May 5, 2024 : 8:41 AM
Breaking News
राज्य

ताउते चक्रवात: बार्ज हादसे से मरने वालों की संख्या 70 के पार पहुंची, 16 लोग अभी भी लापता

[ad_1]

एजेंसी, मुंबई/अहमदाबाद
Published by: Kuldeep Singh
Updated Mon, 24 May 2021 03:49 AM IST

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

ताउते चक्रवात के दौरान मुंबई के करीब बार्ज पी305 और टगबोट वाराप्रदा के डूबने से हुए हादसे में लापता चार और लोगों के शव रविवार को बरामद हुए। बचाव अभियान चला रही भारतीय नौसेना ने बताया कि अब इस हादसे में मरने वालों की संख्या 70 से ज्यादा हो गई है, जबकि 16 लोग अब भी लापता हैं।

लापता लोगों की तलाश जारी है। उधर, गुजरात के वलसाड जिले में रविवार को भी समुद्र तट पर दो शव बरामद हुए, जो बार्ज हादसे के ही पीड़ितों के माने जा रहे हैं। एक नौसेना अधिकारी ने बताया कि रविवार को बरामद शवों की पहचान नहीं हो सकी है। सोमवार को हादसे का शिकार हुए बार्ज पर 261 लोग सवार थे, जिनमें से 186 को बचाया जा चुका है और 70 के शव बरामद हो चुके हैं। पांच लोग अब भी लापता हैं।

टगबोट पर वाराप्रदा पर सवार 13 में से 11 लोग लापता हैं, जबकि दो को बचा लिया गया था। उधर, वलसाड के पुलिस अधीक्षक राजदीप सिंह झाला ने बताया कि रविवार को मिले दोनों शव से पहले शनिवार शाम को भी जिले में दो अलग-अलग तटों पर बार्ज पी-305 में लापता चार लोगों के शव मिले थे, जिनकी शिनाख्त उनके पहचान पत्र से की गई थी।

विस्तार

ताउते चक्रवात के दौरान मुंबई के करीब बार्ज पी305 और टगबोट वाराप्रदा के डूबने से हुए हादसे में लापता चार और लोगों के शव रविवार को बरामद हुए। बचाव अभियान चला रही भारतीय नौसेना ने बताया कि अब इस हादसे में मरने वालों की संख्या 70 से ज्यादा हो गई है, जबकि 16 लोग अब भी लापता हैं।

लापता लोगों की तलाश जारी है। उधर, गुजरात के वलसाड जिले में रविवार को भी समुद्र तट पर दो शव बरामद हुए, जो बार्ज हादसे के ही पीड़ितों के माने जा रहे हैं। एक नौसेना अधिकारी ने बताया कि रविवार को बरामद शवों की पहचान नहीं हो सकी है। सोमवार को हादसे का शिकार हुए बार्ज पर 261 लोग सवार थे, जिनमें से 186 को बचाया जा चुका है और 70 के शव बरामद हो चुके हैं। पांच लोग अब भी लापता हैं।

टगबोट पर वाराप्रदा पर सवार 13 में से 11 लोग लापता हैं, जबकि दो को बचा लिया गया था। उधर, वलसाड के पुलिस अधीक्षक राजदीप सिंह झाला ने बताया कि रविवार को मिले दोनों शव से पहले शनिवार शाम को भी जिले में दो अलग-अलग तटों पर बार्ज पी-305 में लापता चार लोगों के शव मिले थे, जिनकी शिनाख्त उनके पहचान पत्र से की गई थी।

[ad_2]

Related posts

मोबाइल छीना, कपड़े उतरवाए फिर खींचीं अश्लील फोटो… IIT-BHU में छात्रा से छेड़छाड़ पर बवाल

News Blast

यूपी ब्लॉक प्रमुख चुनाव 2021: कई जिलों में भिड़े सपा-भाजपा कार्यकर्ता, पथराव और फायरिंग की घटनाएं, पुलिस को भी नहीं बख्शा

News Blast

जम्मू-कश्मीर: अमरनाथ गुफा के पास फटा बादल, बीएसएफ और सीआरपीएफ के कैंप तबाह

News Blast

टिप्पणी दें