May 13, 2024 : 12:54 PM
Breaking News
MP UP ,CG

शीतल नगर और सुखलिया में कोरोना विस्फोट, दोनों क्षेत्रों में 10-10 मरीज मिले, सुदामा नगर, महालक्ष्मी नगर, साईं नाथ कॉलोनी में भी संक्रमण फैला

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • Indore Coronavirus Cases Latest News Today Updates: 20 People Found Infected In Sudama Nagar, Mahalaxmi Nagar, Sai Nath Colony As Cases Increased To 8014

इंदौर16 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मास्क एक, अनेक जिंदगी अभियान के तहत निगमकर्मी ऑटो से घूमकर लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक कर रहे हैं।

  • 157 नए संक्रमित सामने आए, अब तक 325 की मौत, जिले में अभी 1960 एक्टिव केस
  • अब तक 1 लाख 47 हजार 573 सैंपलों की जांच रिपोर्ट आई, 5729 मरीज घर लौटे
Advertisement
Advertisement

बुधवार देर रात शहर में कोरोना के 157 नए मरीज मिले। इस बार शीतल नगर और सुखलिया क्षेत्र में कोरोना विस्फोट हुआ है। दोनों ही क्षेत्रों में 10-10 नए मरीज मिले हैं। इसके अलावा सुदामा नगर, महालक्ष्मी नगर और साईं नाथ कॉलोनी में भी वायरस का असर बढ़ रहा है। बुलेटिन में 2060 सैंपलों की रिपोर्ट आई। इसमें से 1882 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव रही। 9 मरीज जहां रिपीट पॉजिटिव पाए गए। वहीं, 12 सैंपलों को रिजेक्ट कर दिया गया। जिले में अब तक एक लाख 47 हजार 573 सैंपलों की जांच रिपोर्ट आ चुकी है। इनमें 8014 लोग संक्रमित पाए गए हैं। अभी 1960 एक्टिव मरीज हैं, जबकि 5729 डिस्चार्ज हो चुके हैं। होटल गार्डन में क्वारैंटाइन 5474 लोग भी अब घर लौट चुके हैं। जिले में अब तक कुल 325 लोगों की मौत हो चुकी है।

रिपोर्ट के अनुसार सुखलिया क्षेत्र के वीणा नगर, मारुति नगर और दीनदयाल नगर में 10 नए मरीज मिले हैं। सुदामा नगर, महालक्ष्मी नगर और साईं नाथ कॉलोनी में भी एक दर्जन से ज्यादा मरीज सामने आए हैं। सच्चिदानंद कॉलोनी में भी पांच संक्रमित सामने आए हैं। एमजी रोड स्थित बिल्डिंग में तीन लोग पाॅजिटिव पाए गए हैं। महावीर बाग, शिवसिटी और अहीरखेड़ी में चार-चार संक्रमित सामने आए हैं। इसके अलावा एयरपोर्ट रोड स्थित कालानी नगर चार संक्रमित पाए गए हैं। पश्चिम क्षेत्र में भी काेराेना ने एक बार फिर से दस्तक दी है। महेश नगर में तीन संक्रमित पाए गए हैं। डीआरपी लाइन, धनवंतरी नगर, द्वारकापुरी और शांति नगर, महू गांव में भी तीन-तीन संक्रमित पाए गए हैं।

देवास में प्राइवेट डॉक्टर सहित 4 अन्य कोरोना पॉजिटिव

बुधवार को नगरीय क्षेत्र के एक साथ 4 लोगों के इंदौर में कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी मिली। इसमें वार्ड 12 के एक प्राइवेट डॉक्टर, पूर्व में पॉजिटिव निकले मंडी व्यापारी के माता-पिता और उनका एक नजदीकी शामिल है। ये सभी इंदौर में इलाजरत करवा रहे हैं और वहीं उनकी कोविड टेस्ट किए गए थे। जानकारी मिलने के बाद प्रशासन ने इनके घरों के आसपास कंटेनमेंट जोन बनाकर कांटेक्ट हिस्ट्री निकाली। अब तक नगर में 17 लोगों के कोरोना पॉजीटिव होने की जानकारी है, इनमें से आधे से ज्यादा स्वस्थ हो चुके हैं।

Advertisement

0

Related posts

21 साल में न रेलवे ओवरब्रिज बन सका न फूड पार्क

News Blast

पड़ोसन के साथ सब्जी मंडी में सब्जी खरीदने पहुंची महिला, घर लौटी तो गले से गायब थी सोने की चेन

News Blast

शहीद पर सांसद प्रज्ञा का फिर विवादास्पद बयान:कहा- हेमंत करकरे देशभक्त नहीं थे, उन्होंने हमारे शिक्षकों की उंगलियां और पसलियां तोड़ दी थीं; पहले भी दे चुकी हैं बेतुका बयान

News Blast

टिप्पणी दें