May 19, 2024 : 7:55 PM
Breaking News
MP UP ,CG

भोपाल स्टेशन पर आम पंखों से तीन गुना बड़े पंखे लगाए गए; अब दूर से भी अनांउसमेंट सुना जा सकेगा

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Bhopal Railway Station News: Fans Installed At Bhopal Station For Passengers Convenience

भोपाल2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

आम पंखों की तुलना में यह तीन गुना बड़े होते हैं। गति कम होती है, लेकिन हवा ज्यादा देते हैं।

  • 12 फीट व्यास होने के बाद भी पंखे की आवाज न के बराबर होगी
  • सोशल डिस्टेसिंग को ध्यान में रखते हुए यह पंखे लगाए गए हैं

भोपाल स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए नए तरह के पंखे लगाए गए हैं। कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए यात्रियों को सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखना जरूरी है। यह आम पंखों से तीन गुना बड़े 12 फीट व्यास वाले विशाल पंखे हैं। इनकी खासियत है कि इनसे हवा ज्यादा तो आती ही है, साथ ही आवाज बहुत कम होती है। ऐसे में दूर से भी अनाउंसमेंट आसानी से सुना जा सकेगा। अभी भोपाल स्टेशन पर इस तरह के दो पंखे लगाए गए हैं। इससे बिजली की खपत भी कम होगी।

अभी भोपाल रेलवे स्टेशन पर दो पंखे ही लगाए गए हैं।

अभी भोपाल रेलवे स्टेशन पर दो पंखे ही लगाए गए हैं।

शुरुआत में दो पंखे लगाए गए

भोपाल स्टेशन पर प्लेटफार्म- 6 की तरफ की नई बिल्डिंग में यात्रियों की सुविधाओं के लिए बुकिंग खिड़की के सामने हाल में यह लगाए गए हैं। इन पंखों की विशेषता यह होती है कि इनसे ज्यादा ठंडक होती है। इससे वातावरण की तुलना में 10 से 11 डिग्री के बीच तापमान में कमी आ जाती है। भोपाल डिविजन में यह पंखे पहली बार लगाए गए हैं। हालांकि लखनऊ और मुंबई में इस तरह के पंखों का उपयोग किया जा रहा है।

इस कारण इनका उपयोग किया गया

  • सोशल डिस्टेंसिंग के कारण यात्रियों को दूरी पर बैठना अनिवार्य
  • ज्यादा संख्या में आम पंखों से शोर ज्यादा होता है
  • बिजली की खपत को देखते हुए इनका उपयोग कारगर
  • आम पंखों की तुलना में इनका खर्च भी कम
  • गति कम होने से आवाज कम आती है, लेकिन हवा ज्यादा देते हैं

Related posts

Fire in ICU ward of Cordiology Hospital; 7 vehicles on the spot, efforts continue to evacuate patients | कॉर्डियोलॉजी अस्पताल के जनरल वार्ड में लगी आग; मरीजों को निकालने का प्रयास जारी, CM ने हादसे की रिपोर्ट मांगी

Admin

चाय बेचने वाला निकला शातिर चोर:बोलेरो सहित एक घर में चोरी का खुलासा, सीसीटीवी से खुल गई आरोपी की पोल, दो लाख के जेवर और गाड़ी जब्त

News Blast

मंडला की एक नाबालिग हाथरस में मिली, पुलिस टीम के साथ बच्ची के परिजन हाथरस रवाना

News Blast

टिप्पणी दें