May 18, 2024 : 1:27 PM
Breaking News
बिज़नेस

सोने-चांदी की चमक बढ़ी:फिर 70 हजार के पार हुई चांदी, सोने में भी आई तेजी; डॉलर के मुकाबले रुपए के मजबूत होने का असर

  • Hindi News
  • Business
  • Silver Crosses 70 Thousand, Gold Also Rises; Effect Of Rupee Strengthening Against Dollar

नई दिल्ली18 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

सोने-चांदी की चमक फिर बढ़ने लगी है। MCX पर आज 1:30 बजे सोना 87 रुपए की बढ़त के साथ 47,372 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के अनुसार आज सोना 47,425 पर पहुंच गया है। अमेरिका में बेरोजगारी दर 5.9% रही, जो उम्मीद से ज्यादा है। इससे रुपए के मुकाबले डॉलर कमजोर हुआ है। जिसका फायदा सोने को मिला है।

70 हजार के पार हुई चांदी
चांदी की बात करें तो MCX पर 1:30 बजे सोना 253 रुपए की बढ़त के साथ 70,441 रुपए पर ट्रेड कर रही है। वहीं इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के अनुसार चांदी 820 रुपए महंगी होकर 69,795 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई है। इंटरनेशनल मार्केट में चांदी में भी उछाल दिख रहा है। इस समय चांदी 2% की तेजी, 0.52 डॉलर के उछाल के साथ 26.60 डॉलर प्रति आउंस के स्तर पर कारोबार कर रही थी।

आने वाले दिनों में सोने में जारी रहेगा तेजी
पृथ्वी फिनमार्ट के डायरेक्टर मनोज कुमार जैन कहते हैं कि बढ़ती महंगाई और कोरोना की तीसरी लहर की संभावनाओं के चलते आने वाले दिनों में सोना और महंगा हो सकता है। इस महीने सोना 48 हजार तक जा सकता है। वहीं दिवाली तक सोने का दाम 50 हजार पर पहुंच सकता है।

IIFL सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंड करेंसी) अनुज गुप्ता कहते हैं कि जुलाई के बाद अगस्त से सराफा बाजार में सोने की मांग बढ़ेगी। इससे ये साल के आखिर तक फिर 55 हजार तक जा सकता है। इसीलिए निवेशकों को इस गिरावट से घबराने की जरूरत नहीं है।

डॉलर के मुकाबले रुपए में तेजी
पिछले सप्ताह लगातार गिरावट के साथ बंद होने के बाद आज डॉलर के मुकाबले रुपए में तेजी देखी जा रही है। शुरुआती कारोबार में इंडियन करेंसी 26 पैसे की मजबूती के साथ 74.48 के स्तर पर खुला। इधर डॉलर इंडेक्स में इस समय कमजोरी देखी जा रही है। यह 0.10% की गिरावट के साथ 92.325 के स्तर पर था। यह इंडेक्स बताता है कि दुनिया की 6 प्रमुख करेंसी के मुकाबले डॉलर में कितनी मजबूती है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोना चमका
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी आज सोना 1,793 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस के करीब पहुंच गया है। 1 जुलाई को ये 1770 डॉलर के करीब था। एक्सपर्ट्स का मानना है के साल के आखिर तक सोना 2 हजार अमेरिकी डॉलर प्रति औंस तक जा सकता है।

बढ़ रही सोने की मांग
देश में सोने का इंपोर्ट चालू फाइनेंशियल ईयर (2021-22) में अप्रैल-मई में बढ़कर 6.91 अरब डॉलर (51 हजार करोड़ रुपए) रहा। कॉमर्स मिनिस्ट्री के मुताबिक फाइनेंशियल ईयर 2020-21 की इसी अवधि में इस गोल्ड का इंपोर्ट 7.91 करोड़ डॉलर (599 करोड़ रुपए) का था। देश में मांग बढ़ने की वजह से गोल्ड इंपोर्ट बढ़ने लगा है। अप्रैल में 6.3 अरब डॉलर करीब 46 हजार करोड़ रुपए के सोने का आयात हुआ है।

खबरें और भी हैं…

Related posts

सोने की कीमतें 0.13 % गिरकर 47,881 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंची; चांदी 281 रुपए गिरकर 48,219 रुपए प्रति किग्रा हुई

News Blast

जेफ बेजोस के नाम एक और रिकॉर्ड:बेजोस की नेटवर्थ 211 अरब डॉलर की हुई, 5 जुलाई को ही छोड़ा था अमेजन के CEO का पद

News Blast

फ्लिपकार्ट की ‘Big Saving Days’ सेल शुरू; स्मार्टफोन, टीवी और लैपटॉप पर मिल रहे कई ऑफर

News Blast

टिप्पणी दें