May 7, 2024 : 2:30 PM
Breaking News
MP UP ,CG

UP में बैठकर भोपाल में ठगी करने वाला पकड़ाया:बैंक में नौकरी दिलाने का झांसा देकर ऑनलाइन रुपए जमा करवाए, फिर मोबाइल बंद, दो महीने में 1200 लोगों को कॉल कर 160 को ठगा

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • One Accused Of Cheating In The Name Of Getting Job In Bank Arrested, Contacted 1200 People And Cheated More Than 160 People

भोपाल10 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
नौकरी दिलाने के नाम पर ठगने वाला गिरोह का भंडाफोड़ - Dainik Bhaskar

नौकरी दिलाने के नाम पर ठगने वाला गिरोह का भंडाफोड़

राजधानी की पिपलानी पुलिस ने नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह को पकड़ा है। आरोपी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से रेज्यूमे निकालकर नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी करते थे। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मोबाइल नंबर व बैंक खाते की जानकारी के आधार पर उत्तरप्रदेश मैनपुरी के आशीष श्रीवास्तव को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपी के अन्य साथियों की तलाश कर रही है।

पिपलानी थाना पुलिस के अनुसार फरियादिया समरीन खान ने शिकायत दी थी। पीड़िता ने बताया कि क्विकर डॉट. कॉम पर नौकरी के लिए अपना रेज्यूमे अपलोड किया गया था। इसके बाद उनके पास अज्ञात व्यक्ति ने कॉल किया। कॉलर ने खुद को आईसीआईसीआई बैंक का मैनेजर बताया। इसके बाद जॉब दिलाने का आश्वासन दिया। पीड़िता जब जॉब के लिए तैयार हो गई, तब अज्ञात व्यक्ति ने प्रोसेसिंग फीस, लैपटॉप देने व अन्य सुविधाएं देने के नाम पर 18,300 रुपए ऑनलाइन जमा करवा लिए।

इसके बाद अज्ञात आरोपी ने फोन बंद कर लिया। पुलिस ने शिकायत के बाद आरोपी की तलाश के लिए मोबाइल नंबर और बैंक खातों से जानकारी जुटाई। इसके बाद आरोपी आशीष श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के दूसरे साथियों की तलाश की जा रही है।

पुलिस की जांच में सामने आया कि आरोपी क्विकर डॉट. कॉम समेत अन्य साइट पर अपलोड रेज्यूमे से जानकारी, मोबाइल नंबर निकालकर बैंक अधिकारी बनकर प्रतिदिन 20 लोगों को कॉल कर झांसे में लेकर नौकरी दिलाने का आश्वासन देते थे। इसके बाद उनसे नौकरी के लिए जरूरी कार्रवाई के लिए राशि बैंक खाते में बुला कर ठगी करते थे। दो महीने में 1200 लोगों से संपर्क कर करीब 160 से 170 लोगों के साथ धोखाधड़ी करना सामने आया है।

खबरें और भी हैं…

Related posts

प्रेमिका का मकान बनवाने के लिए रुपए नहीं दिए ताे घर में सोते समय मां काे गला घाेंटकर मार डाला; वारदात के बाद आरोपी फरार

News Blast

चोरी की रेत से बन रहा था महिला थाना:मुरैना में वन विभाग ने थाने के सामने से 12 ट्रॉली रेत जब्त की; कार्रवाई करने वाली वही लेडी अफसर, जिससे पुलिस का विवाद चल रहा

News Blast

Shadi Muhurat in 2023: जून में शादी के सिर्फ 5 मुहूर्त, फिर 29 जून से सो जाएंगे देव

News Blast

टिप्पणी दें