May 17, 2024 : 10:36 AM
Breaking News
लाइफस्टाइल

साप्ताहिक पंचांग: 21 से 27 जून तक तीज-त्योहार के पांच दिन, ज्येष्ठ पूर्णिमा और वट सावित्री व्रत किए जाएंगे इस हफ्ते

[ad_1]

Hindi NewsJeevan mantraJyotishHindu Calendar 21 To 27 June 2021 Panchang: June 4th Week Holiday Festivals Vrat Upavas Teej Tyohar Parva Astrological Events Important Days

6 घंटे पहले

कॉपी लिंकइस सप्ताह शुक्र का राशि परिवर्तन होगा और बुध की चाल बदलेगी, खरीदारी और नए कामों की शुरुआत के लिए 4 शुभ मुहूर्त भी

21 से 27 जून तक व्रत और पर्व के 5 दिन रहेंगे। इस हफ्ते की शुरुआत सोमवार को निर्जला एकादशी के साथ हो रही है। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा और व्रत किया जाता है। इसके अगले दिन भौम प्रदोष व्रत किया जाएगा। शिवजी के इस व्रत से दुश्मनों पर जीत मिलती है। फिर बुधवार को रूद्र व्रत किया जाएगा। इसका जिक्र नारद पुराण में हुआ है। इसके अगले दिन यानी गुरुवार को ज्येष्ठ महीने की पूर्णिमा पर्व मनाया जाएगा। इस दिन वट सावित्री व्रत किया जाएगा। इसके अगले दिन से आषाढ़ महीना शुरू हो जाएगा। वहीं इस हफ्ते के आखिरी दिन संकष्टी चतुर्थी व्रत किया जाएगा।

ज्योतिषीय नजरिये से भी ये ये हफ्ता बहुत खास रहेगा। इस सप्ताह की शुरुआत में सूर्य आर्द्रा नक्षत्र में आ जाएगा। इसके बाद शुक्र राशि बदलकर कर्क में आ जाएगा। इसके अगले दिन बुध वृष राशि में मार्गी यानी सीधी चाल से चलने लगेगा। साथ ही खरीदारी और नए काम की शुरुआत के लिए 4 शुभ मुहूर्त भी रहेंगे।

21 से 27 जून तक का पंचांगतारीख और वार – तिथियां – व्रत-त्योहार21 जून, सोमवार – ज्येष्ठ शुक्लपक्ष, एकादशी, निर्जला एकादशी व्रत22 जून, मंगलवार – ज्येष्ठ शुक्लपक्ष, द्वादशी और त्रयोदशी भौम प्रदोष व्रत23 जून, बुधवार – ज्येष्ठ शुक्लपक्ष, चतुर्दशी, रूद्र व्रत24 जून, गुरुवार – ज्येष्ठ पूर्णिमा, वट सावित्री व्रत25 जून, शुक्रवार – आषाढ़ कृष्णपक्ष, प्रतिपदा26 जून, शनिवार – आषाढ़ कृष्णपक्ष, द्वितीया27 जून, रविवार – आषाढ़ कृष्णपक्ष, तृतीया, संकष्टी व्रत

ज्योतिषीय नजरिये से ये सप्ताह22 जून, मंगलवार – त्रिपुष्कर योग, शुक्र का राशि परिवर्तन23 जून, बुधवार – रवियोग, सर्वार्थसिद्ध और अमृतसिद्धि योग, बुध मार्गी24 जून, गुरुवार – रवियोग26 जून, शनिवार – त्रिपुष्कर योग

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Related posts

कोट्स:ताकत आवाज में नहीं विचारों में होनी चाहिए, फसल बारिश से होती है, बाढ़ से नहीं

News Blast

उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म पर बयान को लेकर बीजेपी के सवाल, कांग्रेस ने क्या कहा

News Blast

पूजा करते समय सुख-सुविधाओं से जुड़ी चीजें पाने की कामना करेंगे तो मन को शांति नहीं मिल पाती है, निस्वार्थ भाव से करनी चाहिए भक्ति

News Blast

टिप्पणी दें