May 15, 2024 : 4:20 PM
Breaking News
खेल

कोपा अमेरिका के फाइनल में ब्राजील:नेमार ने 3 खिलाड़ियों को ड्रिबलिंग से पस्त किया, लुकास को बैक पास देकर विनिंग गोल कराया

  • Hindi News
  • Sports
  • Brazil Vs Peru Copa America Semi Final, Football News; Neymar And Lucas Paqueta, Rio De Janeiro

रियो डि जिनेरियो7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
ब्राजील के लिए एकमात्र गोल लुकास पकैटा ने 35वें मिनट में दागा, जो नेमार जूनियर (बाएं) ने असिस्ट किया। - Dainik Bhaskar

ब्राजील के लिए एकमात्र गोल लुकास पकैटा ने 35वें मिनट में दागा, जो नेमार जूनियर (बाएं) ने असिस्ट किया।

साउथ अमेरिका की सबसे बड़ी फुटबॉल चैंपियनशिप कोपा अमेरिका में डिफेंडिंग चैंपियन ब्राजील फाइनल में पहुंच गई है। उसने सेमीफाइनल में पेरू को 1-0 से शिकस्त दी। मैच काफी रोमांचक रहा। ब्राजील ने पहले ही हाफ में 1-0 की बढ़त बना ली थी। यह निर्णायक गोल लुकास पकैटा ने 35वें मिनट में दागा, जो नेमार जूनियर ने असिस्ट किया।

इसके बाद दूसरे हाफ में कोई गोल नहीं हो सका और ब्राजील ने मैच अपने नाम किया। मैच में दोनों टीम को 3-3 कॉर्नर मिले थे।

अर्जेंटीना और कोलंबो के बीच दूसरा सेमीफाइनल
दूसरा सेमीफाइनल बुधवार सुबह लियोनल मेसी की टीम अर्जेंटीना और कोलंबो के बीच होगा। जीतने वाली टीम खिताबी मुकाबले में ब्राजील से 11 जुलाई को भिड़ेगी। वहीं, हारने वाली टीम का मुकाबला पेरू से होगा। यह भिड़ंत तीसरे नंबर के लिए होगी। यह मुकाबला 10 जुलाई को होगा।

खबरें और भी हैं…

Related posts

जेल की सैर से पहले फोटो सेशन:सुशील कुमार को तिहाड़ शिफ्ट करते वक्त पुलिसकर्मियों ने ली सेल्फी, मुस्कुराता हुआ दिखा हत्या का आरोपी

News Blast

सीजन की शुरुआत हुई, 6 महीने में 15 से 18 रेस होंगी; डिफेंडिंग वर्ल्ड चैम्पियन हैमिल्टन रंगभेद के खिलाफ ब्लैक ड्रेस और कार के साथ उतरे

News Blast

शमी बोले- भारत का मौजूदा गेंदबाजी ग्रुप अब तक के इतिहास में सबसे बेहतर, रिजर्व में भी 145 की रफ्तार से बॉलिंग करने वाली खिलाड़ी

News Blast

टिप्पणी दें