May 19, 2024 : 12:13 PM
Breaking News
करीयर

Covid महामारी के बावजूद UGI प्रयागराज के छात्रों को मिल रहे मल्टीनेशनल कंपनियों के जॉब ऑफर, 16 छात्रों को Accenture में मिली जॉब

[ad_1]

<p style="text-align: justify;">कोविड-19 महामारी के समय में जब बड़ी संख्या में लोगों की नौकरी चली गई है तो वही यूनाइटेड ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस (UGI)&nbsp;प्रयागराज के छात्र अपने लिए नए रास्ते बना रहे हैं. आपदा काल में भी यूजीआई के छात्रो को आईबीएम, इंफोसिस, टीसीएल जैसी प्रतिष्ठित फर्मों से नौकरी के अच्छे ऑफर मिल रहे हैं.&nbsp;दरअसल&nbsp;UGI&nbsp;में चल रहे एक ऑफ-कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में,&nbsp;संस्थान के&nbsp;16&nbsp;स्टूडेंट्स को आयरिश मूल की मल्टीनेशनल कंपनी एक्सेंचर ने 4.5 से 6.5 लाख प्रति वर्ष के पैकेज पर सेलेक्ट किया है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>इंस्टीट्यूट छात्रों को दे रहा नेशनल-इंटरनेशनल लेवल की एजुकेशन</strong><br />स्टूडेंट्स के सेलेक्शन पर खुशी जाहिर करते हुए&nbsp;यूजीआई के&nbsp;&nbsp;हेड,&nbsp;कॉरपोरेट रिलेशन,&nbsp;प्रयागराज दिव्या बरटारिया ने कहा, &ldquo;यह वास्तव में गर्व के साथ-साथ संतुष्टि का विषय है कि ऐसे समय में जब लाखों लोगों ने कोविड -19 महामारी के कारण अपनी नौकरी खो दी है तो यूजीआई के छात्रों को अच्छी नौकरी के ऑफर मिल रहे हैं और वह भी अंतरराष्ट्रीय फर्मों से आकर्षक पैकेज पर.&rdquo;&nbsp;उन्होंने ये भी कहा कि यह शिक्षा की गुणवत्ता से ही संभव हो पाया है जो इंस्टीट्यूट अपने छात्रों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय ख्याति की फर्मों की आवश्यकता और आवश्यकताओं के अनुसार प्रदान कर रहा है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यूसीईआर</strong><strong>, यूसीईएम और यूआईटी के छात्रों का हुआ सेलेक्शन</strong><br />वहीं यूजीआई के पीआरओ राजेश श्रीवास्तव ने कहा कि कुल 16 छात्रों में से 10 छात्रों का चयन यूनाइटेड कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड रिसर्च (यूसीईआर) से, चार यूनाइटेड इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (यूआईटी) से और दो यूनाइटेड कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट (यूसीईएम) से किए गए थे. उन्होंने ये भी कहा कि यूसीईआर के सभी 10 छात्रों का चयन एसोसिएट सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद के लिए किया गया है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><a href="https://www.abplive.com/education/results/bseh-hbse-10th-result-2021-released-at-bseh-org-in-download-haryana-board-class-10-result-2021-mark-sheet-1925728"><strong>BSEH HBSE 10th Result 2021: जानें कितने बजे 10वीं का रिजल्ट किया जाएगा जारी, कैसे करें चेक ये भी जानें</strong></a></p>
<p style="text-align: justify;"><a href="https://www.abplive.com/education/aishe-report-2019-20-11-4-increase-in-student-enrollment-in-higher-education-60-increase-in-phd-1925679"><strong>AISHE Report 2019-20: हायर एजुकेशन में स्टूडेंट्स एनरोलमेंट में हुआ 11.4% का इजाफा, PhD करने वालों की संख्या 60% बढ़ी</strong></a></p>
<p style="text-align: justify;"><br />&nbsp;</p>

[ad_2]

Related posts

सरकारी नौकरी: बिहार कोऑपरेटिव बैंक ने ऑफिस असिस्टेंट के 200 पदों पर भर्ती के लिए मांगे आवेदन, 26 तक जारी रहेगी एप्लीकेशन प्रोसेस

Admin

महाराष्ट्र TET 2021 इस साल 15 सितंबर से 31 दिसंबर के बीच किया जाएगा आयोजित

Admin

केरल की आरती रघुनाथ ने 90 दिन में 350 ऑनलाइन कोर्स करके बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, अपनी कॉलेज फैकल्टी की मदद से निश्चित समय में कर दिखाया ये काम

News Blast

टिप्पणी दें