May 19, 2024 : 9:01 AM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

जमकर बिके आईफोन:सात महीने में ही 10 करोड़ फोन की हुई बिक्री, OLED डिस्प्ले ने कस्टमर को लुभाया

  • Hindi News
  • Tech auto
  • 100 Million Phones Were Sold In Seven Months, OLED Screen Display Feature Wooed The Customer

13 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

एपल आईफोन 12 सीरीज की 10 करोड़ यूनिट से भी ज्यादा बिक्री हुई है। ये अप्रैल महीने तक के आंकड़े हैं। जिसे काउंटरपॉइंट रिसर्च के मोबाइल हैंडसेट मार्केट पल्स सर्विस ने जारी किया है। इसके मुताबिक आईफोन 12 सीरीज लॉन्च होने के 7 वें महीने में ही इस आंकड़े को पा लिया है।

मार्केट रिसर्च फर्म ने जानकारी देते हुए कहा कि आईफोन 12 सीरीज में 5G कैपेसिटी और OLED स्क्रीन डिस्प्ले फीचर ने कस्टमर को आकर्षित किया। एपल फोन के लिए एवरेज सेलिंग प्राइस (ASP) सबसे ज्यादा देखी गई।

टॉप वेरिएंट को लोगों ने किया पसंद
आईफोन 12 सीरीज के सबसे अच्छे वर्जन को लोगों ने पसंद किया। आईफोन 12 सीरीज की बिक्री में प्रो मैक्स वर्जन के शेयर 29 % थे। जबकि आईफोन 11 सीरीज के मॉडल के 25 % शेयर थे। जिसकी वजह से आईफोन 12 सीरीज की कमाई 22% ज्यादा हुई। फोन 11 प्रो मैक्स और आईफोन 12 प्रो मैक्स के बेस वेरिएंट की लॉन्च कीमत 1,099 डॉलर ( लगभग 82 हजार रुपए) है। आईफोन 12 प्रो मैक्स में लेटेस्ट 5G कैपेसिटी,अधिक रैम, मेमोरी और A14 बायोनिक चिप मिलती है।

आईफोन 12 प्रो मैक्स की बिक्री में 40% बढ़ोतरी

आईफोन के बॉक्स से चार्जर और हेडफोन गायब थे। हालांकि कस्टमर को इससे कोई फर्क नहीं पड़ा। खासतौर से अमेरिका में, यहां आईफोन 12 प्रो मैक्स की बिक्री में 40% बढ़ोतरी देखी गई। आईफोन 11 प्रो मैक्स वाली कीमत पर अपग्रेड ने 12 प्रो मैक्स भी मिल रहा था। जिससे इसकी बिक्री दिसंबर 2020 के बाद से लगातार US में सबसे अधिक थी। इसके अलावा आईफोन 12 सीरीज भी आईफोन 11 सीरीज की तुलना में महामारी के बावजूद बिक्री कम नहीं हुई। इसके अलावा पिछले साल महामारी के अपने उपकरणों को होल्ड किया था, उन्हें 12 सीरीज में अपग्रेड किया गया था।

खबरें और भी हैं…

Related posts

Xiaomi Mi 10i 5G Discount On Amazon, Know What Is The Price And Offers Of The Phone

Admin

Tecno Spark 6 Air का नया वेरिएंट हुआ लॉन्च, इस फोन से है मुकाबला

News Blast

OnePlus Nord 2 5G के साथ OnePlus Buds Pro ईयरबड्स भी होंगे लॉन्च, 30 घंटे का मिलेगा बैकअप

News Blast

टिप्पणी दें