May 22, 2024 : 4:32 AM
Breaking News
राष्ट्रीय

115 नए केस आए, पलवल में 1 मरीज की मौत, 56 मरीजों की हालत नाजुक

  • प्रदेश में 36 मरीजों को मिली छुट्टी, 5164 हो चुके हैं डिस्चार्ज
  • इस समय प्रदेश में 5024 एक्टिव मरीज मौजूद

दैनिक भास्कर

Jun 21, 2020, 04:02 PM IST

पानीपत. हरियाणा में कोरोना मरीजों की संख्या 10 हजार 338 पहुंच गई है। रविवार को 115 नए मरीज आए। इसके साथ-साथ पलवल में 1 मरीज की मौत हो गई, अब तक कुल 150 मरीजों ने दम तोड़ दिया है। राहत की बात ये है कि 36 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली। अब तक कुल 5164 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। प्रदेश में अब 5024 एक्टिव मरीज मौजूद हैं। 

प्रदेश में रविवार को गुड़गांव में 87, भिवानी में 22, झज्जर में 5, सिरसा में 1 मरीज मिला। वहीं डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की बात करें तो सोनीपत में 32 और पलवल में 4 मरीज ठीक हुए। प्रदेश में 35 मरीज इस समय अॉक्सीजन पर सांस ले रहे हैं तो 21 वेंटिलेटर पर हैं। 

हरियाणा में अभी तक 2 लाख 15 हजार 110 संदिग्धों के सैंपल की जांच हो चुकी है। 1 लाख 99 हजार 65 की रिपोर्ट निगेटिव आई है जबकि 10 हजार 338 पॉजिटिव मिले हैं। 5707 की रिपोर्ट का इंतजार है। प्रदेश में 49.95 प्रतिशत रिकवरी रेट है, अब 11 दिन में मरीज दोगुने हो रहे हैं।  

अब तक 150 मरीजों की कोरोना से मौत
प्रदेश में अभी तक 150 मरीजों की मौत हुई है, इनमें 102 पुरूष और 47 महिला शामिल हैं। अभी तक गुड़गांव में 59, फरीदाबाद में 52, सोनीपत में 10, रोहतक में 6, पानीपत में 5, अंबाला, भिवानी, जींद व करनाल में 3-3, झज्जर और पलवल में 2-2, हिसार तथा चरखी-दादरी में 1-1 की मौत हो चुकी है। 

यह है प्रदेश में संक्रमितों की स्थिति

  • फिलहाल प्रदेश में यूएसए से लौटे 21 लोगों, 14 इटली के नागरिकों और 133 जमातियों को मिलाकर संक्रमितों का आंकड़ा 10338 पर पहुंच गया है। इनमें सबसे ज्यादा गुड़गांव में 4394, फरीदाबाद में 2100, सोनीपत में 826, रोहतक में 421, पलवल में 259, झज्जर में 185, अंबाला में 269, करनाल में 214, नारनौल में 173, नूंह में 133, हिसार में 184, पानीपत में 118, भिवानी में 223, जींद में 84, रेवाड़ी में 148, सिरसा में 83, कुरुक्षेत्र में 102, फतेहाबाद में 92, पंचकूला में 87, कैथल में 66, चरखी-दादरी में 60 तथा यमुनानगर में 82 संक्रमित मिले हैं। 
  • वहीं 14 इटली नागरिकों सहित कोरोना को मात देने वालों का आंकड़ा 5164 हो गया है। इनमें गुड़गांव में 2409, फरीदाबाद में 707, सोनीपत में 456, झज्जर में 112, रोहतक में 196, नूंह में 111, पानीपत में 82, पलवल में 146, अंबाला में 153, हिसार में 94, करनाल में 107, नारनौल में 96, जींद में 36, पंचकूला में 40, कुरुक्षेत्र में 62, भिवानी में 81, सिरसा में 61, कैथल में 52, रेवाड़ी में 12, यमुनानगर में 34, फतेहाबाद में 55 तथा चरखी-दादरी में 43 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं।

Related posts

जालसाजी का मामला:यूएस नागरिकों से ठगी करने वाला कॉल सेंटर का पर्दाफाश

News Blast

निकिता तोमर हत्याकांड: 151 दिन बाद आज हत्यारों को सुनाई जाएगी सजा; पिता की ख्वाहिश- बेटी के गुनाहगार फांसी पर लटकें तब शांति मिलेगी

Admin

नए कैदी चैन से रहने के लिए पुराने कैदियों को पैसे देते हैं, हत्या का दोषी गर्लफ्रेंड के खाते में पैसे डलवाता है

News Blast

टिप्पणी दें