May 2, 2024 : 2:22 PM
Breaking News
खेल

फुटबॉलर के प्यार के इजहार का VIDEO:मैच के बाद मैदान पर ही गर्लफ्रेंड को प्रपोज कर रिंग पहनाई; 10 मिनट तक ताली बजाते रहे दर्शक

  • Hindi News
  • Sports
  • American Football Player Hassani Dotson Stephenson Proposes To Girlfriend On Pitch After Major League Soccer Match; Watch Video

न्यूयॉर्क3 घंटे पहले

अमेरिकी फुटबॉल प्लेयर हसनी डॉटसन स्टीफेंसन ने रविवार को मेजर लीग सॉकर (MLS) में मैच के बाद मैदान पर ही अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज किया। उस वक्त ग्राउंड में हजारों दर्शक मौजूद थे। इस घटना के बाद सभी दर्शक 10 मिनट तक ताली बजाते रहे। हसनी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और लोग इसे खूब पसंद भी कर रहे हैं।

हसनी ने घुटने के बल बैठकर प्रपोज किया
हसनी ने सैन जोस अर्थक्वेक के खिलाफ अपने क्लब मिनेसोटा एफसी के 2-2 से मैच ड्रॉ होने के बाद गर्लफ्रेंड पेट्रा वुकोविच को मैदान पर बुलाया। फिर उन्होंने घुटने के बल बैठकर दर्शकों और खिलाड़ियों के सामने गर्लफ्रेंड को प्रपोज किया। फुटबॉलर ने इस दौरान अपनी गर्लफ्रेंड को रिंग भी पहनाई।

हसनी की गर्लफ्रेंड ने भी शेयर की तस्वीर
फुटबॉलर हसनी की गर्लफ्रेंड पेट्रा ने भी अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर प्रपोजल की तस्वीर शेयर की है। गर्लफ्रेंड पेट्रा ने इसके कैप्शन में लिखा- मेरे पास खुशी बयां करने के लिए शब्द नहीं हैं। हसनी ने जो प्यार मुझे दिया है, उसके लिए मैं उनकी शुक्रगुजार हूं। आप सभी की शुभकामनाओं के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।

हसनी ने पेट्रा के साथ कई फोटो शेयर किए
वहीं, हसनी ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कई तस्वीरें शेयर की हैं। 7 जून को भी उन्होंने पेट्रा के साथ एक तस्वीर शेयर की थी। फिलहाल फैंस और उनके करीबी कमेंट कर नई शुरुआत के लिए उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं।

क्या है अमेरिकन फुटबॉल?
अमेरिकी फ़ुटबॉल 11 खिलाड़ियों की दो टीमों के बीच खेला जाने वाला एक लोकप्रिय खेल है। इसे रग्बी भी कहते हैं। इसमें हर टीम को हाथ या पैर से बॉल दूसरी टीम के एंड जोन में बॉल पहुंचाकर अंक बंटोरने होते हैं। जिस टीम के हाथ में बॉल होता है, उसके सामने वाली टीम बैरियर बनकर उन्हें रोकने की कोशिश करती है। एंड जोन तक पहुंचाने पर टीम को पॉइंट मिलता है। यह गेम ज्यादातर अमेरिका और कनाडा में ही खेला जाता है। एक मैच 60 मिनट का होता है।

खबरें और भी हैं…

Related posts

भुवनेश्वर और मार्श के चोटिल होने से सनराइजर्स की मुश्किलें बढ़ीं, सीजन में दो ही मैच जीत सकी; पंजाब लगातार 4 मैच हारकर सबसे नीचे

News Blast

चैम्पियंस लीग के फाइनल में हार के बाद पीएसजी फैंस की पेरिस पुलिस से झड़प; भीड़ ने कई कारों में आग लगाई, पुलिस ने आंसू गैस का इस्तेमाल किया

News Blast

चौथे दिन का खेल खत्म; फॉलोऑन खेल रही पाकिस्तान का स्कोर 100/2, इंग्लैंड को 210 रन की बढ़त, एंडरसन 600 विकेट से एक कदम दूर

News Blast

टिप्पणी दें