May 24, 2024 : 10:33 PM
Breaking News
MP UP ,CG

राजधानी में जुआ अड्‌डा:पुलिस ने ऐशबाग क्षेत्र में मारा छापा, कुख्यात बदमाश जुबेर समेत 40 लोग गिरफ्तार; 5.5 लाख रुपए जब्त

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Notorious Miscreant Zubair Maulana Of Aishbagh Area Was Running Gambling Station, Arrested 40 People Including Zubair And Seized Five And A Half Lakh Rupees

भोपाल4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
क्राइम ब्रांच ने जुआरियों से जब्त साढ़े पांच लाख रुपए। - Dainik Bhaskar

क्राइम ब्रांच ने जुआरियों से जब्त साढ़े पांच लाख रुपए।

राजधानी के ऐशबाग क्षेत्र में क्राइम ब्रांच ने बुधवार को जुआ अड्‌डे पर छापा मारा। यहां कुख्यात निगरानी बदमाश जुबेर मौलाना खुलेआम जुआ अड्‌डा चला रहा था। क्राइम ब्रांच ने जुबेर समेत 40 लोगों को गिरफ्तार किया है। 9 आरोपी छत के रास्ते भागने में सफल हो गए। उनकी तलाश की जा रही है। आरोपियों के पास से 5 ताश की गड्‌डी, 5,53,250 रुपए और एक लोह की पेटी को जब्त किया है। क्राइम ब्रांच पहले भी जुबेर को जुए के केस में गिरफ्तार कर चुकी है।

क्राइम ब्रांच को मुखबिर से ऐशबाग थाना क्षेत्र में कुख्यात बदमाश जुबेर मौलाना के जुआ अड्‌डा चलाने की सूचना मिली। जुबेर इंद्रा कॉलोनी बागउमराव दूल्हा में जमील भाई बड़े मियां के मकान को किराए पर लेकर रात 12 बजे से सुबह 7 बजे तक बड़े स्तर पर जुआ खिला रहा था। थाना क्राइम ब्रांच की टीम गठित गी गई। टीम ने मुखबिर की बताई इंद्रा कॉलोनी बागउमराव दूल्हा में जमीन भाई बडे मियां के घर पहुंची।

यहां घर की खिड़की से झांक कर देखा, तो घर के हाॅल में लाइट की रोशनी में 40-50 लोग ताश पत्तों पर रुपए पैसों का हार जीत का दांव लगाकर जुआ खेलते दिखे। इसके बाद मकान का दरवाजा खुलवाया। टीम को देखकर मकान में जुआ खेल रहे लोग में से कुछ छत के रास्ते भाग गए। बाकी लोगों को टीम ने घेराबंदी कर पकड़ लिया। आरोपी मो. जुबेर मौलाना के पास से लोहे की छोटी पेटी व अन्य आरोपियों के पास से कुल 5,53,250 रुपए जब्त किए। मामले में जुआ अधिनियम के तहत केस दर्ज कार्रवाई की जा रही है।

इन लोगों को गिरफ्तार किया

1. मो जुबेर उर्फ मौलाना, 2. राहुल सोनी, 3. अनिल, 4. मो अफसर, 5. विलास उमरेटकर, 6. मो अजीज, 7. योगेश, 8.वासिद, 9. मो अख्तर, 10. मुन्नवर, 11. विनोद, 12. शकील, 13. नवाज खान, 14. जहीर खान, 15. नीलेश, 16. विशाल, 17. शहंशाह, 18. आमिर, 19. मो परवेज, 20. मो रईस, 21. आनंद कुशवाहा, 22. दीपक कुमार, 23. मनोज, 24. सुबीर सिंह, 25. धन सिंह, 26. आदिल, 27. मो शकील, 28. राजा कुरैशी, 29. अभिषेक सिंह, 30. आकाश बिल्ले, 31. पवन कुमार, 32. दुर्गेश धुर्वे, 33. इम्तेयाज अहमद, 34. अमान, 35. मेहताब, 36. अरविंदर सिंह, 37. भूपेन्द्र चौरसिया, 38. मो अरसद खान, 39. शादाबउद्दीन, 40. नीतेश चौरसिया होना बताया ।

यह 9 आरोपी फरार

1. पप्पू चटका निवासी – रोशनपुरा झुग्गी जहांगीराबाद, 2. कमलेश यादव (नेता) नि सुदामा नगर ऐशबाग, 3. लखन राजपूत नि पिपलानी भोपाल, 4. राजा टपोरी नि तलैय्या, 5. जावेद लूट नि छावनी मंगलवारा भोपाल, 6. आसिफ कौआ नि जहांगीराबाद, 7. लखन नि इस्लामपुरा तैलय्या भोपाल, 8. अज्जू नि टीला जमालपुरा, 9. सोहेल उर्फ पंचर नि स्टेशन बजरिया भोपाल।

खबरें और भी हैं…

Related posts

भोपाल में प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री होगी महंगी:30 जून से पहले करा लें रजिस्ट्री, वरना 20 से 40% तक अधिक लगेगी स्टाम्प ड्यूटी

News Blast

सपा ने कहा- अदालत का आदेश सरकार के मुंह पर करारा तमाचा; कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने जल्द ही जताई रिहाई की उम्मीद

News Blast

जीतू पटवारी बोले- शिवराज और ज्योतिरादित्य की जोड़ी विनाशकारी, शिव-ज्योति एक्सप्रेस ही काेरोना से 2500 मौतों की दोषी

News Blast

टिप्पणी दें