May 20, 2024 : 12:18 AM
Breaking News
मनोरंजन

रिलीज डेट अनाउंस: ‘मनी हाइस्ट’ का फाइनल सीजन दो हिस्सों में होगा रिलीज, मेकर्स ने टीजर शेयर कर बताया-मास्टर माइंड प्रोफेसर की गैंग की रॉबरी का होगा अंत

[ad_1]

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

23 मिनट पहले

कॉपी लिंक

पॉपुलर वेब सीरीज ‘मनी हाइस्ट’ के पांचवें और आखिरी सीजन की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट कर दी गई है। इसके साथ ही नेटफ्लिक्स की इस सीरीज का एक टीजर भी रिलीज किया गया है। भारत समेत दुनियाभर के फैंस इस सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अब जाकर ‘मनी हाइस्ट’ के फैंस को यह खुशखबरी मिली है।

‘मनी हाइस्ट 5’ का आखिरी सीजन दो पार्ट में होगा रिलीजनेटफ्लिक्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सीरीज का टीजर शेयर कर बताया कि ‘मनी हाइस्ट-5’ का आखिरी सीजन दो पार्ट में इसी साल आएगे। दोनों पार्ट में 5-5 एपिसोड होंगे। सीजन-5 का ‘वॉल्यूम-1’ 3 सितंबर को रिलीज किया जाएगा। इसके बाद ‘वॉल्यूम-2’ का प्रीमियर 3 दिसंबर को किया जाएगा। टीजर के कैप्शन में इसके अलावा लिखा है- “बेला चिल्लाओ।”

मास्टर माइंड प्रोफेसर की गैंग की रॉबरी का होगा अंतटीजर में देखा जा सकता है कि बैंक ऑफ स्पेन में पुलिस ने प्रोफेसर की गैंग को घेर लिया है और चारों तरफ से फायरिंग हो रही है। इस क्राइम ड्रामा सीरीज के आखिरी सीजन में गैंग की चल रही इस रॉबरी का अंत दिखाया जाएगा। इस सीजन में एक बार फिर अल्वारो मोर्टे मास्टर माइंड प्रोफेसर के रूप में वापसी कर रह हैं। उनके अलाव उर्सुला कोरबेरो, इत्जियार इटुनो, मिगुएल हेरान, जैमे लोरेंटे, एस्तेर एसेबो, डार्को पेरिक और एनरिक एर्स भी सीजन 5 के लिए लौट आए हैं।

हमने कैरेक्टर्स की इमोशनल सिचुएशन पर ज्यादा फोकस कियाक्रिएटर एंड शोरनर एलेक्स पिना ने कहा, “जब हमने महामारी के बीच पार्ट-5 लिखना शुरू किया, तो हमने महसूस किया कि हमें दस-एपिसोड सीजन से जो अपेक्षित था, उसे बदलना होगा और हर उस उपकरण का उपयोग किया जो हम एक सनसनी पैदा करने के लिए कर सकते थे। सीजन फिनाले या सीरीज फिनाले के ‘वॉल्यूम-1’ में हमने द गैंग को आक्रामक शैली में दिखाने का फैसला किया। वहीं ‘वॉल्यूम 2’ में हमने कैरेक्टर्स की इमोशनल सिचुएशन पर ज्यादा फोकस किया है। यह सेंटिमेंटल जर्नी है, जो हमें सीधे उनके डिपार्चर से जोड़ती है।”

बता दें कि ये वेब सीरीज एक ऐसे शातिर प्रोफेसर की कहानी है, जो स्पेन के बैंक को लूटने की खतरनाक योजना बनाता है और काफी हद तक उसमें सफल भी होने वाला है। अब तक के चारों सीजन में यही दिखाया गया कि मास्टरमाइंड प्रोफेसर अपने शातिर चोरों की टीम के साथ बैंक में चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं, लेकिन किस तरह वो देखना दिलचस्प है। इससे पहले कई घटनाक्रम बाकी के सीजन में दिखाए गए हैं। चौथे सीजन की कहानी कुछ अधूरी छोड़ी गई थी, जिसे अब पांचवें सीजन में पूरा कर दिया जाएगा।

‘मनी हाइस्ट’ का मास्क और गाना भी है हिट’मनी हाइस्ट’ के इससे पहले आए चारों सीजन सुपरहिट रहे हैं। इस सीरीज में चोरी के दौरान पहना जाने वाला मास्क और गाना ‘बेला चाओ’ फैंस के बीच काफी पॉपुलर है। स्पैनिश भाषा की इस सीरीज के सभी पार्ट नेटफ्लिक्स पर अंग्रेजी भाषा में भी उपलब्ध है। बता दें कि ‘मनी हाइस्ट’ पहले स्पैनिश टीवी पर दिखाया गया था। तब यह सीरीज फ्लॉप हो गई थी। मेकर्स ने दूसरे सीजन के बाद इसे बंद करने का फैसला तक कर लिया था। इसके बाद नेटफ्लिक्स ने इस शो को खरीदा और इसे जबरदस्त सफलता मिली। हालांकि, शुरुआत में इसका प्रमोशन भी नहीं हुआ था। धीरे-धीरे शो की काफी लोकप्रियता बढ़ी और केवल यूरोप में ही नहीं इसे दुनियाभर में पसंद किया जा रहा है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Related posts

मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम मोदी की बैठक, कोरोना के हालात पर हो रही चर्चा

News Blast

पोर्न फिल्म केस:पूनम पांडे ने कहा, ‘राज कुंद्रा फ्रॉड है, उनके साथ काम करके मैंने जिंदगी की सबसे बड़ी गलती की’

News Blast

1 जून को मनेगा राजधानी भोपाल का जन्मदिन

News Blast

टिप्पणी दें