May 8, 2024 : 1:02 PM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

Vivo V21e 5G Launching: आज भारत में लॉन्च होगा वीवो का ये 8GB रैम वाला स्मार्टफोन, इस फोन से होगा मुकाबला

स्मार्टफोन कंपनी Vivo आज भारत में अपना नया स्मार्टफोन Vivo V21e 5G लॉन्च करने जा रही है. फ्लिपकार्ट पर लॉन्च किया जाएगा. फोन 32 मेगापिक्सल सुपर नाइट सेल्फी कैमरे से लैस है, जिसकी कीमत 25 हजार रुपये के आस-पास हो सकती है. यही नहीं Vivo V21e 5G में 8 GB तक रैम और परफॉर्मेंस के लिए दमदार प्रोसेसर दिया गया है. लॉन्च से पहले जानते हैं फोन के स्पेसिफिकेशंस के बारे में.

ये हो सकते हैं स्पेसिफिकेशंस
Vivo V21e 5G स्मार्टफोन में 6.4 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है. फोन एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इस फोन में परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 SoC प्रोसेसर का यूज किया गया है. इसमें 8 GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया भी जा सकता है. 

ऐसा हो सकता है कैमरा
Vivo V21e 5G स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का होगा. वहीं सेकेंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का दिया गया है. इसके अलावा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर होगा. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

बैटरी और कनेक्टिविटी फीचर्स
फोन में जान फूंकने के लिए Vivo V21e 5G स्मार्टफोन में 4400mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो कि 44 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स मिल सकते हैं. 

OnePlus Nord CE 5G से होगा मुकाबला
Vivo V21e 5G का भारत में OnePlus Nord CE 5G स्मार्टफोन से मुकाबला होगा. इस फोन में 6.43 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. फोन Qualcomm Snapdragon 750G प्रोसेसर से लैस है. फोन में जबरदस्त कैमरे दिए गए हैं. इसमें 64MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रावाइड, 2MP डेप्थ सेंसर है. सेल्फी के लिए इसमें 16MP का शानदार कैमरा है.  वनप्लस के इस स्मार्टफोन में 4500mAh की जबरदस्त बैटरी दी गई है. इसकी बैटरी Warp Charge 30T को सपोर्ट करती है. इसके के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है.

Related posts

ब्लूटूथ स्पीकर: अपनी टीवी के साथ कनेक्ट करें होम थिएटर, फिर सिनेप्लेक्स जैसा साउंड मिलेगा; खर्च 5 हजार से कम

Admin

Google Pixel 4a हुआ लॉन्च, OnePlus Nord, Samsung Galaxy A51 और A71 को मिलेगी चुनौती

News Blast

WhatsApp New Feature: यूजर्स का काम होगा आसान, iPhone की चैट को ऐसे कर सकेंगे Android में ट्रांसफर

News Blast

टिप्पणी दें