May 6, 2024 : 3:26 PM
Breaking News
राज्य

कोरोना संक्रमण: मृत्यु दर में देश में दूसरे स्थान पर उत्तराखंड, हरिद्वार में सामने आईं सबसे ज्यादा बैकलॉग मौतें

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, देहरादून Published by: अलका त्यागी Updated Tue, 06 Jul 2021 02:07 AM IST

सार

हरिद्वार जिले के 21 अस्पतालों ने 393 कोरोना मरीजों की मौत की सूचना समय पर नहीं दी।

कोरोना से मौत(प्रतीकात्मक तस्वीर) – फोटो : पीटीआई

ख़बर सुनें

विस्तार

कुंभ के दौरान कोविड जांच में फर्जीवाड़ा सामने आने के साथ ही सबसे ज्यादा कोरोना मरीजों की बैकलॉग मौत का खुलासा हरिद्वार जिले में ही हुआ है। जिले के 21 अस्पतालों की ओर से 393 मरीजों की मौत की सूचना कई दिनों के बाद सरकार व स्वास्थ्य विभाग को दी गई। बता दें कि अभी तक सरकार की ओर से मौतों की समय पर सूचना न देने वाले अस्पतालों के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है।

विज्ञापन

उत्तराखंड में कोरोना: 24 घंटे में 69 संक्रमित मिले, दो की मौत, घटकर 1555 हुए एक्टिव केस 

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के आधार पर सोशल डेवलपमेंट फॉर कम्युनिटी फाउंडेशन (एसडीसी) ने जिलावार कोविड बैकलॉग मौतों की रिपोर्ट जारी की है। हरिद्वार जिले के 21 अस्पतालों ने 393 कोरोना मरीजों की मौत की सूचना समय पर नहीं दी। कुल बैकलॉग की मौतों में से 70 फीसदी हरिद्वार समेत देहरादून, ऊधमसिंह नगर जिले से हैं। देहरादून जिले में 19 अस्पतालों में 320, ऊधमसिंह नगर जिले में 17 अस्पतालों में 142 मौतें बैकलॉग की हैं। 

एसडीसी के अध्यक्ष अनूप नौटियाल का कहना कि स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों पर कोविड बैकलॉग मौतों का विश्लेषण करने पर जिला वार अस्पतालों और मौतों की रिपोर्ट जारी की गई है। कोरोना की पहली लहर में 17 अक्तूबर 2020 को पहली बार 89 बैकलॉग मौतें सामने आई थीं। इसके बाद मई 2021 में 647 और जून में 474 कोविड बैकलॉग मौतों का खुलासा हुआ है। पंजाब के बाद कोविड मृत्यु दर में उत्तराखंड देश में दूसरे नंबर पर है। 

विज्ञापन
आगे पढ़ें

जिलावार बैकलॉग मौतों की संख्या

विज्ञापन

Related posts

मोदी मंत्रिमंडल में फेरबदल: एक फोन कॉल जिसके कारण हुए 12 इस्तीफे

News Blast

टीआरपी घोटाले में रिपब्लिक टीवी का वरिष्ठ अधिकारी गिरफ्तार

News Blast

एचडीएफसी बैंक के गार्ड से चली गोली, दो लोग घायल

News Blast

टिप्पणी दें