May 19, 2024 : 9:55 PM
Breaking News
MP UP ,CG

Sambhal DM Action on Embezzlement in Development Works: 14 lakh will be recovered from the village head and secretary for Embezzlement Found in Development Works including Toilet Construction | चबूतरा के तत्कालीन ग्राम प्रधान और सचिवों से होगी 14 लाख की वसूली, 5 सचिवों की सैलरी इंक्रीमेंट पर रोक

[ad_1]

Hindi NewsLocalUttar pradeshVaranasiSambhal DM Action On Embezzlement In Development Works: 14 Lakh Will Be Recovered From The Village Head And Secretary For Embezzlement Found In Development Works Including Toilet Construction

संभल8 मिनट पहले

कॉपी लिंकविकास कार्यों समेत शौचालय निर्माण में अनियमितता मिलने पर संभल डीएम ने की कार्रवाई। (डीएम ऑफिस का फोटो) - Dainik Bhaskar

विकास कार्यों समेत शौचालय निर्माण में अनियमितता मिलने पर संभल डीएम ने की कार्रवाई। (डीएम ऑफिस का फोटो)

उत्तर प्रदेश के संभल में विकास कार्यों समेत शौचालय निर्माण में अनियमितता बरतते हुए सरकारी धनराशि के दुरुपयोग का मामला सामने आया है। मामले में डीएम ने तत्कालीन ग्राम प्रधान ग्राम पंचायत सचिव और तकनीकी सहायक से 14 लाख से अधिक की वसूली के आदेश दिए हैं। वहीं, पांच सचिवों की एक साल तक सैलरी इंक्रीमेंट पर रोक लगाई है।

मामला विकासखंड जुनावई की ग्राम पंचायत चबूतरा का है। यहां के बीतों दिनों कराए गए विकास कार्यों समेत शौचालय निर्माण में अनियमितता की शिकायत ग्रामीणों की ओर से की गई थी। जिला मजिस्ट्रेट संजीव रंजन ने बताया कि पूरे मामले में चीफ डेवलपमेंट ऑफिसर (CDO) की ओर से डिस्ट्रिक्ट पंचायत राज ऑफिसर (DPRO)को जांच सौंपी गई। DPRO की जांच आख्या में विकास कार्यों समेत शौचालय निर्माण व अन्य में अनियमितता करते हुए सरकारी धनराशि का दुरुपयोग करने का मामला सामने आया था। इस पर ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव से जवाब-तलब किया गया था। जिसके बाद तत्कालीन प्रधान को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।

इसपर ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सचिव ने सीडीओ कार्यालय में अपना पक्ष रखा। जिसके बाद CDO ने मौके पर सत्यापन निरीक्षण के लिए जांच कमेटी गठित की। जिसके बाद उपायुक्त श्रम रोजगार समेत DPRO, जूनियर इंजीनियर रूरल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट व डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर स्वच्छ भारत मिशन को जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। जांच कमेटी की आख्या में विकास कार्यों को लेकर शौचालय निर्माण, मनरेगा के मिट्टी कार्य व सीसी टाइल्स व अन्य में सरकारी धन के दुरुपयोग की बात सामने आई।

इनसे होगी वसूलीतत्कालीन ग्राम प्रधान चेतेंद्र कुमार समेत ग्राम पंचायत सचिव कुलवंत सिंह, उमेश कुमार, अरविंद कुमार, इंद्रेश कुमार, सेवानिवृत्त तत्कालीन सचिव रामप्रकाश समेत तकनीकी सहायक इंद्रेश चंद्र व वीरेंद्रपाल से 14 लाख 43 हजार 63 रुपए की वसूली किए जाने के आदेश दिए गए हैं। डीएम ने बताया कि इसके अलावा तत्कालीन ग्राम पंचायत सचिव कुलवंत सिंह, उमेश कुमार अरविंद कुमार व इंद्रेश कुमार की एक वार्षिक वेतन वृद्धि रोके जाने के आदेश दिए गए हैं।

यहां किया गबन

शौचालय निर्माण में 1 लाख 74 हजार 20 रुपएसीसी टाइल्स कार्य में 5 लाख 28 हजार 21 रुपएसीसी टाइल्स कार्य को 2 योजनाओं में दिखाने के मामले में 1 लाख 45 हजार 145 रुपए का गबनइंटरलॉकिंग कार्य पर 2 लाख 41 हजार 304 रुपए धनराशि का गबन हुआमिट्टी के कार्य में 1 लाख 84 हजार 625रुपएमनरेगा योजना में 4लाख 95 हजार 870 रुपएग्राम निधि कार्यों में 7 लाख 73 हजार 166 रुपए की वित्तीय अनियमिततास्वच्छ भारत मिशन में 1 लाख 74 हजार 20 रुपए की वित्तीय अनियमितताखबरें और भी हैं…

[ad_2]

Related posts

कोरोना इंदौर: नए संक्रमित 258, 4 की मौत, रिकवरी रेट 93% के करीब पहुंचा, एक्टिव मरीज भी 3100 हुए, लेकिन जनवरी-फरवरी में केस बढ़ने की आशंका

Admin

कपास के खेत में उगा रखे थे गांजे के पौधे, पुलिस ने दबिश दी तो साढ़े तीन क्विंटल से ज्यादा गांजा मिला, बाजार में कीमत 29 लाख रुपए

News Blast

Agra Mannapuram Gold Office Loot Case Updates। Many Questions Raises On Police Disclosure over Loot In Agra Uttar Pradesh | एनकाउंटर में ढेर फुटवेयर डिजाइनर का कोई क्राइम रिकॉर्ड नहीं; पुलिस के खुलासे पर उठ रहे 7 सवाल

Admin

टिप्पणी दें