May 19, 2024 : 6:48 AM
Breaking News
बिज़नेस

रैली के बीच कमजोर नतीजों का जोखिम:बाजार का वैल्यूएशन 5 साल के औसत से 15% ज्यादा, साल के अंत तक 2% कमजोर हो सकता है निफ्टी: JP मॉर्गन

  • Hindi News
  • Business
  • Result Affect, Nifty May Weaken 2 Percent By The Year end, Valuations Is 15 Percent Higher Than 5 year Average: JP Morgan

18 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

घरेलू शेयर बाजार ने इस साल चले तेजी के लंबे दौर में नई ऊंचाइयों को छुआ। ऐसे में कंपनियों के वित्तीय नतीजे कमजोर रहे, तो निवेशकों को बड़ी निराशा हाथ लगेगी। यह बात ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म के इंडिया इक्विटी रिसर्च हेड संजय मुकीम ने कही है। उन्होंने कहा कि कोविड की दूसरी लहर के बाद कारोबारी गतिविधियां शुरू होने लगी हैं। ऐसे में जोखिम इस बात का है कि कहीं कंपनियों की आमदनी को लेकर ब्रोकरेज फर्मों की आमराय असलियत से ज्यादा हो।

कोविड से जुड़ी पाबंदियां हटने के तुरंत बाद तेज नहीं होगी ग्रोथ

मुकीम के मुताबिक, ‘इंडियन स्टॉक मार्केट का वैल्यूएशन कंपनियों की आमदनी से ज्यादा लग रहा है। लोग मानकर चल रहे हैं कि आर्थिक गतिविधियां दोबारा शुरू होने से इकोनॉमी ग्रोथ की पटरी पर सरपट दौड़ने लगेगी। लेकिन हमारे हिसाब से कोविड पर रोकथाम के लिए लगाया गया लॉकडाउन खत्म होने के बाद भी इकोनॉमिक ग्रोथ तेज नहीं होगी।’

कमजोर वित्तीय नतीजे बाजार की सेहत पर गहरा असर डालेंगे

जानकारों के मुताबिक, इकोनॉमी ग्रोथ रेट ऊंचा रहने की उम्मीदों और RBI के राहत के उपायों के चलते भारतीय शेयर बाजार में जारी तेजी के दौर ने इसका वैल्यूएशन काफी बढ़ा दिया है। ऐसे में अगर कंपनियों के वित्तीय नतीजे उम्मीदों से थोड़े भी कमजोर रहे तो शेयर बाजार की सेहत पर उसका गहरा असर होगा।

निफ्टी इस साल 13% चढ़ा, MSCI एशिया पैसेफिक 3.1% ऊपर

RBI ने इस वित्त वर्ष में आर्थिक वृद्धि दर 9.5% रहने का अनुमान दिया है। कोविड के चलते आर्थिक गतिविधियां थम जाने से पिछले वित्त वर्ष GDP में 7.3% की गिरावट आई थी। पिछले हफ्ते ही ऑल टाइम हाई पर गया निफ्टी इस साल लगभग 13% और सेंसेक्स 10% चढ़ा है, जबकि MSCI एशिया पैसेफिक इंडेक्स सिर्फ 3.1% ऊपर आया है।

पांच साल के औसत वैल्यूएशन से 15% ज्यादा है मौजूदा वैल्यूएशन

फिलहाल निफ्टी कंपनियों में अगले 12 महीनों की अनुमानित आमदनी के 20.8 गुना पर कारोबार हो रहा है। यह 18 गुना के उसके पांच साल के औसत वैल्यूएशन से खासा ज्यादा है। ब्लूमबर्ग के डेटा के मुताबिक, इस दौरान उनकी आमदनी में लगभग 44% की बढ़ोतरी होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

निफ्टी के लिए इस साल अंत तक का 15,500 पॉइंट का टारगेट

मुकीम ने इस साल अंत तक के लिए निफ्टी का 15,500 का टारगेट दिया है। इस हिसाब से वह मौजूदा लेवल से लगभग 2% नीचे जा सकता है। मुकीम ने इसी महीने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘आर्थिक गतिविधियां नवंबर-दिसंबर या इससे पहले सामान्य हुईं और कंपनियों की सेल्स ग्रोथ पहले के अनुमान जितनी नहीं रही तो वैल्यूएशन वाजिब लेवल पर आने लगेगा।’

मिड कैप-100 में 32% की तेजी, स्मॉल कैप इंडेक्स 43% उछला

मुकीम के बयान तब आए हैं जब शेयर बाजार में छोटे निवेशकों का जोश उबाल मार रहा है। निफ्ट के मिड कैप 100 इंडेक्स में इस साल अब तक 32% का उछाल आया है। इसके मुकाबले निफ्टी का स्मॉल कैप इंडेक्स 43% उछला है। मुकीम के मुताबिक बहुत सी मिड कैप कंपनियों को ज्यादा भाव मिल रहा है क्योंकि उसके हिसाब से आमदनी नहीं है।

खबरें और भी हैं…

Related posts

इस तारीख को खुलेंगे बद्रीनाथ के कपाट, बर्फीले रास्तों पर ऐसे शुरू हुईं तैयारियां

News Blast

इकोनॉमी में सुधार के लिए ट्रंप प्रशासन का नया प्रपोजल, एयरलाइन इंडस्ट्री को मिलेगा 20 बिलियन डॉलर का राहत पैकेज

News Blast

कोविड-19 खत्म होने के बाद खुले खाद्य तेल की बिक्री पर लग सकता है बैन, स्वास्थ्य कारणों को लेकर सरकार ले सकती है फैसला

News Blast

टिप्पणी दें