May 22, 2024 : 7:11 AM
Breaking News
राष्ट्रीय

6 देशों में वैक्सीन ने रोकी कोरोना की रफ्तार: UK में रोज 60-70 हजार मरीज मिलते थे, अब केवल 2 हजार मिल रहे; इजराइल में मास्क की अनिवार्यता भी खत्म, अमेरिका में 80% केस घटे

[ad_1]

Hindi NewsNationalVaccine Stopped Corona In 6 Countries In The UK, 60 70 Thousand Patients Were Found Daily, Now Only 2 Thousand Are Getting, In Israel, The Imperative Of The Mask Is Also Over; 80% Of Cases In America Have Been Reduced

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

7 मिनट पहले

कॉपी लिंक

भारत इन दिनों कोरोना की दूसरी लहर से जूझ रहा है। पूरे देश में हाहाकार की स्थिति है। कुछ समय पहले यही हालात दुनिया के बाकी विकसित देशों में भी थे। मसलन ब्रिटेन, स्पेन, अमेरिका, इजराइल, इटली जैसे देशों में भी कोरोना की रफ्तार कुछ इतनी ही तेज थी, जितनी आज भारत में है। इन देशों में भी मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर कम पड़ गया था। बेड, ऑक्सीजन, वेंटिलेटर, पीपीई किट का संकट आ गया था, लेकिन अब इन देशों के हालात बिल्कुल बदल गए हैं। इसका एकमात्र कारण है वैक्सीनेशन।

दुनियाभर के एक्सपर्ट्स का भी यही मानना है कि ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन ही कोरोना को रोक सकता है। वैक्सीनेशन का पॉजिटिव रिजल्ट हमें दुनिया के 6 देशों में देखने को मिला। हम आपको ऐसे ही देशों के हालात से रूबरू कराएंगे। बताएंगे कि यहां पहले क्या स्थिति थी और बड़े पैमाने पर वैक्सीनेशन के बाद कैसे हालात बदले…?

फोटो ब्रिटेन की है। यहां वैक्सीनेशन ड्राइव के तहत बीच सड़क पर भी लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है।

फोटो ब्रिटेन की है। यहां वैक्सीनेशन ड्राइव के तहत बीच सड़क पर भी लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है।

UK की 49% आबादी को वैक्सीन लगी; 97% घट गए केसवैक्सीनेशन के पॉजिटिव रिजल्ट का सबसे बड़ा उदाहरण UK यानी ब्रिटेन है। यहां पिछले साल 8 दिसंबर से वैक्सीनेशन ड्राइव शुरू हो गया था। तब पूरे देश में हर दिन 60 से 70 हजार नए कोरोना संक्रमित मिलते थे। अस्पतालों में बेड कम पड़ गए थे। हर दिन 1000-1200 मौतें हो रही थीं, लेकिन जैसे-जैसे वैक्सीनेशन तेज हुई हालात बदलने लगे। फरवरी के बाद से लगातार यहां संक्रमितों की संख्या घट रही है। अब यहां हर दिन केवल एक से दो हजार लोग ही संक्रमित हो रहे हैं, जबकि 15 से 20 मौतें हो रही हैं। पूरे देश में लगभग सभी प्रतिबंध हटा दिए गए हैं। स्कूल-कॉलेज पहले की तरह खुल गए हैं।

फोटो इजराइल की है। यहां अब लोगों को मास्क पहनने की अनिवार्यता खत्म कर दी गई है। संक्रमण के मामले में भी लगातार गिरावट दर्ज हुई है।

फोटो इजराइल की है। यहां अब लोगों को मास्क पहनने की अनिवार्यता खत्म कर दी गई है। संक्रमण के मामले में भी लगातार गिरावट दर्ज हुई है।

इजराइल में सबसे ज्यादा 61% की आबादी को वैक्सीन दी गईइजराइल में अब मास्क पहनने की अनिवार्यता खत्म कर दी गई है। मतलब लोग बगैर मास्क के घूमने लगे हैं। स्कूल-कॉलेज, कारोबार फिर से खुल चुका है। बाजार खुल रहे हैं, टूरिस्ट आने लगे हैं। मतलब इजराइल ने कोरोना को लगभग मात दे दी है। ये सब संभव हो पाया है, क्योंकि यहां अब तक 61% आबादी को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। आने वाले दो से तीन महीने के अंदर इसे 90% के पार करने का लक्ष्य है। यहां पहले 10 से 11 हजार लोग संक्रमित मिलते थे। अब बमुश्किल 100 लोग संक्रमित पाए जा रहे हैं, जबकि हर दिन एक या दो मौत हो रही है।

फोटो अमेरिका के न्यूयॉर्क स्टेट की है। यहां बड़े पैमाने पर वैक्सीनेशन हो रहा है। इसके चलते कोरोना के मामलों में कमी देखी गई है।

फोटो अमेरिका के न्यूयॉर्क स्टेट की है। यहां बड़े पैमाने पर वैक्सीनेशन हो रहा है। इसके चलते कोरोना के मामलों में कमी देखी गई है।

अमेरिका में भारत जैसे हालात थे, वैक्सीनेशन ने 80% केस कम किएभारत में अभी जो हालात हैं, कुछ वैसे ही सितंबर से लेकर जनवरी तक अमेरिका में थे। हर दिन 1 से 3.07 लाख के बीच कोरोना संक्रमित मिल रहे थे। इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति का चुनाव भी हुआ। जैसे भारत में नेताओं की रैलियों में भीड़ उमड़ती थी, वैसी ही बेकाबू भीड़ वहां भी रहती थी। ज्यादातर लोग मास्क नहीं पहनते थे। हर दिन 2 से 6 हजार के बीच लोगों की मौतें हो रही थीं, लेकिन पूरे देश ने हार नहीं मानी। वैक्सीनेशन तेजी से हुआ। अब हालात ये है कि यहां की 39.56% आबादी को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। इसके चलते संक्रमण की रफ्तार में 80% की गिरावट दर्ज की गई है। पहले जहां हर दिन 1-3 लाख मरीज मिलते थे, अब 50-60 हजार मरीज मिल रहे हैं।

फोटो स्पेन की है। यहां कोरोना के मामलों में कमी आने के बाद सरकार ने 7 दिन का लॉकडाउन भी खत्म कर दिया है, जबकि वैक्सीनेशन की प्रक्रिया तेज कर दी है।

फोटो स्पेन की है। यहां कोरोना के मामलों में कमी आने के बाद सरकार ने 7 दिन का लॉकडाउन भी खत्म कर दिया है, जबकि वैक्सीनेशन की प्रक्रिया तेज कर दी है।

स्पेन, फ्रांस और जर्मनी में भी सुधर रहे हालातवैक्सीनेशन के चलते स्पेन, फ्रांस और जर्मनी में भी हालात सुधरने लगे हैं। स्पेन में जनवरी तक 25-30 हजार मामले सामने आ रहे थे, अब यहां 8-10 हजार लोग संक्रमित मिल रहे हैं। यहां अभी 20% ही वैक्सीनेशन हुआ है। इसी तरह फ्रांस में अब तक 18.73% लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। यहां, अप्रैल की शुरुआत में एक दिन के अंदर 60 हजार तक मरीज मिले हैं, अब इसमें गिरावट हो रही है। अब हर दिन 25-30 हजार केस सामने आ रहे हैं। जर्मनी में अभी 20.07% की आबादी को वैक्सीन लगी है। इसका असर ये है कि यहां मौतों की रफ्तार काफी घट गई है। जनवरी तक हर दिन जहां एक से डेढ़ हजार मरीजों की मौत हो रही थी, वहीं अब 200-400 लोगों की जान जा रही है।

भारत में भी वैक्सीनेशन का दिखा पॉजिटिव इफेक्टअपने देश में इस वक्त दो तरह की वैक्सीन का यूज हो रहा है। पहली कोवीशील्ड और दूसरी कोवैक्सिन। इन दोनों वैक्सीन का असर भी दिखने लगा है। अब तक कोवीशील्ड को 11.6 करोड़ से ज्यादा लोग लगवा चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, इनमें पहला डोज लगवाने के बाद 17,145 लोग संक्रमित पाए गए हैं, जबकि दूसरा डोज लगवाने के बाद इसकी संख्या घटकर 5014 हो गई है। इसी तरह कोवैक्सिन का पहला डोज लेने के बाद 4208 लोग पॉजिटिव पाए गए, जबकि दूसरा डोज लेने के बाद केवल 695 लोग संक्रमित हुए।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Related posts

देश के बड़े मंदिराें के कपाट आज खुलेंगे, अभी भक्ताें को प्रसाद-फूल ले जाने की इजाजत नहीं होगी; तिरुपति में रोज 200 कोरोना टेस्ट होंगे

News Blast

जुए में 80 लाख हारा बाउंसर तो पूरे परिवार को बंधक बना की लूट, 3 बदमाश किए गिरफ्तार

News Blast

33 साल में 25 बार खतरे के निशान से ऊपर हुई यमुना, पहले कब-कब और क्यों डूबी दिल्ली

News Blast

टिप्पणी दें