May 18, 2024 : 10:39 AM
Breaking News
राष्ट्रीय

ठगों का आतंक: साइबर ठगों ने 7 लोगों के खातों से उड़ाए सवा तीन लाख रुपए, पुलिस ने केस दर्ज कर जांच की शुरू

[ad_1]

पलवल7 घंटे पहले

कॉपी लिंक

जिले में साइबर क्राइम थमने का नाम नहीं ले रहे। एक ही दिन में ठगों ने सात लोगों के खातों से 3 लाख 18 हजार 400 रुपए साफ कर दिए। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इससे पूर्व कुछ ही दिन में ठगी के 49 केस दर्ज हुए हैं। इनमें से 43 मुकदमों का पुलिस पर्दाफाश कर चुकी है, लेकिन इसके बाद भी जिले में ठगी के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे।

पुलिस प्रवक्ता संजय के अनुसार जैंदापुर निवासी कुमरपाल के खाते से 28 से 30 मई के अंतराल में 30 हजार रुपए व पृथला गांव निवासी राजबीर के खाते से 26 मई को 3 हजार रुपए, रेलवे कॉलोनी निवासी रणजीत के खाते से 20 हजार रुपए, रहराना गांव निवासी चरण सिंह के खाते से 29 मई को एक लाख 75 हजार 400 रुपए, इस्लामाबाद निवासी राम सिंह के खाते से 28 मई को 20 हजार रुपए, कृष्णा कॉलोनी निवासी गणेश के खाते से 20 हजार रुपए व कानूनगो मोहल्ला निवासी मुकेश कुमार के खाते से 50 हजार रुपए ठगों ने साफ कर दिए।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Related posts

आज गुरु पूर्णिमा है और चंद्र ग्रहण भी; नेपाल की सियासत में भी पिक्चर अभी बाकी है…

News Blast

115 नए केस आए, पलवल में 1 मरीज की मौत, 56 मरीजों की हालत नाजुक

News Blast

पेट्रोल पंप लूटने के लिए रेकी करने पहुंचे बलराज भाटी गैंग के चार बदमाश गिरफ्तार

News Blast

टिप्पणी दें