपकार्ट में निवेश

फ्लिपकार्ट में निवेश के मौजूदा दौर में पैसा लगाने वालों में GIC, कनाडा पेंशन प्लान इनवेस्टमेंट, सॉफ्टबैंक विजन फंड-2, वॉलमार्ट, कतर इनवेस्टमेंट अथॉरिटी, टेनसेंट, फ्रैंकलिन टेंपलटन और टाइगर ग्लोबल शामिल हैं। दिग्गज अमेरिकी रिटेलर वॉलमार्ट ने तीन वर्ष पहले फ्लिपकार्ट में मेजॉरिटी स्टेक खरीदा था। फंडिंग के मौजूदा राउंड में उसने भी हिस्सा लिया है।

भारत पर निवेशकों के भरोसे की निशानी

निवेश के मौजूदा दौर के बारे में फ्लिपकार्ट ग्रुप के CEO कल्याण कृष्णमूर्ति ने कहा कि बड़े विदेशी निवेशकों के निवेश से भारत में डिजिटल कॉमर्स की संभावनाओं का पता चलता है। उन्होंने कहा कि इस निवेश से संभावनाओं का फायदा उठाने की कंपनी की क्षमताओं पर उनके भरोसे का भी पता चलता है।

टेक्नोलॉजी और इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश जारी रहेगा

कृष्णमूर्ति ने कहा कि कंपनी का फोकस कंज्यूमर को बेहतर सर्विस देने के साथ ही किराना दुकानों और लाखों छोटे और मझोले उद्यमों की ग्रोथ को बढ़ावा देने पर भी होगा। कंपनी ने कहा कि वह देश में ग्राहकों की संख्या में हो रही तेज बढ़ोतरी को देखते हुए अपने स्टाफ, टेक्नोलॉजी, सप्लाई चेन और इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश करना जारी रखेगी।

देशभर में 35 करोड़ से अधिक रजिस्टर्ड यूजर

फ्लिपकार्ट का कहना है कि देशभर में उसके 35 करोड़ से अधिक रजिस्टर्ड यूजर हैं। उसके मार्केटप्लेस पर तीन लाख से अधिक सेलर्स हैं, जिनमें से 60% टियर-2 और इससे नीचे की कैटेगरी के शहरों के हैं। इस ग्रुप में फैशन स्पेशियलिटी साइट मिंट्रा के अलावा लॉजिस्टिक और सप्लाई चेन कंपनी ई-कार्ट जैसे ब्रांड शामिल हैं। इसका फोनपे में मेजोरिटी स्टेक भी है।

खबरें और भी हैं…

Related posts

लॉकडाउन से एक्जिबिशन उद्योग को जबरदस्त झटका, 130 एक्जिबिशन कैंसल हुए, जुलाई के अंत तक 5,000 करोड़ का नुकसान होने की आशंका

News Blast

2 से 18 साल तक के बच्चों के लिए कोरोना टीका कोवैक्सीन सुरक्षित, भारत बायोटेक का दावा

News Blast

रेसिज्म के खिलाफ लड़ाई में जुटी कंपनियां; ट्विटर ने भाषा से भेदभाव खत्म करने के लिए ‘मास्टर’, ‘स्लेव’ और ‘ब्लैकलिस्ट’ जैसे शब्दों को हटाया

News Blast

टिप्पणी दें