May 18, 2024 : 1:30 PM
Breaking News
MP UP ,CG

MP में आज लगेगी 10 लाख वैक्सीन:प्रदेश में 7000 से ज्यादा सेंटर बनाए, 1 और 3 जुलाई को होगा वैक्सीनेशन, भोपाल के प्रत्येक वार्ड में 2-2 सेंटर; ऑन स्पॉट होंगे रजिस्ट्रेशन

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Build More Than 7000 Centers In The State, Vaccination Will Be Done On 1st And 3rd July, 2 2 Centers In Each Ward Of Bhopal, Registration Will Be Done There On Showing Any ID

भोपाल2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

मध्यप्रदेश में आज से वैक्सीनेशन महाअभियान का दूसर चरण शुरू हो रहा है। 1 और 3 जुलाई को 7000 से अधिक सेंटरों में लोगों को फर्स्ट एवं सेकंड दोनों ही डोज लगाए जाएंगे। पहले दिन 10 लाख लोगों को वैक्सीन लगाने का टारगेट है।

भोपाल के प्रत्येक वार्ड में 2-2 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं। कोई भी आईडी दिखाने पर सेंटर में रजिस्ट्रेशन होगा। हालांकि, जिला प्रशासन को टारगेट के लिहाज से 20 हजार वैक्सीन कम मिली है। टारगेट 50 हजार लोगों को वैक्सीन लगाने का था, लेकिन 30 हजार में ही संतोष करना पड़ेगा। सुबह 9:30 बजे से वैक्सीनेशन शुरू हो जाएगा, जो शाम तक चलेगा।

राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. संतोष शुक्ला ने बताया कि 1 एवं 3 जुलाई को 7000 से अधिक सेंटरों में वैक्सीन लगाई जाएगी, जबकि 2 जुलाई को रूटिन वैक्सीनेशन होगा। पहले दिन 10 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी।

भोपाल में सेंटरों के साथ अस्पतालों में भी लगेगी

राजधानी में प्रत्येक वार्ड में 2-2 सेंटर बनाए गए हैं। जहां पर लोग जाकर वैक्सीन लगवा सकते हैं। सेंटरों में ही ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन भी होंगे। इसके लिए आधार कार्ड या अन्य किसी प्रकार का आईडी कार्ड लेकर जाना होगा। प्रशासन को वैक्सीन के 30 हजार डोज मिले हैं।

भोपाल में इतना वैक्सीनेशन

  • कुल 19 लाख लोगों को लगेगी वैक्सीन
  • 14 लाख 83 हजार लोगों को अब तक लग चुकी वैक्सीन
  • पहला डोज- 12 लाख 75 हजार लोगों को लगाया गया
  • दूसरा डोज– 2 लाख 7 हजार लोगों को लगा

वैक्सीनेशन में इंदौर अव्वल

जिला कुल डोज लगे
इंदौर 24,23,499
भोपाल 14,83,928
जबलपुर 10,62,323
उज्जैन 8,37,786
ग्वालियर 7,96,579
खबरें और भी हैं…

Related posts

पीएम मोदी की रायपुर में जनसभा, आइजी, डीआइजी, दस एसपी, 20 एएसपी, 30 डीएसपी की निगरानी में होगा सुरक्षा घेरा

News Blast

पशु आहार फैक्ट्री में आग लगी; 50 लाख रुपए के नुकसान की आशंका, आग लगने के कारणों का पता नहीं

News Blast

बंदूक दिखाकर युवती के अपहरण की सूचना मिली, विवाद का निकला मामला

News Blast

टिप्पणी दें