May 18, 2024 : 12:08 PM
Breaking News
बिज़नेस

कोरोना ने बढ़ाया कर्ज का बोझ:सालभर में हर शख्स पर कर्ज 34 हजार रुपए से बढ़कर 52 हजार रुपए हुआ, लेकिन अमेरिका, चीन के लोगों पर हमसे ज्यादा उधारी

  • Hindi News
  • Business
  • SBI Research Latest Report On Household Debt: In 4 Years The Debt On Every Person Increased From Rs 29 Thousand To Rs 52 Thousand

मुंबईएक घंटा पहलेलेखक: दिग्विजय सिंह

  • कॉपी लिंक

कोरोना ने न सिर्फ लोगों को बीमार किया, बल्कि कर्जदार भी बनाया। कोरोना के चलते नौकरियां गईं और आमदनी घटी। महंगाई बढ़ी और मेडिकल समेत दूसरे खर्चों का बोझ भी बढ़ा। भारतीय परिवारों ने इन खर्चों की भरपाई के लिए कर्ज का सहारा लिया। ऐसे में एक साल में ही हर व्यक्ति पर कर्ज का बोझ 34 हजार रुपए से बढ़कर 52 हजार रुपए हो गया है। SBI की तरफ से जारी हालिया रिपोर्ट से ये साफ भी हो जाता है। रिपोर्ट के मुताबिक भारत में परिवारों पर कर्ज का आंकड़ा सालभर में बढ़कर GDP का 37.3% हो गया है। यह पिछले साल 32.5% था।

कर्ज का गणित- 4 साल में लोगों पर 78% बढ़ा कर्ज
SBI रिसर्च की रिपोर्ट के मुताबिक फाइनेंशियल ईयर 2017-18 में कर्ज का आंकड़ा GDP का 30.1% था। जो 4 साल में बढ़कर 37.3% हो गया है। इसका मतलब प्रतिशत के लिहाज से यह आंकड़ा 23% बढ़ा।

2021 बजट के मुताबिक हमारा GDP 194.81 लाख करोड़ रुपए था। इस लिहाज से घरेलू कर्ज का हिस्सा अगर 37.3% है तो इसकी वैल्यू करीब 72.66 लाख करोड़ रुपए होगी। वहीं, worldometers के मुताबिक 2021 में भारत की जनसंख्या 139 करोड़ है। अब कुल आबादी और घरेलू खर्च के आंकड़ें की गणना करें तो भारत के हरेक शख्स पर औसतन 52.12 हजार रुपए का कर्ज है। साल 2017-18 में इसी हिसाब से ये आंकड़ा 29,385 रुपए था। यानी 7 साल में लोगों पर कर्ज 78% बढ़ गया।

GST लागू होने के बाद लोगों पर बढ़ा कर्ज का बोझ
रिपोर्ट से एक बात और सामने आई है कि 1 जुलाई 2017 को गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) लागू होने के बाद से भारतीय परिवारों पर कर्ज लगातार बढ़ रहा है। GST लागू होने के समय यानी जुलाई 2017 में बेरोजगारी दर 3.4% और रिटेल महंगाई दर 2.41% थी। जून 2021 में बेरोजगारी दर 9.17% और रिटेल महंगाई दर 5.52% हो गई। ऐसे में फाइनेंशियल ईयर 2017-18 के बाद के चार साल में परिवार पर कर्ज में लगातार इजाफा हुआ है।

कोरिया के लोगों पर सबसे ज्यादा कर्ज
बैंक फॉर इंटरनेशनल सेटलमेंट (BIS) के मुताबिक GDP में घरेलू कर्ज की सबसे ज्यादा हिस्सेदारी वाले देशों में अमेरिका, ब्रिटेन, चीन समेत जापान भी शामिल हैं, जो भारत से भी आगे हैं।

देश की कुल इकोनॉमी में से घरेलू कर्ज के लिहाज से कोरिया दुनिया में सबसे आगे है। यहां GDP में घरेलू कर्ज का हिस्सा 103.8% है। इसके बाद हांगकांग (91.2%) और ब्रिटेन (90.0%) हैं। सबसे बड़ी इकोनॉमी में शुमार चीन में यह आंकड़ा 61.7% और अमेरिका का 79.5% है।

इधर, भारत की सरकार जगह-जगह लागू पाबंदियों में ढील दे रही है, जिससे आर्थिक गतिविधियां पटरी पर लौटने लगी हैं। नतीजतन, हालात सुधरते नजर आने लगे हैं। लेकिन तीसरी लहर की आशंकाएं भी बढ़ रही हैं। ऐसे में मेडिकल पर खर्च बढ़ने से परिवारों पर कर्ज का यह आंकड़ा आगे भी बढ़ने की संभावना है।

कोरोना की तीसरी लहर से चिंताएं
देश में कोरोना की समस्या अभी बरकरार है। वायरस के नए वैरियंट ‘डेल्टा’ से तीसरी लहर की चिंताएं बढ़ रही है। SBI रिसर्च रिपोर्ट के मुताबिक भारत में कोरोना की तीसरी लहर अगले महीने यानी अगस्त में आने वाली है, जिसका पीक सितंबर में आ सकता है।

रिपोर्ट के मुताबिक तीसरी लहर में कोरोना के नए मामले दूसरी लहर से डेढ़ से 2 गुना ज्यादा तक रहेगा। हालांकि, राहत की बात यह है कि राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, केरल समेत उत्तराखंड जैसे राज्यों में 60 से ज्यादा उम्र वाले करीब 100% लोगों को वैक्सीन लग चुकी है, जिनमें से ज्यादातर लोगों को दूसरा डोज भी लग गया है। इससे तीसरी लहर में लोगों पर ज्यादा असर पड़ने की आशंका कम है।

देश में बढ़ती वैक्सीनेशन की रफ्तार
कोविन (CoWIN) के ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक 9 जुलाई तक 29 करोड़ 71 लाख 50 हजार 970 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगी है, जबकि 6 करोड़ 98 लाख 85 हजार 934 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लग चुकी है।

खबरें और भी हैं…

Related posts

ट्राई ने कहा, वोडाफोन आइडिया और भारती एयरटेल प्रीमियम प्लान मामले से जुड़े दस्तावेज जल्द जमा करें

News Blast

अमेरिका के टॉप-10 में कोई चाइनीज ऐप नहीं, टॉप-20 में केवल तीन, उनकी भी सिर्फ 6% मोबाइल तक पहुंच

News Blast

आपकी पैसों की समस्या को दूर करेगा क्रेडिट कार्ड, इससे ऑनलाइन शॉपिंग करने पर मिलता है शानदार कैशबैक और EMI की सुविधा

News Blast

टिप्पणी दें