May 15, 2024 : 12:36 PM
Breaking News
राज्य

महाराष्ट्र : उद्धव सरकार ने निजी अस्पतालों में ब्लैक फंगस के इलाज की दरें की तय

[ad_1]

अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
Published by: Kuldeep Singh
Updated Sat, 05 Jun 2021 04:33 AM IST

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे सरकार ने शुक्रवार को राज्य के निजी अस्पतालों में ब्लैक फंगस (म्यूकरमाइकोसिस) के रोगियों के उपचार को लेकर शुल्क की सीमा तय कर दी है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने इस आशय की एक अधिसूचना जारी की है।

अधिसूचना में बम्बई पब्लिक ट्रस्ट अधिनियम, 1950 के तहत पंजीकृत सभी धर्मार्थ अस्पतालों को म्यूकरमाइकोसिस रोगियों का इलाज करते समय इस शुल्क सीमा का पालन अनिवार्य किया गया है। राज्य में ऐसे मामलों की आधिकारिक संख्या पांच हजार से अधिक है। इसे देखते हुए सरकार ने ब्लैक फंगस के उपचार के लिए 28 प्रकार की सर्जरी चिह्नित की हैं।

अधिसूचना में कहा गया है कि ए श्रेणी के शहरों (मुंबई, ठाणे, मीरा भाईंदर, कल्याण-डोंबिवली, पनवेल, नवी मुंबई और पुणे) में आईसीयू, वेंटिलेटर और आइसोलेशन के लिए 9000 रुपये प्रतिदिन, बी श्रेणी के शहरों (नासिक, अमरावती, औरंगाबाद, भिवंडी, सोलापुर, कोल्हापुर, वसई-विरार, मालेगांव, नांदेड और सांगली) में 6700 रुपये प्रतिदिन और सी श्रेणी के शहरों के लिए 5400 रुपये प्रतिदिन लिया जा सकता है।

वहीं, सी या तीसरी श्रेणी के शहरों में सर्जरी का न्यूनतम शुल्क लगभग छह हजार रुपये तय किया गया है और यह क्षेत्र व इलाज की जटिलता के आधार पर एक लाख रुपये तक बढ़ सकता है।

विस्तार

महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे सरकार ने शुक्रवार को राज्य के निजी अस्पतालों में ब्लैक फंगस (म्यूकरमाइकोसिस) के रोगियों के उपचार को लेकर शुल्क की सीमा तय कर दी है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने इस आशय की एक अधिसूचना जारी की है।

अधिसूचना में बम्बई पब्लिक ट्रस्ट अधिनियम, 1950 के तहत पंजीकृत सभी धर्मार्थ अस्पतालों को म्यूकरमाइकोसिस रोगियों का इलाज करते समय इस शुल्क सीमा का पालन अनिवार्य किया गया है। राज्य में ऐसे मामलों की आधिकारिक संख्या पांच हजार से अधिक है। इसे देखते हुए सरकार ने ब्लैक फंगस के उपचार के लिए 28 प्रकार की सर्जरी चिह्नित की हैं।

अधिसूचना में कहा गया है कि ए श्रेणी के शहरों (मुंबई, ठाणे, मीरा भाईंदर, कल्याण-डोंबिवली, पनवेल, नवी मुंबई और पुणे) में आईसीयू, वेंटिलेटर और आइसोलेशन के लिए 9000 रुपये प्रतिदिन, बी श्रेणी के शहरों (नासिक, अमरावती, औरंगाबाद, भिवंडी, सोलापुर, कोल्हापुर, वसई-विरार, मालेगांव, नांदेड और सांगली) में 6700 रुपये प्रतिदिन और सी श्रेणी के शहरों के लिए 5400 रुपये प्रतिदिन लिया जा सकता है।

वहीं, सी या तीसरी श्रेणी के शहरों में सर्जरी का न्यूनतम शुल्क लगभग छह हजार रुपये तय किया गया है और यह क्षेत्र व इलाज की जटिलता के आधार पर एक लाख रुपये तक बढ़ सकता है।

[ad_2]

Related posts

रीवा के एसआई की पत्नी संग संदिग्ध मौत, MP पुलिस में शोक की लहर

News Blast

इंदौर में जिम ट्रेनर युवती को फांसी से उतारकर पुलिस ने बचाई जान

News Blast

पीएम मोदी का काशी आगमन: 27वें दौरे पर बनारस आ रहे प्रधानमंत्री, यहां जानें मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

News Blast

टिप्पणी दें