May 18, 2024 : 10:44 PM
Breaking News
MP UP ,CG

Repair work will be done in three sub stations, will remain shut down, supply will be able to start after 3 to 5 hours | तीन सब स्टेशन में होगा मरम्मत कार्य, रहेगा शट डाउन, 3 से 5 घंटे बाद शुरू हो पाएगी आपूर्ति

[ad_1]

कानपुरएक मिनट पहले

कॉपी लिंकफाइल फोटो - Dainik Bhaskar

फाइल फोटो

केस्को कल सुबह से दोपहर तक तीन सब स्टेशन में शटडाउन रखेगा। फूलबाद, संजय नगर और रावतपुर सब स्टेशन पर 3 से 5 घंटे तक मरम्मत कार्य चलेगा। जिससे आसपास के काफी क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। केस्को पीआरओ सीएसबी अंबेडकर बताया कि तीन सबस्टेशन में मरम्मत कार्य किया जाएगा। उन्होंने जानकारी देते हुये बताया कि संजय नगर का फीडर सुबह 11:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक बंद रखा जाएगा। इससे संजय नगर फैक्ट्री एरिया, बीमा अस्पताल सहित आसपास के क्षेत्र पूरी तरह से विद्युत आपूर्ति के बिना रहेगा। शाम 4:00 बजे के बाद ही आपूर्ति शुरू हो पाएगी। इसी तरह फूलबाग सब स्टेशन में भी कल सुबह 10:00 बजे मरम्मत का शुरू किया जाएगा। इसके लिए दोपहर 1:00 बजे तक शटडाउन रखा जाएगा। इससे प्रभावित होने वाले क्षेत्र ओ ई एफ कॉलोनी, बीएसएनल और एसबीआई कॉलोनी सहित माल रोड का कुछ क्षेत्र रहेगा। इसी तरह रावतपुर सब स्टेशन में कल 11:00 बजे से 2:00 बजे तक मरम्मत कार्य हेतु शट डाउन रखा जायेगा। जिससे नमक फैक्ट्री चौराहे से लेकर रावतपुर और आसपास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। मरम्मत का कार्य पूरा होने के बाद ही पूरा आपूर्ति शुरू हो पाएगी।

फाल्ट और कटौती से प्रभावित रही विद्युत आपूर्ति

हर रोज की ही तरह फाल्ट पर काबू नही पाया जा सका। केस्को की टीम दिन भर शहर के सबस्टेशन में हुये फाल्ट ठीक करती रही। फूलबाग सब स्टेशन में लगातार फाल्ट हो रहे है। 10 बजे से हुआ फाल्ट 2 बजे के करीब सुधर पाया। इससे बिरहाना रोड, माल रोड, सिचाई विभाग और कॉलोनी झाड़ी बाबा चौराहे की विद्युत आपूर्ति बंद रही। इसी तरह खास बाजार में ट्रांसफार्मर बदलने के लिये। 11 बजे से 1 बजे तक शट डाउन रहा। जिससे इटावा बाजार, कमला नगर इलाके में बिजली की आपूर्ति 2 घंटे ठप्प रही। बिजली की बढ़ती मांग के चलते केस्को ने कटौती बढ़ा दी है। पिछले दिनों हुई हल्की बारिश की वजह से शहर में बिजली की मांग कम हो गई थी। लेकिन फिर से तेज धूप और उमस की वजह से मांग लगभग 100 मेगावाट बढ़ गई है। ऐसे में 550 से 600 मेगा वाट की आपूर्ति हो पा रही है। जबकि मांग लगभग 700 मेगावाट तक पहुँच जाती है। ऐसे में केस्को के लिए विद्युत आपूर्ति कर पाना मुश्किल हो रहा है। शहर में विद्युत आपूर्ति बमुश्किल 550 मेगा वाट उपलब्ध रहती है। केस्को के पास कटौती के अलावा कोई विकल्प नहीं बचता है। शहर के ग्वालटोली, पनकी, आजादनगर, अहिराना, नवाबगंज, पी रोड, गुजैनी, बर्रा 8, यशोदा नगर सहित शहर के कई इलाके बिजली कटौती से परेशान रहें। इन क्षेत्रों में 3 से 7 घंटे तक बिजली कटौती की गई।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Related posts

MP में पाकिस्तानी-चीनी सिटीजन की साजिश का भांडाफोड़:मसाला ट्रेडिंग के नाम पर फर्जी कंपनी बनाकर भोपाल के कारोबारी से 1 करोड़ ठगे और पाकिस्तान भेजे; दिल्ली, गुड़गांव और गुजरात से 4 गिरफ्तार

News Blast

गर्भपात सेंटर चलाने वाली नर्स बोली- मेरे साथ 4 लोग और, इनमें एक डॉक्टर; कई खुलासे भी किए

News Blast

रिश्ते हुए शर्मसार: झांसा देकर रेप करता रहा युवक, FIR दर्ज कराने पर आरोपी की मां ने मथुरा में युवती को बना लिया बंधक

Admin

टिप्पणी दें