May 15, 2024 : 1:04 AM
Breaking News
MP UP ,CG

कानपुर… राष्ट्रपति की भाभी का छलका दर्द:देवर को घर का खाना नहीं खिला पाने का मलाल, बोलीं- अफसर हमें रोके हैं, घर से कछु नहीं खिलाए सकत; रसियाउर और पेड़ा हमाए लल्ला को बहुत पसंद है

कानपुरएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
राष्ट्रपति की भतीजी अंजलि और उनकी भाभी विद्यावती। - Dainik Bhaskar

राष्ट्रपति की भतीजी अंजलि और उनकी भाभी विद्यावती।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 27 जून को उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात स्थित अपने जन्मस्थान परौंख गांव आएंगे। राष्ट्रपति बनने के बाद यह पहला मौका है, जब वे अपने जन्मस्थान आएंगे। राष्ट्रपति के आने से पहले ‘दैनिक भास्कर’ परौंख और झींझक पहुंचा। इस दौरान झींझक के ओम नगर में रहने वाली राष्ट्रपति की भाभी विद्यावती का दर्द छलक पड़ा। उन्होंने कहा, उनके घर पर आए अफसरों ने मना किया है कि राष्ट्रपति को घर से कुछ बनाकर दिया नहीं जा सकता है।

इतना कहते-कहते उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े। उन्होंने कहा, ‘हमाए लल्ला को रसियाउर और हमाए हाथ के पेड़ा बहुत पसंद है। अफसर हमें रोके हैं, लल्ला को घर से कछु बनाए के नहीं खिलाए सकत हैं।’

ये तस्वीर तब की है जब राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलने के लिए उनकी भाभी पहुंची थीं।

ये तस्वीर तब की है जब राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलने के लिए उनकी भाभी पहुंची थीं।

लल्ला को मां की कमी का एहसास भी नहीं होने दिया
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को उनकी भाभी विद्यावती प्यार से लल्ला कहती हैं। राष्ट्रपति के बड़े भाई शिव बालक की मौत हो चुकी है। विद्यावती कहती हैं कि गांव के घर में आग लग गई थी। इस दौरान लल्ला की मां घर के अंदर से अपना कीमती सामान निकालने गईं थी। इस दौरान आग इतनी बढ़ गई कि वह बाहर नहीं निकल सकीं और जलने से उनकी मौत हो गई थी। तब राष्ट्रपति महज पांच साल के थे। इसके बाद से उन्होंने ही लल्ला का पालन-पोषण किया और पढ़ा लिखाकर देश के सर्वोच्च पद पर पहुंचाया। लल्ला को कभी मां की कमीं नहीं होने दी। लल्ला ने भी हमेशा मुझे मां की तरह माना और वीडियो कॉल करके हमेशा हाल-खबर लेते हैं।

झींझक के ओम नगर में राष्ट्रपति की भाभी विद्यावती का आवास।

झींझक के ओम नगर में राष्ट्रपति की भाभी विद्यावती का आवास।

लल्ला की सेहत की चिंता सताए है…
विद्यावती ने बताया कि लल्ला के सीने में दर्द की शिकायत थी। दिल्ली के आर्मी अस्पताल में उनकी जांच हुई। यहां उसे उन्हें इलाज के लिए एम्स के लिए रेफर कर दिया। इसके बाद 30 मार्च 2021 को उनकी सफल बाईपास सर्जरी हुई। उन्होंने इस दौरान कई बार दिल्ली जाने की इच्छा जताई, लेकिन राष्ट्रपति ने सब ठीक होने की बात कहकर रोक दिया। वीडियो कॉल से उन्हें पल-पल का हाल देते रहे। लल्ला को जब तक देख नहीं लेंगे उनकी चिंता सताती रहेगी।

खबरें और भी हैं…

Related posts

त्रयोदशी भोज में 300 से ज्यादा लाेगों काे बुलाया: रिमझिम बूंदाबांदी के बीच पंगत पर बैठे थे लोग, पुलिस को देख पत्तल छोड़कर भागे, पुलिस ने की FIR

Admin

भोपाल में 24 घंटे में साइबर ठगी के 6 मामले:OLX पर एक्टिवा बेचने के नाम पर महिला से 34 हजार रुपए लिए, फिर मोबाइल नंबर बंद कर लिया, केस दर्ज

News Blast

मुंह बोले भाई ने की थी रजनी की हत्या, जानिए किस बात से था नाराज, चाकू से कितनी बार किए वार

News Blast

टिप्पणी दें