May 17, 2024 : 1:09 PM
Breaking News
खेल

शमी बोले- भारत का मौजूदा गेंदबाजी ग्रुप अब तक के इतिहास में सबसे बेहतर, रिजर्व में भी 145 की रफ्तार से बॉलिंग करने वाली खिलाड़ी

  • मोहम्मद शमी ने कहा- दुनिया यह मानती है कि भारत में कभी भी एक समय में 5 स्पेशलिस्ट फॉस्ट बॉलर नहीं हुए
  • उन्होंने कहा- किसी भी खिलाड़ी को एक-दूसरे से जलन नहीं, परिवार की तरह सभी सफलता को एन्जॉय करते हैं

दैनिक भास्कर

Jun 19, 2020, 12:32 PM IST

भारत के सीनियर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कहा कि टीम इंडिया का मौजूदा फॉस्ट बॉलिंग अटैक अब तक का सबसे बेहतरीन है। भारतीय क्रिकेट इतिहास में ऐसा गेंदबाजी ग्रुप कभी नहीं रहा है। शमी ने यह बात क्रिकेट वेबसाइट क्रिकइंफो पर पूर्व भारतीय विकेटकीपर दीप दासगुप्ता से चैटिंग के दौरान कही।

भारत के पास इस वक्त शमी, ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और उमेश यादव जैसे तेज गेंदबाज हैं। इस फॉस्ट बॉलिंग अटैक ने पिछले 2-3 साल में शानदार प्रदर्शन किया है।

भारतीय क्रिकेट इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ
शमी ने कहा, ‘‘पूरी दुनिया भी यह मानती है कि भारत में कभी भी एक समय में 5 स्पेशलिस्ट फॉस्ट बॉलर नहीं हुए हैं। न ही भारत के क्रिकेट इतिहास में कभी ऐसा हुआ है। आज हमारे ऐसे तेज गेंदबाज रिजर्व में रहते हैं, जो लगातार 145 की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते हैं। किसी को भी एकदूसरे से जलन नहीं है। सभी एकदूसरे की सफलता को एन्जॉय करते हैं। यह एक फैमिली की तरह है।’’

बॉलर टेस्ट वनडे
मैच विकेट मैच विकेट
मोहम्मद शमी 49 180 77 144
ईशांत शर्मा 97 297 80 115
जसप्रीत बुमराह 14 68 64 104
भुवनेश्वर कुमार 21 63 114 132
उमेश यादव 46 144 75 106

ईशांत 100 टेस्ट खेलने से 3 मैच दूर
शमी ने टेस्ट के सीनियर खिलाड़ी ईशांत का उदाहरण दिया। उन्होंने कहा, ‘‘आप ईशांत शर्मा को देखिए। वे अब 100 टेस्ट (97) खेलने के करीब हैं। यह कोई ज्यादा बड़ी उपलब्धि नहीं है, लेकिन यदि आप जब भी उनसे बात करेंगे, तो आपको पता चलेगा कि वे कितने डाउन टू अर्थ हैं।’’

Related posts

कोहली के पैटरनिटी लीव पर बयान: ऑस्ट्रेलिया के कोच ने कहा- विराट के टेस्ट से हटने पर भारतीय टीम कमजोर होगी

Admin

फुटबॉलर के प्यार के इजहार का VIDEO:मैच के बाद मैदान पर ही गर्लफ्रेंड को प्रपोज कर रिंग पहनाई; 10 मिनट तक ताली बजाते रहे दर्शक

News Blast

पूर्व वर्ल्ड चैम्पियन मैकग्रेगर ने 4 साल में तीसरी बार संन्यास की घोषणा की, फैन्स को कहा-अद्भुत यादों के लिए शुक्रिया

News Blast

टिप्पणी दें