May 6, 2024 : 3:25 PM
Breaking News
MP UP ,CG

भोपाल की 15 ग्राम पंचायतों में 100% वैक्सीनेशन: ऐसा उत्साह दिखाया कि 18+उम्र के सभी लोगों ने लगा ली वैक्सीन, अब दूसरे गांवों पर फोकस

[ad_1]

Hindi NewsLocalMpBhopalShowed Such Enthusiasm That All The People Of 18+ Age Got The Vaccine, Now The Focus Is On Other Villages

भोपालएक मिनट पहले

कॉपी लिंकप्रतीकात्मक फोटो। - Dainik Bhaskar

प्रतीकात्मक फोटो।

भोपाल जिले की 15 ग्राम पंचायतों ने 100% वैक्सीनेशन का टॉरगेट पूरा कर लिया है। यहां के 18+ उम्र के सभी लोगों ने उत्साह दिखाते हुए वैक्सीन का ​​ पहला डोज लगवा लिया। अब जिला प्रशासन का दूसरे गांवों पर फोकस है। लोगों को पीले चावल देकर वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

बैरसिया तहसील की 5 एवं हुजूर तहसील की 10 पंचायतों में 100% वैक्सीनेशन हो चुका है। इनमें खजूरी सड़क, चंदेरी, मूंडला, बरखेड़ानाथू, नांदनी, टीलाखेड़ी, अचारपुरा, अरवलिया, बकानिया, बेरखेड़ी बाजयापत आदि पंचायतें शामिल हैं। इसके अलावा बैरसिया नगर परिषद भी प्रदेश की पहली ऐसी नगर परिषद बन सकती है, जहां पर शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन हो जाएगा। 21 जून से चले महाअभियान में यहां के 32 हजार से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाई थी। अब 8400 लोगों को वैक्सीन लगना शेष है। अधिकारियों का कहना है कि 30 जून से पहले यह टॉरगेट भी पूरा कर लेंगे।

दो दर्जन से ज्यादा पंचायतों में 90% से ज्यादा वैक्सीनेशनजिले में 187 ग्राम पंचायतें हैं। महाअभियान के दौरान पंचायतों में तेजी से वैक्सीनेशन कराया गया। लोगों को प्रेरित करने के लिए घर-घर जाकर पीले चावल बांटे गए। मुनादी कराकर लोगों को प्रेरित किया गया। लोगों ने भी खूब उत्साह दिखाया। इस कारण दो दर्जन से ज्यादा पंचायतों में 90% से ज्यादा वैक्सीनेशन हो चुका है। जिले में अब तक 13.80 लाख लोगों को पहला डोज लग चुका है। एडीएम संदीप केरकट्‌टा ने बताया कि 30 जून तक 50 से अधिक पंचायतों में 100% वैक्सीनेशन हो जाएगा। 19 लाख लोगों को पहला डोज लगाया जाना है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Related posts

महिला शिक्षिका अपनी मां को लूट से बचाने बदमाश से भिड़ गई, महिला शिक्षिका की बहादुरी से घबराया बदमाश जेवरात तो नहीं लूट सका, लेकिन उनकी आंखों में मिर्च पाउडर डालकर भाग गया

News Blast

ओमिक्रॉन वैरिएंट पर इंदौर में अलर्ट, मध्य प्रदेश में 24 घंटे में सामने आए 20 नए कोरोना केस

News Blast

IPS officers transferred in UP, A. Satish Ganesh commissioner of Varanasi and Aseem Arun Kanpur | वाराणसी में ए सतीश गणेश को और कानपुर में असीम अरुण को बनाया गया पहला पुलिस कमिश्नर

Admin

टिप्पणी दें