May 6, 2024 : 5:23 PM
Breaking News
करीयर

UPSC CSE 2020:सिविल सेवा परीक्षा के इंटरव्यू के लिए आयोग ने जारी किए एडमिट कार्ड, 2 अगस्त से शुरू होंगे पर्सनैलिटी टेस्ट

  • Hindi News
  • Career
  • Commission Has Issued Admit Card For The Interview Of Civil Services Examination, Personality Test Will Start From August 2

एक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा 2020 के पर्सनैलिटी टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। UPSC की तरफ से जारी शेड्यूल के मुताबिक इंटरव्यू 2 अगस्त से शुरू होंगे, जो 22 सितंबर तक जारी रहेंगे। इंटरव्यू में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in के जरिए अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

पहले 26 अप्रैल से होनी थी परीक्षा

इससे पहले सिविल सेवा इंटरव्यू 26 अप्रैल, 2021 से शुरू होने वाले थे। लेकिन, कोरोना की दूसरी लहर के कारण बने हालातों को देखते हुए आयोग ने इसे स्थगित कर दिया था। हालांकि, बाद में आयोग ने स्थिति की समीक्षा करने के बाद ही 2 अगस्त 2021 से पर्सनैलिटी टेस्ट शुरू करने का फैसला लिया है।

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
  • होम पेज के दाईं ओर ‘इंटरव्यू’ टैब पर क्लिक करें।
  • नया पेज खुलने पर ई-समन लेटर लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करें।
  • अब एडमिट कार्ड डाउनलोड कर एक प्रिंट आउट लेकर रख लें।

फाइनल कट-ऑफ के आधार पर होगा सिलेक्शन

सिविल सेवा परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट्स का सिलेक्शन फाइनल कट-ऑफ (मेन मार्क्स और पर्सनैलिटी टेस्ट मार्क्स) क्वालिफाई कर पर आईएएस, आईपीएस, आईएफएस, आईआरएस और अन्य समूह ए और बी सेवाओं में विभिन्न पदों के लिए किया जाएगा।

इंटरव्यू में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स इन डॉक्यूमेंट्स को अपने साथ ले जाना होगा-

  • एजुकेशनल क्वालिफिकेशन के सपोर्ट में ओरिजनल डॉक्यूमेंट्स
  • ओरिजनल जाति प्रमाणपत्र (यदि लागू होता है तो)
  • दिव्यांगता प्रमाणपत्र (यदि लागू है तो)
  • फोटो आईडी प्रूफ
खबरें और भी हैं…

Related posts

सरकारी नौकरी: कपास निगम में जूनियर असिस्टेंट सहित 95 पदों पर होगी भर्ती, 07 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं कैंडिडेट्स

Admin

MP Weather Today: मौसम में बढ़ने लगी ठंडक, मानसून के विदाई में एक-दो दिन का वक्त और

News Blast

इग्नू ने जारी किया जून टर्म एंड एग्जाम 2020 का रिजल्ट, 17 सितंबर से शुरू हुई थी परीक्षा, ignou.ac.in के जरिए देख सकते हैं स्कोर कार्ड

News Blast

टिप्पणी दें