May 6, 2024 : 8:12 AM
Breaking News
राज्य

UP Panchayat Chunav 2021 LIVE: सुबह 9 बजे तक करीब 10 फीसदी मतदान, कहीं चले ईंट-पत्थर तो कहीं गोली

[ad_1]

10:54 AM, 15-Apr-2021

लखनऊ से कानपुर बिठूर वोट डालने आ रहे एकलौते बेटे की मौत
पंचायत चुनाव में वोट करने लखनऊ से कानपुर बाइक से आ रहे युवक को ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में हरिओम पांडेय उर्फ़ गोलू(22) निवासी कुकरादेव बिठूर की मौत हो गई। हादसा मियागंज चौराहा उन्नाव में हुआ। हरिओम अपने माता पिता का एकलौता बेटा था। हादसे की जानकारी होने पर छोटी बहन पूर्णिमा और मां रीता बेसुध हो गई। मौत की जानकरी होते ही गांव में सन्नाटा पसर गया।

 

10:48 AM, 15-Apr-2021

टांडा के लामा खेड़ा में मतदाताओं की कतार लगी
रामपुर के टांडा के लामा खेड़ा में मतदाताओं की कतार लगी है। टांडा में ग्राम बादली में मतदान केंद्र का जायजा लेने के लिए पुलिस अधीक्षक पहुंचे।

10:46 AM, 15-Apr-2021

आगरा : खेरागढ़ में सबसे ज्यादा, शमसाबाद में सबसे कम मतदान
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में बृहस्पतिवार सुबह 9 बजे तक खेरागढ़ ब्लॉक में सबसे ज्यादा 13 फीसदी और शमसाबाद में सबसे कम 7 फीसदी मतदान हुआ है। आगरा जिले का मतदान प्रतिशत 9.66 है। अकोला और अछनेरा में 10-10 फीसदी, फतेहपुर सीकरी व सैंया में 12-12 फीसदी मतदान हुआ है। जिले के 15 ब्लॉक में शाम 6 बजे तक मतदान होगा। सुबह के पहले दो घन्टे में मतदान केंद्रों पर कम मतदाता पहुंच रहे हैं।

10:40 AM, 15-Apr-2021

कानपुर में दो प्रत्याशियों के बीच लाठी डंडे चले
कानपुर नगर के भीतरगांव के ग्राम पंचायत रार में दो प्रत्याशियों के बीच लाठी डंडे चले हैं। मौके पर भारी पुलिस बल पहुंच गया है। दस लोग गिरफ्तार किए गए हैं। 

10:34 AM, 15-Apr-2021

संतकबीरनगर : वोटरों में पैसा बांटते हुए वीडियो वायरल 
संतकबीरनगर जिले के बेलहर कला ब्लॉक के एक मतदान केंद्र पर वोटरों में पैसा बांटते वीडियो वायरल हो रहा है। सांथा ब्लॉक के हक़ीमराई मतदान केंद्र पर वोट डालने के लिए मतदाताओं की कतार लगी है।

10:29 AM, 15-Apr-2021

बरेली में  9 बजे तक 12 फीसदी मतदान 
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में बरेली जिले के 15 विकास खंडों में सुबह 7 बजे से मतदान जारी है। गजराजपुर केसरपुर के पास पोलिंग बूथ पर बीडीसी मतपत्र बदलने के कारण करीब आधा घंटा मतदान प्रभावित रहा। पहला राउंड में 9 बजे तक 12 फीसदी मतदान हुआ। डीएम नितीश कुमार व एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने मतदान केंद्रों का जायजा लिया। विथरी चैनपुर स्थित मतदान केंद्र पर मतदाताओं की भीड़ लगी है।

10:24 AM, 15-Apr-2021

रामपुर में सुबह 9 बजे तक 9.73 फीसदी मतदान 
पंचायत चुनाव को लेकर रामपुर के 898 केंद्रों पर मतदान चल रहा है। सुबह के वक्त से ही मतदाता अच्छी संख्या में मतदान के लिए निकले हैं। जिलाधिकारी ने रामपुर में उच्च प्राथमिक विद्यालय सेंटाखेड़ा स्थित बूथ का निरीक्षण किया। रामपुर के भोट में मतदान केंद्र पर मतदाताओं की कतार लगी है। रामपुर जिले में सुबह 9 बजे तक 9.73 फीसदी मतदान हो गया है। जिले में पंचायत चुनाव को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है। 

10:17 AM, 15-Apr-2021

संतकबीरनगर : मतदान के दौरान जमकर चले ईट-पत्थर
संतकबीरनगर जिले के धर्मसिंहवा थाना इलाके के हकीमराई गांव में मतदान के दौरान जमकर ईट-पत्थर चले हैं। एक पक्ष नाबालिग से मतदान कराने का विरोध कर रहा था। यहां प्रधान पद के लिए दो प्रत्याशी हैं। दोनों प्रधान प्रत्याशी हिरासत में लिए गए हैं।

10:13 AM, 15-Apr-2021

गाजियाबाद : दो प्रत्याशियों के एजेंटों में भिड़ंत
गाजियाबाद जिले के लोनी के ट्रॉनिका सिटी थाना क्षेत्र इलाइचीपुर और खुदाबक्स गांव में दो प्रत्याशियों के एजेंटों में भिड़ंत की सूचना है। बताया जा रहा है कि यहां बस्ते जलाने की कोशिश की गई है। वहीं, इंदरगढ़ी अंबेडकर इंटर कालेज में 85 साल की मां को बेटा पीठ पर बिठाकर वोट डलवाने के लिए लाया है।

 

10:07 AM, 15-Apr-2021

आगरा : दो घंटे बाद जिला पंचायत सदस्य के लिए शुरू हुआ मतदान
आगरा के पिनाहट ब्लॉक के छदामी पुरा में बूथ संख्या-7 पर दो घंटे बाद जिला पंचायत सदस्य के लिए मतदान शुरू हो सका। बैलेट पेपर कम होने की वजह से वोट नहीं डल पाए 

10:03 AM, 15-Apr-2021

गाजियाबाद में सुबह 9 बजे तक 9.94 फीसदी मतदान
त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 में गाजियाबाद जिले में सुबह 9 बजे तक मतदान की स्थिति

भोजपुर – 9.60

मुरादनगर – 10.30

रजापुर – 10.20

लोनी- 9.62

कुल प्रतिशत- 9.94

हाथरस जिले में सुबह नौ बजे तक 9.6 फीसदी मतदान हुआ है।

09:57 AM, 15-Apr-2021

कल्लूगढ़ी में सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर उड़ रहीं धज्जियां
डासना देहात के कल्लूगढ़ी मतदान केंद्र पर सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ रही हैं। मतदान केंद्र के सभी बूथों पर भारी भीड़ उमड़ रही है। धवारसी में मतदान के लिए भीड़ लगी है। 

09:51 AM, 15-Apr-2021

मतदाताओं की लगी भीड़
गाजियाबाद के इंद्रगढ़ी के अंबेडकर स्कूल में मतदान केंद्र पर मतदाताओं की भीड़ लगी है। लोगों में वोटिंग को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है। मुरादनगर जलालपुर केंद्र पर मतदान शुरू हो गया है। 

09:47 AM, 15-Apr-2021

पहली बार इन दो लड़कियों ने वोट डाली
मुरादनगर के रिश्ता गांव में बुजुर्ग को वोट डलवाने के लिए परिजन गोद में उठाकर लाए। वहीं रिस्तल गांव में पहली बार इन दो लड़कियों ने वोट डाली। 

09:42 AM, 15-Apr-2021

प्रधान पद के प्रत्याशी को गोली मारी
गोरखपुर जिले के खजनी थाना क्षेत्र के महुआ डाबर गांव में पूर्व प्रधान व वर्तमान में प्रधान पद के प्रत्याशी राघवेंद्र दुबे उर्फ गिलगिल दुबे को बदमाशों ने गुरुवार की रात 11:00 बजे गोली मार दी। बताया जा रहा है कि सुबह में राघवेंद्र के कुछ समर्थक प्रचार में निकल गए थे और इसे लेकर विपक्षी प्रत्याशी से विवाद हुआ था पुलिस भी मौके पर पहुंची थी लेकिन मौके को ठीक से भाप नहीं पाई और रात में बदमाशों ने वारदात को अंजाम दे दिया।

[ad_2]

Related posts

भोज विश्वविद्यालय के कुलपति के बंगले में घुसा टाइगर

News Blast

MP: ग्वालियर में बड़ा गांव हाइवे पर सड़क हादसे में सास, बहू, दाे बच्चे और एक युवक की माैत, आरोपित ड्रायवर दबोचा

News Blast

सियासत : पंजाब कांग्रेस में घमासान के बीच सिद्धू का शक्ति प्रदर्शन आज, नजर टकसाली नेताओं पर

News Blast

टिप्पणी दें