May 13, 2024 : 11:00 PM
Breaking News
MP UP ,CG

भोपाल में SUV ने SI को 200 मीटर तक घसीटा,मौत:बाइक से घर लौट रहे पुलिस अफसर को पीछे से कार ने मारी टक्कर; बोनट में फंसे तो ड्राइवर ने कार रोकने की जगह रफ्तार बढ़ा दी

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • The SI Posted In Hanumanganj Police Station Was Returning Home By Bike, The Car Coming From Behind Hit It And Dragged It For 200 Meters.

भोपाल2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
हबीबगंज इलाके में एसयूवी कार की टक्कर से एसआई की मौत। - Dainik Bhaskar

हबीबगंज इलाके में एसयूवी कार की टक्कर से एसआई की मौत।

भोपाल के हबीबगंज इलाके में हिट एंड रन का मामला सामने आया है। एक एसयूवी कार ने बाइक सवार सब इंस्पेक्टर (SI) को पीछे से टक्कर मार दी। एसआई कार की बोनट में फंस गए। ड्राइवर ने कार रोकने की बजाय रफ्तार और बढ़ा दी। वह घसीटते चले गए। कार की स्पीड तेज होने की वजह से 200 मीटर दूर जाकर एसआई उछल कर सड़क की दूसरी तरफ जा गिरे। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उनको तुरंत पास के अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया।

पुलिस के अनुसार 2012-13 बैच के सब इंस्पेक्टर सुधीर मांझी हनुमानगंज थाने में तैनात थे। सुधीर मंगलवार की रात ड्यूटी के बाद चूनाभट्‌टी स्थित अपने घर लौट रहे थे। रात करीब 11 बजे एकांत पार्क के पास पहुंचे थे। इसी दौरान पीछे से आ रही सफेद रंग की तेज रफ्तार एसयूवी कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही वह कार के बोनट में फंस गए। इसके बाद कार चालक उनको 200 मीटर घसीटते हुए ले गया। कोलार तिराहे पहुंचने से पहले वह उछलकर सड़क की दूसरी तरफ जा गिरे। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें तुरंत इलाज के लिए जेपी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया।

बाइक में रखे थे खिलौने, पत्नी भी सब इंस्पेक्टर

जानकारी के अनुसार सुधीर मांझी की पत्नी भी सब इंस्पेक्टर है और पुलिस मुख्यालय में तैनात है। मांझी की एक साल की बेटी भी है। जिसका हाल ही में जन्मदिन मनाया था। मांझी की गाड़ी में बच्ची के खिलौने भी रखे हुए थे।

खबरें और भी हैं…

Related posts

शीतल नगर और सुखलिया में कोरोना विस्फोट, दोनों क्षेत्रों में 10-10 मरीज मिले, सुदामा नगर, महालक्ष्मी नगर, साईं नाथ कॉलोनी में भी संक्रमण फैला

News Blast

नंद गोपाल गुप्ता नंदी कोरोना पॉजिटिव; ट्वीट कर लिखा- 10 साल पहले आरडीएक्स हमले के बाद हुई सर्जरी से स्थिति जटिल, दुआ करिए

News Blast

NCERT किताबों के विवाद पर बोले सिंधिया- जब इंडिया नाम रखा था तब विरोध क्यों नहीं हुआ

News Blast

टिप्पणी दें