May 20, 2024 : 12:07 AM
Breaking News
बिज़नेस

इस हफ्ते फिर कम हुई सोने-चांदी की चमक:इस महीने अब तक सोना 2 और चांदी 4 हजार रुपए सस्ती हुई, यहां जानें आने वाले दिनों में कैसी रहेगी इनकी चाल

  • Hindi News
  • Business
  • Gold Price Today ; Gold Silver Price ; Gold Price ; So Far This Month, Gold Has Become Cheaper By Rs 2 And Silver By Rs 4 Thousand, Know Here What Will Happen To Them In The Coming Days

नई दिल्ली13 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

इस हफ्ते लगातार दूसरी बार सोने-चांदी की चमक कम हुई है। ज्वैलरी संगठन इंडियन बुलियन एंड जूलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के अनुसार इस हफ्ते सोना 61 रुपए सस्ता होकर 47,205 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया है जो इस हफ्ते से पहले 47,266 रुपए पर था। वहीं चांदी के दाम में भी 220 रुपए की कमी आई। पिछले हफ्ते जब मार्केट बंद हुआ था यानी 18 जून को ये 68,685 रुपए पर थी जो अब 68,467 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई है।

जून में अब तक 2200 रुपए सस्ता हुआ सोना
इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के अनुसार जून महीने की बात करें तो इस महीने सोना अब तक 2217 रुपए सस्ता होकर हुआ है। इस महीने की शुरुआत में यानी 1 जून को सोना 49,422 रुपए पर था जो अब 47,205 पर आ गया है। वहीं चांदी की बात करें तो ये 3,961 रुपए सस्ती होकर 72,428 से 68,467 रुपए पर आ गई है।

साल के आखिर तक 55 हजार तक जा सकता है सोना
IIFL सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंड करेंसी) अनुज गुप्ता कहते हैं कि सोने की इस गिरावट से निवेशकों को परेशान होने की जरूरत नहीं है। ये गिरावट ज्यादा लम्बी चलने वाली नहीं है और इस साल के आखिर तक सोना 55 हजार रुपए तक जा सकता है।

केडिया कमोडिटी के डायरेक्टर अजय केडिया कहते हैं कि कोराना महामारी के कारण देश में महंगाई तेजी से बढ़ी है। जब भी महंगाई बढ़ती है तो इसका फायदा सोने को मिलता है। इसके अलावा अब लॉकडाउन भी खुल गया है इससे शादी और अन्य समारोह भी शुरू होंगे। इससे सराफा बाजार में भी सोने की मांग बढ़ेगी। दिवाली तक सोना फिर 50 हजार रुपए तक जा सकता है।

बढ़ने लगी है सोने की मांग
देश में आर्थिक गतिविधियों में सुधार के साथ ही सोने की मांग भी बढ़ने लगी है। वाणिज्य मंत्रालय के अनुसार अप्रैल में 6.3 बिलियन डॉलर करीब 46 हजार करोड़ रुपए के सोने का आयात हुआ है। एक साल पहले समान अवधि में केवल 2.82 मिलियन डॉलर करीब 21.61 करोड़ रुपए के गोल्ड का इंपोर्ट हुआ था।

खबरें और भी हैं…

Related posts

काम की बात:PF अकाउंट से पैसे निकालने का बना रहे हैं प्लान, लेकिन इन 5 कारणों से अटक सकता है आपका पैसा

News Blast

यूरोपीय केंद्रीय बैंक ने इमरर्जेंसी राहत पैकेज बढ़ाकर 1.5 ट्रिलियन डॉलर किया, 672 अरब डॉलर बढ़ाया गया

News Blast

रैली के बीच कमजोर नतीजों का जोखिम:बाजार का वैल्यूएशन 5 साल के औसत से 15% ज्यादा, साल के अंत तक 2% कमजोर हो सकता है निफ्टी: JP मॉर्गन

News Blast

टिप्पणी दें