May 4, 2024 : 5:51 AM
Breaking News
मनोरंजन

65 साल के हुए आलोकनाथ:संस्कारी बाबूजी के नाम से मशहूर हैं आलोकनाथ, 1982 में आई गांधी से किया था डेब्यू, कभी नीना गुप्ता से की थी सगाई

39 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

आलोकनाथ फिल्म इंडस्ट्री में जाना-माना नाम हैं और वह संस्कारी बाबूजी के नाम से मशहूर हैं। वह 65 साल के हो गए हैं। 10 जुलाई 1956, को बिहार के खगड़िया में जन्मे आलोकनाथ ने फिल्म गांधी (1982) से डेब्यू किया था जिसमें उन्होंने तैयब मोहम्मद का रोल प्ले किया था। इसके बाद (1984) में आई सारांश में वह पंडित के रोल में नजर आए थे।

टीवी पर बने थे पहली बार बाबूजी

वैसे आलोकनाथ की बाबूजी वाली छवि राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म मैंने प्यार किया(1989) के बाद बनी, जिसमें वे भाग्यश्री के पिता की भूमिका में थे। लेकिन इससे करीब 9 साल पहले दूरदर्शन के शो ‘रिश्ते-नाते’ में वे बाबूजी बनकर लोगों को एंटरटेन कर चुके थे। टीवी पर दाने अनार के (90 का दशक), कभी कभी (1997), रिश्ते (1999-2000), वो रहने वाली महलों की (2005) और तू मेरे अगल बगल है (2014) जैसे सीरियल्स में बाबूजी का रोल कर चुके हैं। वहीं, मैंने प्यार किया के बाद हम आपके हैं कौन, हम साथ-साथ हैं, विवाह और एक विवाह ऐसा भी जैसी कई फिल्मों में वे पिता के रोल में नजर आ चुके हैं।

नीना गुप्ता से की थी सगाई

आलोकनाथ की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनकी शादी 1987 में आशु सिंह से हुई थी जो कि सीरियल बुनियाद में प्रोडक्शन असिस्टेंट थीं। इससे पहले एक्ट्रेस अनीता कंवर और नीना गुप्ता से आलोकनाथ का अफेयर रहा था। दोनों से इन्होंने सगाई भी की थी लेकिन यह टूट गई थी। आलोकनाथ की एक बेटी और एक बेटा हैं। 25 साल का बेटा शिवांग भी 2017 में शराब पीकर गाड़ी चलाने के जुर्म में पकड़ा जा चुका है और उसे मुंबई की बांद्रा कोर्ट ने समझाइश के बाद 2600 रुपये का जुर्माना लेकर छोड़ दिया था।

मीटू मामले में फंसे

90 के दशक के टीवी शो ‘तारा’ की राइटर-प्रोड्यूसर ने 2018 में फेसबुक पोस्ट लिखकर अपने साथ दुष्कर्म होने का खुलासा किया। उन्होंने अपनी पोस्ट में किसी का नाम बताने की बजाय सिर्फ यही लिखा कि दुष्कर्म करने वाला यह ‘शिकारी’ आज बड़ा अभिनेता है और उसे फिल्म और टीवी इंडस्ट्री का सबसे ‘संस्कारी’ व्यक्ति कहा जाता है। उनका इशारा आलोक नाथ की तरफ था जो टीवी शो ‘तारा’ के एक्टर थे। प्रोड्यूसर ने लिखा कि एक शाम को ‘संस्कारी अभिनेता’ ने उन्हें कार में लिफ्ट दी। फिर शराब पिलाई और घर ले जाकर दुष्कर्म किया। कुछ दिनों बाद इस अभिनेता ने दोबारा घर बुलाकर ऐसा ही किया।

आलोक नाथ ने आरोपों पर कहा था, ‘’जिनके पास कोई काम नहीं है वही लोग ऐसी बात करेंगे। अगर किसी के साथ कुछ हुआ था तो तब भी पुलिस थी कानून था, आज 20 साल बाद क्यों? जिनको जो कहना है कहे मैं बेगुनाह हूं ये मैं जानता हूं और मेरा परिवार जानता है। आज मेरे परिवार के हर एक शख्स ने मजबूती से मेरा साथ देने का फैसला किया है। मैं कानूनी सलाह ले रहा हूं और आगे उसी के साथ जाऊंगा। अगर किसी के लिखने भर से कोई मुझे दोषी मान रहा है तो मेरे कहने से भी मुझे बेगुनाह माने और मीडिया गुनाहगार न साबित करे।’’

खबरें और भी हैं…

Related posts

हिंदुओं पर हमलों के बाद अब बांग्लादेश सरकार बनाने जा रही यह क़ानून

News Blast

वाजिद को याद कर इमोशनल हुए सलमान खान, भाई सोहेल और साजिद के साथ मिलकर काटा बर्थ-डे केक, 1 जून को हुआ था म्यूजिक कंपोजर का निधन

News Blast

कंफेशन:अर्जुन कपूर ने किया खुलासा, ‘जान्हवी कपूर जब ‘अर्जुन भैया’ कहती हैं तो उन्हें काफी अजीब लगता है’

News Blast

टिप्पणी दें