May 19, 2024 : 10:19 PM
Breaking News
MP UP ,CG

Grand musical aarti at Raghav Ghat, colorful light decoration made on sight, brass plates enhanced the beauty | राघव घाट पर हुई भव्य संगीतमय आरती, देखते ही बनी रंग बिरंगी लाइट की सजावट, पीतल के थालों ने बढ़ाई शोभा

[ad_1]

चित्रकूट4 मिनट पहले

कॉपी लिंकचित्रकूट रामघाट की तर्ज पर अब एमपी क्षेत्र के राघव घाट पर मंदाकिनी आरती की शुरुआत हुई है। रविवार शाम भव्य संगीतमय आरती का आयोजन किया गया। - Dainik Bhaskar

चित्रकूट रामघाट की तर्ज पर अब एमपी क्षेत्र के राघव घाट पर मंदाकिनी आरती की शुरुआत हुई है। रविवार शाम भव्य संगीतमय आरती का आयोजन किया गया।

चित्रकूट रामघाट की तर्ज पर अब एमपी क्षेत्र के राघव घाट पर मंदाकिनी आरती की शुरुआत हुई है। रविवार शाम भव्य संगीतमय आरती का आयोजन किया गया। राघव घाट के आचार्य आश्रम के सहयोग से पांच पंडितों की मौजूदगी में संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी व दीनदयाल शोध संस्थान के संरक्षक मदनदास देवी ने मंदाकिनी आरती की शुरुआत कराई।

एमपी क्षेत्र के राघव घाट पर मंदाकिनी आरती की शुरुआत हुई।

एमपी क्षेत्र के राघव घाट पर मंदाकिनी आरती की शुरुआत हुई।

संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी और बीजेपी नेता शामिल हुए।

संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी और बीजेपी नेता शामिल हुए।

इसमें आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को भी शामिल होना था लेकिन चिंतन बैठक की वजह से वह शामिल नहीं हो सके। आरती के दौरान रंग बिरंगी लाइट की सजावट देखते ही बन रही थी। घाट किनारे पीतल के सजे थालों ने शोभा बढ़ाई।

आरती के दौरान रंग-बिरंगी लाइट देखते ही बन रही थी।

आरती के दौरान रंग-बिरंगी लाइट देखते ही बन रही थी।

इस दौरान आचार्य आश्रम के महंत बद्री प्रपन्नाचार्य व सतना सांसद गणेश सिंह ने भी आरती कर सहभागिता की। संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी ने कहा कि धार्मिक आयोजनों की संख्या ज्यादा होनी चाहिए।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Related posts

घटि्टया उपमंडी में कृषि उपज की नीलामी आज से

News Blast

विदिशा कुआं हादसे पर मंत्री का अजीब बयान, VIDEO:गंजबासौदा हादसे के सवाल पर विजय शाह बोले- आरोपियों को फांसी की सजा मिलेगी, CM के निर्देश पर आरोपी चिन्हित कर लिए हैं

News Blast

कल सतना के चित्रकूट में रहेंगे पीएम मोदी, स्वामी रामभद्राचार्य महाराज से हो सकती है मुलाकात

News Blast

टिप्पणी दें