May 22, 2024 : 2:58 AM
Breaking News
MP UP ,CG

कोरोना संक्रमण से एकदम राहत: रीवा जिले की पॉजिटिविटी दर 2.12 पहुंची, नए 31 मरीज मिले संक्रमित, अब 1014 एक्टिव केस ठीक करने पर फोकस

[ad_1]

Hindi NewsLocalMpRewaRewa District’s Positivity Rate Reaches 2.12, New 31 Patients Found Infected, Now Focus On 1014 Active Cases

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

रीवा8 मिनट पहले

कॉपी लिंककोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर दो केक की दुकानों को कराया सील। - Dainik Bhaskar

कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर दो केक की दुकानों को कराया सील।

एक सैकड़ा से उपर पहुंचा मौत का आंकडा, 170 मरीज स्वस्थ्य होकर पहुंचे अपने अपने घर

दो महीने तक रीवा जिले में कोहराम मचाने वाली कोरोना महामारी से राहत मिल गई है। बीते दिन सिर्फ 31 नए मरीज मिले है। वहीं अब 1014 एक्टिव केसों को ठीक करने पर स्वास्थ्य विभाग का फोकस है। 26 मई को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार 1460 सेंपल में केवल 31 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ऐसे में जिले की पॉजिटिव दर 2.12 पर पहुंच चुकी है। सीएमएचओ डॉ. एमएल गुप्ता ने बताया कि आरटी-पीसीआर के 759 सैंपल में 19 संक्रमित मरीज मिले।

वहीं रैपिड एंटीजन के 701 जांच में 12 पॉजिटिव आए हैं। जबकि 170 नए मरीज ठीक होकर अपने अपने घर पहुंचे हैं। अभी तक 16213 कुल पॉजिटिव केस आ चुके हैं। जहां स्वस्थ्य होकर घर जाने वालों की संख्या 15094 है। हालांकि सरकारी रिकॉर्ड में अभी तक महज 105 मौतें ही हुई हैं। वहीं मृत्यु के नए प्रकरण तीन आएं हैं।

बता दें कि आगामी 31 मई को होने वाली जिला आपदा प्रबंधन की बैठक में कोरोना कर्फ्यू से संबंधित अहम निर्णय लिए जा सकते हैं। 1 जून से व्यवस्थाओं को धीरे-धीरे आरंभ करने की आगामी रणनीति भी नगरीय निकायों के जनप्रतिनिधियों के सुझाव से ही बनेगी और इसका क्रियान्वयन भी लोगों के सहयोग से ही होगा। लोगों को अभी भी एहतियात बरतने की जरूरत है। माना गया है कि संक्रमण का आंकड़ा काफी नीचे आया है। लेकिन हमारी छोटी सी गलती से भी यह आंकड़ा बढ़ सकता है। विशेषज्ञों द्वारा यह भी माना जा रहा है कि कोरोना की तीसरी लहर कभी भी दस्तक दे सकती है। इसलिए हमें सावधानी बरतने की जरूरत है।

दो केक दुकानों को पुलिस ने कराया सीलकोरोना गाइड लाइन का उल्लंघन करने पर रीवा कलेक्टर इलैयाराजा टी के निर्देशानुसार अमहिया थाना क्षेत्र अंतर्गत नायब तहसीलदार यतीश शुक्ला द्वारा 2 केक दुकानों पर दबिश दी गई। बताया गया है कि यह दोनों दुकानें धारा 144 का उल्लंघन करते पाए जाने पर कार्यवाही की गई है। जिसमें एक दुकान गहरवार केक एवं दूसरी दुकान तिवारी केक हाउस के नाम से संचालित थी इसे आगामी आदेश तक के लिए बंद करा दिया गया है ।

मई माह में आए केस1 मई 3462 मई 3393 मई 3304 मई 3415 मई 3016 मई 3097 मई 3138 मई 2979 मई 26310 मई 25111 मई 24912 मई 23213 मई 22614 मई 22515 मई 18916 मई 17017 मई 15818 मई 17519 मई 15820 मई 14821 मई 12722 मई 9723 मई 5924 मई 4625 मई 3926 मई 31कुल केस 5419(स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोरोना रिपोर्ट के आधार पर)

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Related posts

Sambhal DM Action on Embezzlement in Development Works: 14 lakh will be recovered from the village head and secretary for Embezzlement Found in Development Works including Toilet Construction | चबूतरा के तत्कालीन ग्राम प्रधान और सचिवों से होगी 14 लाख की वसूली, 5 सचिवों की सैलरी इंक्रीमेंट पर रोक

Admin

ओवरब्रिज से रेलवे ट्रैक पर कूदने वाला था युवक; पुलिस ने कहा- घर में छोटी बेटी है न, उसे देखने वापस आ जा … और उसकी जान बच गई

News Blast

दीपेश भान पीछे छोड़ गए सालभर का बेटा, लाखों का लोन, पत्नी के पास नहीं है नौकरी, जानिए मलखान के परिवार को

News Blast

टिप्पणी दें