May 8, 2024 : 1:20 PM
Breaking News
करीयर

हरियाणा बोर्ड का 10वीं का परीक्षा परिणाम: आज दोपहर को घोषित करेंगे अधिकारी; इस बार कोई टॉपर नहीं होगा और न ही किसी को फेल किया जाएगा

[ad_1]

Hindi NewsLocalHaryanaHaryana School Education Board Released 10th Reasult, This Time There Is No Topper And No One Is Fail

भिवानी20 मिनट पहले

कॉपी लिंकहरियाणा बोर्ड ने सीबीएसई की तर्ज पर परिणाम जारी करने का फैसला किया है। - Dainik Bhaskar

हरियाणा बोर्ड ने सीबीएसई की तर्ज पर परिणाम जारी करने का फैसला किया है।

ओपन और प्राइवेट से आवेदन करने वाले बच्चों का परिणाम होल्ड किया जाएगा

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड शुक्रवार दोपहर ढाई बजे 10वीं कक्षा का परिणाम जारी करेगा। बोर्ड इस बार सीबीएसई की तर्ज पर 10वीं का परिणाम घोषित करने जा रहा है। खास बात यह है कि इस बार कोई भी टॉपर घोषित नहीं किया जाएगा और न ही कोई विद्यार्थी फेल किया जाएगा।

विद्यार्थी https://bseh.org.in वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। ओपन और प्राइवेट से आवेदन करने वाले बच्चों का परिणाम होल्ड किया जाएगा। बता दें कि 10वीं कक्षा में कुल 318373 बच्चों ने आवेदन किया था। आवेदन करने वाले 11628 बच्चे ऐसे थे, जिनकी कंपार्टमेंट थी। इन सभी को बोर्ड पास करके प्रमोट करेगा।

इस तरह दिए जाएंगे नंबर

बच्चों को नंबर स्कूलों की इंटरनल असेसमेंट और प्रैक्टिकल में मिले नंबरों के आधार पर दिए जाएंगे। 20 नंबर की इंटरनल असेसमेंट और 20 नंबर का प्रैक्टिकल होगा। इसके अलावा 60 नंबर थ्योरी के माने गए हैं। अगर बच्चे को इंटरनल असेसमेंट और प्रैक्टिकल में पूरे नंबर दे देते हैं तो उसे थ्योरी में भी पूरे ही नंबर मिलेंगे। थ्योरी के नंबर इंटरनल असेसमेंट और प्रैक्टिकल के नंबरों के अनुपात पर ही आधारित होंगे।

ओपन और प्राइवेट बच्चों का रिजल्ट होल्ड होगा

जिन बच्चों ने ओपन और प्राइवेट से आवेदन किया था, उनके रिजल्ट पर दिनभर असमंजस की स्थिति बनी रही। सूत्रों के अनुसार, बोर्ड के आला अधिकारियों ने फैसला लिया कि ओपन और प्राइवेट से आवेदन करने वाले बच्चों का रिजल्ट होल्ड किया जाएगा। इसके साथ ही उन बच्चों का रिजल्ट भी होल्ड किया जाएगा, जो प्रैक्टिकल में अनुपस्थित रहे या फिर जिनकी इंटरनल असेसमेंट नहीं मिली। ऐसे लगभग 40 बच्चे हैं।

शुक्रवार को दोपहर ढाई बजे 10वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। इसके लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। विद्यार्थियों को इंटरनल असेसमेंट और प्रैक्टिकल के नंबरों के आधार पर नंबर दिए जाएंगे।- राजीव प्रसाद, सचिव, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Related posts

COVID-19: अचानक कार्डियक अरेस्ट से होने वाली मौत के लिए वैक्सीन जिम्मेदार

News Blast

राजस्थान में कक्षा 6-7 के छात्र बिना परीक्षा पास होंगे:लगातार दूसरे साल इन छात्रों को किया जाएगा प्रमोट, जिन जिलों में कोरोना ज्यादा, वहां प्रैक्टिकल एग्जाम भी स्थगित

News Blast

छवि मित्तल लड़ रही हैं ब्रेस्ट कैंसर से जंग, इमोशनल पोस्ट शेयर कर कहा- ‘अपना हौसला टूटने नहीं दूंगी’

News Blast

टिप्पणी दें