May 8, 2024 : 8:05 AM
Breaking News
MP UP ,CG

बदमाशों ने पुलिस पर बरसाए पत्थर:गुना में पुरानी रंजिश में दो गुट थाने के सामने भिड़े, जमकर मारपीट; पुलिस पर भी किया पथराव, 15 पर FIR

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Guna
  • In The Old Enmity, People Of Two Groups First Clashed In Front Of Gulabganj And Then In Front Of The Police Station; Two Groups Of Habitual Miscreants Fought Fiercely, Police Registered A Case Against 15 People

गुना11 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
थाने से बदमाशों को तितर-वितर करती पुलिस - Dainik Bhaskar

थाने से बदमाशों को तितर-वितर करती पुलिस

गुना शहर के गुलाबगंज में झगड़ा करने के बाद कैंट थाने से महज 20 मीटर दूर दो गुट आपस में भिड़ गए। मारपीट में एक युवक की आंख में बुरी तरह चोट आई है। थाने की टीम ने मौके पर पहुंची तो उस पर भी पथराव किया गया। दोनों गुटों की तरफ से थाने में मामला दर्ज किया गया है। दोनों ही गुट के लोग आदतन अपराधी बताए जा रहे हैं। मारपीट और पत्थर फेंकने की घटना CCTV में कैद हो गई।

शुक्रवार दोपहर 3 बजे कैंट थाने से महज 20 मीटर की दूरी पर ही विकास पाटिल और मंजीत रघुवंशी के गुटों में संघर्ष हो गया। दोनों गुट में लंबे समय विवाद चलता आ रहा है। एक पक्ष ने बताया की मंजीत और उसके लोग गुलाबगंज में गुंथी पर खड़े होकर चाय पी रहे थे। इसी दौरान विकास पाटिल, यशवंत और उसके साथी आये और इनके साथ मारपीट करना शुरू कर दी। लोगों ने मंजीत को बुरी तरह पीटा।

इस मारपीट की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस एक पक्ष को उठाकर थाने ले आयी। इसके बाद दूसरे गुट के लोग भी थाने के बाहर एकत्रित हो गए। पुलिस ने एक युवक को मेडिकल के लिए भेजकर सबको जाने के लिए कह दिया। जैसे ही मंजीत गुट के लोग थाने से बाहर आकर कुछ दूरी पर चले तभी फिर विकास पाटिल के गुट ने उनके ऊपर हमला कर दिया। थाने से महज 20 मीटर की दूसरी पर यह वारदात हुई। वहां पर आपस में फिर मारपीट हुई। थाने से पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे तो कुछ लोगों ने पुलिस के ऊपर भी पत्थर फेंके। सूचना पर खुद एडिशनल एसपी को मौके पर जाकर मोर्चा संभालना पड़ा।

झगड़े की यह वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गयी। वीडियो में दोनों गुटों के लोग एक दूसरे पर पत्थर फेंकते हुए दिख रहे हैं। साथ ही इन्हे भगाने गई पुलिस पर भी पत्थर फेंके गए हैं। पुलिस ने दोनों पक्षों पर क्रॉस मामला दर्ज कर लिया है। इन्हें थाने से भगाने के लिए भी पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। मंजीत गुट के लोग थाने में अंदर घुसना चाह रहे थे। इन्हें बमुश्किल बाहर रोका गया।

एडिशनल एसपी टीएस बघेल ने बताया की मंजीत रघुवंशी और विकास पाटिल के गुट में झगड़ा हुआ है। दोनों आदतन बदमाश हैं। दोनों के खिलाफ मामले दर्ज हैं। शुक्रवार को भी ये दोनों गुट आपस में भिड़ गए। कैंट थाने में 15 लोगों पर मारपीट और बलवा का मामला दर्ज किया गया है। साथ ही इनके पुराने आपराधिक रिकॉर्ड को देखते हुए इनपर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई के लिए भी वरिष्ठ अधिकारियों को प्रतिवेदन भेजा जाएगा।

खबरें और भी हैं…

Related posts

चित्रकूट में रामभद्राचार्य से मिले मोहन भागवत:रामभद्राचार्य ने RSS चीफ के DNA वाले बयान को गलत ठहराया; योगी सरकार पर निशाना साधा, बोले- इनका काम केवल सोशल मीडिया तक सीमित

News Blast

rss meeting second day in chitrakoot agenda is ayodhya and champat rai meet with rambhadracharya | आज के एजेंडे में अयोध्या; चंपत राय, जगद्गुरू रामभद्राचार्य की शरण में पहुंचे, भाजपा-संघ के सेतु राम माधव भी बैठक में होंगे शामिल

Admin

सस्ते दाम में चोरी का कंटेनर बेचने की फिराक में घूम रहे थे चोर, पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा तो चोरी की एक कार मिल गई

News Blast

टिप्पणी दें