May 15, 2024 : 7:35 AM
Breaking News
MP UP ,CG

IPS officers transferred in UP, A. Satish Ganesh commissioner of Varanasi and Aseem Arun Kanpur | वाराणसी में ए सतीश गणेश को और कानपुर में असीम अरुण को बनाया गया पहला पुलिस कमिश्नर

[ad_1]

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

लखनऊ9 मिनट पहले

कॉपी लिंकयूपी में कानपुर और वाराणसी में पहले पुलिस कमिश्नर की नियुक्ति के साथ ही बड़े पैमाने पर आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। - Dainik Bhaskar

यूपी में कानपुर और वाराणसी में पहले पुलिस कमिश्नर की नियुक्ति के साथ ही बड़े पैमाने पर आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं।

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार ने वाराणसी और कानपुर में पहले पुलिस कमिश्नर की नियुक्ति कर दी है। शुक्रवार सुबह अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) ए. सतीश गणेश को वाराणसी का पुलिस कमिश्नर बनाया गया जबकि असीम अरुण को कानपुर का पुलिस कमिश्नर बनाया गया है।

1996 बैच के आईपीएस ए. सतीश गणेश अब तक आगरा में एडीजी/आईजी रेंज के पद पर तैनात थे। वहीं, अब तक डीआईजी/एसएसपी वाराणसी के पद पर तैनात रहे आईपीएस अमित पाठक का तबादला किया गया है। कंप्यूटर साइंस से बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले ए. सतीश गणेश मूल रूप से बिलासपुर के रहने वाले हैं।इससे पहले वर्ष 2012 में ए. सतीश गणेश वाराणसी में डीआईजी रेंज के पद पर तैनात रह चुके हैं। ए. सतीश गणेश की गिनती उत्तर प्रदेश के तेजतर्रार, ईमानदार और समय के पाबंद पुलिस अफसरों में की जाती है।

दीपक कुमार को अलीगढ़ रेंज का डीआईजी बनाया गया

लंबे समय से साइड चल रहे पीयूष मोर्डिया लखनऊ में जेसीपी बनाया गया तो लख़नऊ के जेसीपी कानून-व्यवस्था नवीन अरोड़ा आईजी रेंज आगरा बनाया गया। रमित शर्मा को आईजी बरेली रेंज तो गृह विभाग ने तैनात रहे एसके भगत आईजी वाराणसी रेंज बनाया गया। जे रविंद्र गौड़ आईजी मिर्जापुर बने हैं जबकि अयोध्या के डीआईजी दीपक कुमार डीआईजी अलीगढ़ रेंज में तैनात किया गया हैं।

एसएसपी गोरखपुर रहे जोगेंद्र कुमार डीआईजी झांसी रेंज बनाया गया, शलभ माथुर डीआईजी मुरादाबाद बनाए गए। सचिंद्र पटेल एसएसपी कुशीनगर बनाने गए हैं। किरीट कुमार एसपी पीलीभीत बनाए गए तो मुनिराज जी एसएसपी आगरा बनाया बनाया गया। गाज़ियाबाद से कलानिधि नैथानी एसएसपी अलीगढ़ बनाया गया।

रोहन पी कनय एसएसपी झांसी तो झांसी से दिनेश कुमार पी एसएसपी गोरखपुर बनाया गया। संतोष कुमार सिंह एसपी गोंडा तो गोंडा से शैलेश पांडेय एसएसपी अयोध्या बनाए गए।

कमिश्नर सिस्टम में भी बदले गए अफसरतबादलों के क्रम में बृजेश कुमार सिंह एसएसपी इटावा तो इटावा से आकाश तोमर एसपी प्रतापगढ़ बनाए गए। दो ऐसे पुलिस कप्तान हुए जो छुट्टी पर जाने के बाद प्रतापगढ़ में नया पुलिस कप्तान तैनात किया गया। सुजाता एसपी बहराइच बनाई गईंअखिलेश मीणा जेसीपी वाराणसी बनाया गया। अनिल सिंह जेसीपी वाराणसी बने, पुष्पांजलि जेसीपी नोएडा बनाई गई। आकाश कुल्हरि जेसीपी कानपुर नगर तो मनोज कुमार जेसीपी कानपुर नगर में तैनाती दी गई हैं।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Related posts

लोगों को बताए कोरोना से बचने के उपाय, आज से प्रारंभ होगी 40 दिवसीय साधना

News Blast

संकट में भी नहीं दे रहे साथ: देवास नाका के फैक्टरी संचालक ने ऑक्सीजन सिलेंडर देने से मना किया, तहसीलदार से की अभद्रता, टीम ने फैक्टरी कर दी सील

Admin

23 साल के लड़के से प्यार कर बैठी शादीशुदा महिला, पति ने प्रेमी की ये कर दी हाल

News Blast

टिप्पणी दें