May 7, 2024 : 7:50 PM
Breaking News
MP UP ,CG

युवक की चाकू घोप कर हत्या: मृतक पर आरोपी करता था बहन से बात करने का संदेह, एक दिन पहले घर जाने की बात पर दिया वारदात को अंजाम

[ad_1]

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

जबलपुर12 मिनट पहले

कॉपी लिंकआकाश ठाकुर (19) की प्रेम संबंधों में कर दी गई हत्या। - Dainik Bhaskar

आकाश ठाकुर (19) की प्रेम संबंधों में कर दी गई हत्या।

माढ़ोताल क्षेत्र अंतर्गत राजा का बाड़ा की गली की घटना, आरोपी हिरासत में

प्रेम संबंधों को लेकर एक युवक की बेरहमी से चाकू घोप कर हत्या कर दी गई। वारदात माढ़ोताल क्षेत्र अंतर्गत राजा का बाड़ा वाली गली की है। बुधवार रात को आरोपी पहुंचा और युवक को बात करने के लिए बुलाया। इसके बाद आरोपी ने अपनी बहन से बात करने और घर आकर मिलने की बात पर विवाद करते हुए युवक के पेट पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किया और भाग गया। घायल युवक को परिजन विक्टोरिया लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के अनुसार राजा का बाड़ा वाली गली में आकाश ठाकुर (19) रहने वाला था। दो भाईयों में छोटा आकाश पेंट-पुट्‌टी का काम करता था। उसका बड़ा भाई दमोह में यही काम करता है। आकाश बुधवार रात को नौ बजे के लगभग घर के पास वाली गली में मौसेरे भाई सौरभ ठाकुर के साथ खड़ा था। तभी वहां मोहल्ले का गन्नू उर्फ सुनील ठाकुर पहुंचा। वह आकाश को लेकर थोड़ी दूरी पर बातचीत करने लगा। उसी दौरान उनके बीच तेज आवाज में बहस होने लगी। अचानक गन्नू ने जेब से चाकू निकाला और आकाश के पेट पर ताबड़तोड़ दो वार किए।अस्पताल पहुंचने से पहले दम तोड़ाचाकू लगते ही पेट पकड़ कर आकाश गिर पड़ा। इसके बाद गन्नू भाग गया। आकाश के गिरते ही उसका मौसेरा भाई सौरभ दौड़ कर पहुंचा। आकाश के पेट से खून निकलता देख उसने चीख कर घरवालों को आवाज दी। इसके बाद सभी आकाश को लेकर विक्टोरिया अस्पताल भागे। कैजुअल्टी में चिकित्सकों ने चेक कर उसे मृत घोषित कर दिया।हत्या की खबर मिलते ही माढ़ोताल पुलिस मौके पर पहुंचीहत्या की खबर मिलते ही माढ़ोताल पुलिस मौके पर पहुंची। सौरभ के बयान के आधार पर पुलिस ने गन्नू उर्फ सुनील ठाकुर के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज किया। माढ़ोताल टीआई रीना पांडे के मुताबिक प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आकाश का गन्नू की बहन से बातचीत होती थी। गन्नू ने कई बार आकाश को बहन से दूर रहने के लिए धमकाया था। एक दिन पहले आकाश उसकी बहन से मिलने घर भी चला गया था। तब गन्नू के घर में कोई नहीं था। इसकी जानकारी लगने पर ही वह आगबबूला हो गया था। इसी के बाद उसने हत्या की वारदात को अंजाम दिया।गुरुवार तड़के चार बजे आरोपियों को हिरासत में लियागढ़ा सीएसपी तुषार सिंह के मुताबिक हत्या का प्रकरण दर्ज करने के बाद टीआई रीना पांडे की अगुवाई में टीम आरोपियों की तलाश में जुटी थी। गुरुवार तड़के 4:00 बजे आरोपी गन्नू उर्फ सुनील ठाकुर को हिरासत में ले लिया गया है, जिससे वारदात के संबंध में पूछताछ की जा रही है। आरोपी से वारदात में प्रयुक्त चाकू और पहने गए कपड़े आदि जब्त करने की कार्रवाई चल रही है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Related posts

फरीदाबाद जाना था, रास्ता भटककर बागपत पहुंच गया; पुलिस ने कैंटर से 25 लाख की शराब बरामद की, ड्राइवर गिरफ्तार

News Blast

Seperate Purvanchal from Uttar Pradesh । Main Cause of UP rumblings । Yogi Adityanath Amit Shah & PM Modi | योगी और दिल्ली के बीच तनातनी का बड़ा कारण अलग पूर्वांचल!, विधानसभा चुनाव से पहले अलग राज्य की अटकलें

Admin

इंदौर में मानसून की मेहरबानी का इंतजार: कहीं तेज तो कहीं रिमझिम बारिश हुई, जून में औसत बारिश का आंकड़ा 6 इंच, इस बार अभी तक करीब दो इंच ही बारिश रिकाॅर्ड

Admin

टिप्पणी दें