May 19, 2024 : 4:47 PM
Breaking News
करीयर

AHSEC 12वीं का रिजल्ट 25 जून को होगा जारी, ऑफिशियल वेबसाइट ahsec.nic.in पर चेक करें रिजल्ट

  • लॉकडाउन से पहले ही 80 फीसदी मूल्यांकन कार्य पूरा कर चुका था बोर्ड
  • इस साल 12 फरवरी से 14 मार्च के बीच 772 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई थी बोर्ड की परीक्षा

दैनिक भास्कर

Jun 22, 2020, 05:42 PM IST

असम हायर सेकेंडरी एजुकेशन काउंसिल (AHSEC) की 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम जल्द ही घोषित होने वाला है। असम बोर्ड की कक्षा 12वीं का रिजल्ट 25 जून को जारी हो जाएगा। परीक्षा में शामिल हुए स्टूडेंट्स परिणाम घोषित होने के बाद बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट ahsec.nic.in पर रिजल्ट ऑनलाइन देख सकते हैं।  

लॉकडाउन से पहले 80 % मूल्यांकन कार्य पूरा

देश में कोरोना के प्रसार की रोकथाम के मद्देनजर लगाए गए पहले चरण के लॉकडाउन के दौरान ही असम उच्चतर माध्यमिक शिक्षा परिषद का सिर्फ 20 फीसदी की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य बचा था। जबकि, इससे पहले बोर्ड 80 फीसदी मूल्यांकन कार्य पूरा हो चुका था। SEBA HSSLC परिणाम देखने के लिए स्टूडेंट्स अपना रोल नंबर और अन्य जानकारी दर्ज करके लॉगिन करना होगा। 

12 फरवरी से 14 मार्च के बीच हुई परीक्षा

इस साल बोर्ड की परीक्षा 12 फरवरी से 14 मार्च के बीच 772 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। इसमें मानव, विज्ञान, वाणिज्य और व्यावसायिक अध्ययन के करीब 2.35 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए  थे। इस साल कोरोनोवायरस महामारी के कारण असम HSSLC परिणामों की घोषणा में देरी हुई है। पिछले साल, यह परिणाम 25 मई को घोषित किए गए थे।

Related posts

Osteoarthritis: कांबिनेशन थेरेपी देने से आस्टियोआर्थराइटिस में 85 प्रतिशत तक लाभ हो सकता है

News Blast

सरकारी नौकरी:मेडिकल ऑफिसर के 576 पदों पर भर्ती के लिए करें अप्लाई, 23 जुलाई आवेदन की आखिरी तारीख

News Blast

जबलपुर में 10 स्‍थानों पर 12 घंटे चली एनआइए की कार्रवाई में सिमी का वकील नईम समेत चार संदिग्‍ध हिरासत में

News Blast

टिप्पणी दें