May 3, 2024 : 9:51 PM
Breaking News
करीयर

न्यू कोर्सेस:IITs ने शुरू किए पब्लिक पॉलिसी से लेकर ई- मास्टर्स जैसे कई कोर्सेस, स्टूडेंट्स के साथ-साथ प्रोफेशनल्स भी ले सकेंगे एडमिशन

  • Hindi News
  • Career
  • IITs Started Many Courses From Public Policy To E masters, Students As Well As Professionals Will Be Able To Take Admission

22 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

IITs को भारत के उन संस्थानों में गिना जाता है जिन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मान हासिल है और ये स्टूडेंट्स की भी पहली पसंद माने जाते हैं। एकेडमिक सेशन 2021-22 से विभिन्न आईआईटीज कुछ नए कोर्सेज शुरू कर रहे हैं जिनमें ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन कोर्सेज भी शामिल हैं। ये कोर्स कॉलेज स्टूडेंट्स के साथ प्रोफेशनल्स को भी ध्यान में रखते हुए तैयार किए गए हैं। जानिए कौनसे हैं ये कोर्सेज-

  • आईआईटी दिल्ली

मास्टर ऑफ पब्लिक पॉलिसी

आईआईटी दिल्ली के इस दो वर्षीय प्रोग्राम में साइंस, टेक्नोलॉजी व इनोवेशन और डेवलपमेंट पर फोकस होगा। अगर आपके पास एमबीबीएस, बीए एलएलबी ऑनर्स, बीआर्क, बीटेक जैसी बैचलर डिग्री या एमए, एमएससी, एमफिल, एमटेक जैसी पीजी डिग्री है तो आप आवेदन कर सकते हैं।

  • आईआईटी कानपुर

ई-मास्टर्स प्रोग्राम्स

रिमोट लर्निंग को बढ़ावा देने के लिए आईआईटी कानपुर ने चार ई-मास्टर्स प्रोग्राम्स शुरू किए हैं। इनमें कम्युनिकेशन सिस्टम्स, साइबर सिक्योरिटी, पावर सेक्टर रेग्युलेशन, इकोनॉमिक्स एंड मैनेजमेंट व कॉमोडिटी मार्केट्स एंड रिस्क मैनेजमेंट शामिल हैं। आवेदन जुलाई में शुरू होंगे।

  • आईआईटी रुड़की

मास्टर इन डिजाइन व मास्टर इन इनोवेशन मैनेजमेंट

दो नए पीजी प्रोग्राम्स में से जहां मास्टर्स इन इनोवेशन मैनेजमेंट छात्रों को प्रोजेक्ट्स को पूरा करने के काबिल बनाता है, वहीं मास्टर्स इन डिजाइन (इंडस्ट्रियल डिजाइन) उन्हें डिजाइन व प्रोटोटाइपिंग सिखाएगा।

  • आईआईटी मद्रास

पीजी लेवल प्रोग्राम इन एप्लाइड डेटा साइंस एंड मशीन इंटेलिजेंस

यहां स्थित रॉबर्ट बॉश सेंटर फॉर डेटा साइंस एंड एआई ने टैलेंटस्प्रिंट के साथ साझेदारी में यह 12 माह का कोर्स संचालित करने का निर्णय लिया है। यह उन प्रोफेशनल्स के लिए अच्छा है जो अपने कॅरिअर के शुरुआती चरण में हैं और डेटा साइंस में विशेषज्ञता हासिल करना चाहते हैं।

खबरें और भी हैं…

Related posts

बारात में नाचने के दौरान विवाद, युवक पर तेजधार हथियार से हमला, मौत

News Blast

असिस्टेंट प्रोफेसर और उपनिरीक्षक परीक्षा: EWS अभ्यर्थी आज से करें ऑनलाइन आवेदन; 23 जून लास्ट डेट, शुल्क और आयु सीमा में रियायत का फायदा मिलेगा

Admin

WBHRB Recruitment 2021: पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य भर्ती बोर्ड ने जारी किया 1600 से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन, पढ़ें डिटेल्स

Admin

टिप्पणी दें