May 17, 2024 : 9:17 AM
Breaking News
राज्य

महाराष्ट्र: पुलिस ने विदेशियों के क्रेडिट कार्ड डाटा चुराने वाले गिरोह को दबोचा

[ad_1]

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

महाराष्ट्र पुलिस ने विदेशियों समेत भारतीय नागरिकों के क्रेडिट और डेबिट कार्ड डाटा चुराने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। ठाणे जिले से गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

कार्ड डाटा से विमान टिकट और होटल बुकिंग कराकर सस्ते में बेच देते थेपुलिस के मुताबिक, यह गिरोह दूसरों के कार्ड डाटा की मदद से विमानों के टिकट और फाइव स्टार होटलों के कमरे बुक कराने के बाद यह बुकिंग सस्ते दामों पर किसी दूसरे को बेच देते थे। 

सहायक पुलिस आयुक्त (अपराध) रामचंद्र देशमुख के मुताबिक, एक मुखबिर की सूचना पर विभिन्न पुलिस थानों के पुलिसकर्मियों की एक विशेष टीम गठित की गई थी। इस टीम ने गिरोह के छह सदस्यों को दबोच लिया। इनमें गिरोह का मास्टरमाइंड समीर कासिम शेख भी है, जो मीरा रोड पर एक किराये के कमरे से गिरोह चला रहा था।

पुलिस ने समीर के कब्जे से 14 मोबाइल फोन, 55 सिमकार्ड, 25 फर्जी आधार कार्ड, 11 चेकबुक, 13 क्रेडिट व डेबिट कार्ड और 24 नोटबुक बरामद की हैं। इन नोटबुक में पुलिस को 4718 क्रेडिट व डेबिट कार्ड का ब्योरा लिखा मिला है, जिनकी मदद से यह गिरोह 1000 से ज्यादा फ्लाइट और होटल बुक करा चुका है।

गिरोह के तीन सदस्यों को मुंब्रा से, जबकि विदेशियों का डाटा चुराने में मदद करने वाले एक कॉल सेंटर कर्मचारी को मुंबई से दबोचा गया। शेष एक सदस्य को राजस्थान के जयपुर से गिरफ्तार किया गया।

फर्जी कॉल सेंटर चलाकर कर्ज देने के नाम पर ठगने वाले दबोचे

तीन आरोपी दिल्ली से और दो मुंबई से पकड़े गएमहाराष्ट्र पुलिस ने एक नामी फाइनेंस कंपनी का फर्जी कॉल सेंटर चलाने वाले पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। नवी मुंबई पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि ये लोग खुद को फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी बताकर लोगों से कर्ज दिलाने के नाम पर प्रोसेसिंग फीस लेकर गायब हो जाते थे।

वासी के पुलिस उपायुक्त सुरेश मेंगडे के मुताबिक, तीन आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है, जबकि बाकी दो को यहीं पर पकड़ा गया। उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से 4 लाख रुपये का सामान और 1.20 लाख रुपये नगदी बरामद की गई है।

विस्तार

महाराष्ट्र पुलिस ने विदेशियों समेत भारतीय नागरिकों के क्रेडिट और डेबिट कार्ड डाटा चुराने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। ठाणे जिले से गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

कार्ड डाटा से विमान टिकट और होटल बुकिंग कराकर सस्ते में बेच देते थे
पुलिस के मुताबिक, यह गिरोह दूसरों के कार्ड डाटा की मदद से विमानों के टिकट और फाइव स्टार होटलों के कमरे बुक कराने के बाद यह बुकिंग सस्ते दामों पर किसी दूसरे को बेच देते थे। 

सहायक पुलिस आयुक्त (अपराध) रामचंद्र देशमुख के मुताबिक, एक मुखबिर की सूचना पर विभिन्न पुलिस थानों के पुलिसकर्मियों की एक विशेष टीम गठित की गई थी। इस टीम ने गिरोह के छह सदस्यों को दबोच लिया। इनमें गिरोह का मास्टरमाइंड समीर कासिम शेख भी है, जो मीरा रोड पर एक किराये के कमरे से गिरोह चला रहा था।

पुलिस ने समीर के कब्जे से 14 मोबाइल फोन, 55 सिमकार्ड, 25 फर्जी आधार कार्ड, 11 चेकबुक, 13 क्रेडिट व डेबिट कार्ड और 24 नोटबुक बरामद की हैं। इन नोटबुक में पुलिस को 4718 क्रेडिट व डेबिट कार्ड का ब्योरा लिखा मिला है, जिनकी मदद से यह गिरोह 1000 से ज्यादा फ्लाइट और होटल बुक करा चुका है।

गिरोह के तीन सदस्यों को मुंब्रा से, जबकि विदेशियों का डाटा चुराने में मदद करने वाले एक कॉल सेंटर कर्मचारी को मुंबई से दबोचा गया। शेष एक सदस्य को राजस्थान के जयपुर से गिरफ्तार किया गया।

फर्जी कॉल सेंटर चलाकर कर्ज देने के नाम पर ठगने वाले दबोचे

तीन आरोपी दिल्ली से और दो मुंबई से पकड़े गए
महाराष्ट्र पुलिस ने एक नामी फाइनेंस कंपनी का फर्जी कॉल सेंटर चलाने वाले पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। नवी मुंबई पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि ये लोग खुद को फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी बताकर लोगों से कर्ज दिलाने के नाम पर प्रोसेसिंग फीस लेकर गायब हो जाते थे।

वासी के पुलिस उपायुक्त सुरेश मेंगडे के मुताबिक, तीन आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है, जबकि बाकी दो को यहीं पर पकड़ा गया। उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से 4 लाख रुपये का सामान और 1.20 लाख रुपये नगदी बरामद की गई है।

[ad_2]

Related posts

पंजाब की तर्ज पर महाराष्ट्र में भी बनेगा कृषि एक्ट के खिलाफ कानून, बालासाहेब थोरात ने किया एलान

Admin

कोविड प्रबंधन पर आस्ट्रेलियाई सांसद ने की योगी की तारीफ: बोले- कोई तरीका हो तो अपना मुख्यमंत्री हमें दे दीजिए

News Blast

शोध: पेट्रोल-डीजल की तरह सीएनजी भी खतरनाक, हवा में बढ़ा रही नाइट्रोजन ऑक्साइड

News Blast

टिप्पणी दें