May 16, 2024 : 4:50 AM
Breaking News
करीयर

HWB Recruitment 2021: टेक्निकल ऑफिसर, स्टेनोग्राफर सहित कई पदों की भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी

हेवी वाटर बोर्ड (HWB) जनवरी 2020 में घोषित भर्ती के लिए 23, 24 और 25 जुलाई को परीक्षा आयोजित करेगा. HWB परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड भी इसकी आधिकारिक वेबसाइट www.hwb.gov.in पर जारी कर दिए गए हैं. हैवी जल बोर्ड इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए टेक्निकल ऑफिसर, स्टेनोग्राफर, स्टाइपेंडरी ट्रेनी और अन्य पदों पर भर्ती करने जा रहा है. एचडब्ल्यूसी ने भारत के विभिन्न हिस्सों में स्थित DAE के विभिन्न हैवी वाटर प्लांट्स और अन्य इकाइयों में उक्त पदों की भर्ती के लिए 11 जनवरी से 31 जनवरी 2020 तक आवेदन आमंत्रित किए थे. बोर्ड द्वारा  कुल 277 वैकेंसी को नोटिफाइड किया था.

HWB एग्जाम 2021 एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें
सबसे पहले HWB  की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
इसके बाद आवेदन संख्या या रजिस्ट्रेशन नंहर और जन्म तिथि दर्ज करें.
यदि आप आवेदन संख्या भूल गए हैं तो “Forgot Application Number?” लिंक पर क्लिक करके अपना आवेदन नंबर दोबारा प्राप्त करें.
इसके बाद डिलेट्स दर्ज करें.
अब एचडब्ल्यूबी प्रवेश पत्र डाउनलोड कर लें और भविश्य के लिए इसका प्रिंट आउट लेकर भी रख लें. 

जॉब नोटिस के अनुसार किया जाएगा सिलेक्शन
टेक्निकल ऑफिसर और स्टाइपेंडरी ट्रेनी का सिलेक्शन जॉब नोटिस में दिए गए नियमानुसार किया जायेगा. बोर्ड ने कहा है कि “कैटेगिरी I और II ट्रेनी के अलावा अन्य पदों के लिए लिखित परीक्षा / टेस्ट / इंटरव्यू (जहां लागू हो) हैवी जल बोर्ड द्वारा तय किए गए मुंबई या किसी अन्य केंद्र में आयोजित किया जाएगा, एचडब्ल्यूबी का निर्णय अंतिम होगा.”
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि लेटेस्ट अपडेट और ज्यादा जानकारी के लिए वे रेग्यूलर रूप से ऑफिशियल वेबसाइट www.hwb.gov.in पर विजिट जरूर करें.

ये भी पढ़ें

ISRO में ग्रेजुएट, टेक्नीशियन अप्रेंटिसशिप के लिए करें आवेदन, 22 जुलाई है लास्ट डेट

RBSE 10th Result 2021 Date: राजस्थान बोर्ड 17 जुलाई तक जारी कर सकता है 10वीं कक्षा का रिजल्ट

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

Related posts

BECIL Recruitment 2021: 567 इन्वेस्टिगेटर, सुपरवाइजर, MTS समेत कई पदों पर आवेदन की आज लास्ट डेट, फौरन करें अप्लाई

Admin

SSB HC Result 2018: सशस्त्र सीमा बल ने हेड कॉन्स्टेबल एग्जाम का रिजल्ट किया जारी, ऐसे करें चेक

Admin

AHSEC 12वीं का रिजल्ट 25 जून को होगा जारी, ऑफिशियल वेबसाइट ahsec.nic.in पर चेक करें रिजल्ट

News Blast

टिप्पणी दें