May 11, 2024 : 9:05 PM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

Google Chrome पर बार-बार आने वाले नोटिफिकेशन को ऐसे करें ब्लॉक, फॉलो करें ये स्टेप्स

गूगल क्रोम पर आने वाली बेकार की नोटिफिकेशन से हम सब कभी न कभी परेशान हुए हैं. इंटरनेट सर्फिंग करते समय अक्सर यह होता है कि कुछ ऐसी वेबसाइट्स मिल जाती हैं जिन्हें ओपन कर लेना एक तरह से मुसीबत मोल लेना होता है.  दरअसल ये वेबसाइट्स कई पॉप-अप नोटिफिकेशन दिखाती हैं जो बिल्कुल बेकार और परेशान करने वाली होती हैं. लेकिन इन गैर जरूरी नोटिफिकेशन से छुटकारा पाने का तरीका काफी आसान है. आज हम आपको यही बताएंगे.

ऐसे पाएं गैरजरूरी नोटिफिकेशन से छुटकारा 

  • कंप्यूटर और लैपटॉप में Google Chrome को ओपन करें.
  • आपको टॉप-राइट कॉर्नर में सेटिंग्स का ऑप्शन दिखाई देगा.
  • इसके बाद प्राइवेसी और सिक्योरिटी में जाएं.फिर साइट सेटिंग्स पर जाएं.
  • अब नोटिफिकेशन पर क्लिक कर दें.
  • अब चुनें कि किस वेबसाइट को Allow करना है और किस को Block. आप उनके आगे Add पर क्लिक कर नाम एड कर सकते हैं.
  • Don’t allow sites to send notifications पर क्लिक करने से किसी भी वेबसाइट से आपके पास नोटिफिकेशन नहीं आएंगी.
  • Use Quieter Messaging फीचर के जरिए भी नोटिफिकेशन को ब्लॉक किया जा सकता है.

इन स्टेप्स को भी कर सकते हैं फॉलो

  • कंप्यूटर और लैपटॉप में Google Chrome को ओपन करें. आपको टॉप-राइट कॉर्नर में सेटिंग्स का ऑप्शन दिखेगा.
  • अब प्राइवेसी और सिक्योरिटी में जाएं इसके बाद साइट सेटिंग्स पर जाना होगा.
  • Pop-ups and redirects पर क्लिक करें.
  • यहां Sites can send pop-ups and use redirects या फिर Don’t allow sites to send pop-ups or use redirects (recommended) में से किसी पर भी क्लिक करें.
  • Allowed या Not Allowed के सामने Add बटन पर क्लिक कर भी आप साइट्स को यहां Add कर सकते हैं.

Related posts

डिजिटल मोनोपली पर रोक के लिए पैनल: केंद्र सरकार ने 9 मेंबर्स की टीम बनाई, इंफोसिस के नंदन नीलेकणि को एडवाइजर बनाया गया

Admin

Best Mic For Voice Recording To Live Streaming In India Check Price And Features

Admin

Thomson Launched 2 Android TV For The Price Of 19,999, Know The Other Options In The Range Of 20 Thousand

Admin

टिप्पणी दें