May 19, 2024 : 7:26 AM
Breaking News
करीयर

CLAT 2021:23 जुलाई को आयोजित होगा कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट, 4 जुलाई तक टेस्ट सेंटर में बदलाव कर सकेंगे कैंडिडेट्स

  • Hindi News
  • Career
  • CLAT 2021| Common Law Admission Test Will Be Held On July 23, Candidates Will Be Able To Change The Test Center Till July 4

14 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (NLU) 23 जुलाई को कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) 2021 आयोजित करेगा। देशभर में कोरोना महामारी के हालात को देखते हुए कंसोर्टियम ने CLAT के लिए परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ाने का फैसला किया है। यह फैसला कैंडिडेट्स, उनके पेरेंट्स की यात्रा को कम करने और परीक्षा केंद्रों पर कैंडिडेट्स की संख्या को कम करने के लिए लिया गया है। कैंडिडेट चाहें तो अपने टेस्ट सेंटर को अपडेट कर सकते हैं।

04 जुलाई तक अपडेट करें टेस्ट सेंटर

लॉ परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित की जाएगी। कैंडिडेट्स 4 जुलाई तक टेस्ट सेंटर की प्रायोरिटी को अपडेट कर सकते हैं। 4 जुलाई के बाद कैंडिडेट्स के टेस्ट सेंटर को अपडेट करने के अनुरोधों को स्वीकार नहीं किया जाएगा। इच्छुक कैंडिडेट्स नीचे दिए स्टेप के जरिए टेस्ट सेंटर को अपडेट कर सकते हैं-

ऐसे करें अपडेट-

  • सबसे पहले क्लैट अकाउंट लॉगिन करें।
  • यहां एडिट एप्लीकेशन बटन पर क्लिक करें।
  • उसके बाद वरीयता टैब पर जाएं।
  • अपने वरीयता के हिसाब से 3 टेस्ट सेंटर चुनें।
  • इसके बाद नेक्स्ट बटन क्लिक करें और सेव कर दें।
खबरें और भी हैं…

Related posts

Sarkari Naukri LIVE Updates: यहां देखें, राज्य के किन सरकारी विभागों में निकली हैं भर्तियां

Admin

चार मेन परीक्षाओं का शेड्यूल जारी, ऑफिसर स्केल-1 परीक्षा 30 जनवरी को, ऑफिस असिसटेंट, पीओ और क्लर्क की परीक्षा फरवरी में

News Blast

संक्रमित मिलने पर पूरी तरह बंद नहीं होगा ऑफिस, स्वास्थ्य मंत्रालय ने संस्थानों में कामकाज को लेकर जारी की नई गाइडलाइन

News Blast

टिप्पणी दें