May 19, 2024 : 3:26 PM
Breaking News
MP UP ,CG

ये लापरवाही पड़ेगी भारी: मास्क न लगाने पर महिला का जवाब- गाड़ी नहीं चला सकती एक्सिडेंट हो जाएगा, उधर बिना मास्क पहने चालान काटने वाले निगम कर्मी को भी भरना पड़ा जुर्माना

[ad_1]

Hindi NewsLocalMpBhopalThe Woman’s Answer For Not Applying The Mask Will Not Be Able To Drive The Accident, There, The Corporation Worker Who Cut The Challan Without Wearing The Mask Also Had To Pay A Fine.

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल8 मिनट पहले

कॉपी लिंकरविवार को राजधानी में जगह-जगह बेवजह घूमने और मास्क न लगाने वालों पर कार्रवाई के दौरान लोगों ने घूब बहाने बनाए। 600 से ज्यादा लोगों का मास्क न पहनने पर कटा चालान। - Dainik Bhaskar

रविवार को राजधानी में जगह-जगह बेवजह घूमने और मास्क न लगाने वालों पर कार्रवाई के दौरान लोगों ने घूब बहाने बनाए। 600 से ज्यादा लोगों का मास्क न पहनने पर कटा चालान।

मध्यप्रदेश में कोरोना बेकाबू होता जा रहा है। प्रदेश सरकार ने मास्क न पहनने वालों पर सख्ती कर जुर्माना लगाने के निर्देश दिए है। राजधानी में लॉकडाउन के तीसरे रविवार को जगह-जगह पुलिस बैरिकेडिंग कर बेवजह घुमने और मास्क न लगाने वालों पर चालानी कार्रवाई की। इस दौरान मास्क न पहनने के लोगों ने भी पुलिस को अजीब कारण बताए। 10 नंबर मार्केट पर एक बिना मास्क पहने स्कूटी चलाते आ रही महिला को रोका और मास्क न पहनने का कारण पूछा तो बोली- गाड़ी चलाते हुए मास्क नहीं लगा सकती। दुर्घटना हो जाएगी। मास्क चश्मे पर आता है। एक अन्य युवक बोला मुझे गर्मी हो रही थी, अभी थोड़ी देर पहले ही उतरा। एक शख्स बाइक पर बैटरी लेकर परिवार के साथ जा रहा था। जब उससे घूमने का कारण पूछा तो बोला मैं जेपी अस्पताल जा रहा हूं। वहीं, बेवजह घूम रहे एक शख्स को पुलिस ने पकड़ा तो उसने बताया कि अपनी पत्नी को लेने जा रहा हूं। पुलिस ने गाड़ी खड़ी करा ली तो पत्नी को फोन कर दिया। उनकी पत्नी ही उनको लेने आ गई। यहां पर 10 में से 6 लोग पुलिस के रोकने पर अस्पताल जाने का बहाना गिना रहे थे। पुलिस ने बेवजह घूमने वालों के खिलाफ चालान काटने की कार्रवाई

यहां चालान काट रहे निगम कर्मी का ही कट गया चालान

भानपुर में स्पाट फाइन करते नगर निगम कर्मचारी बिना मास्क लगाए ही सब्जी ठेले वाले का मास्क नहीं लगाने पर चालान काट रहा था। सब्जी वाले ने उसका वीडियो बनाते हुए उससे ही पूछ लिया कि तुम्हारा मास्क कहा है। इसके बाद निगम कर्मचारी विजय को भी 100 रुपए का चालान कटवाना पड़ा।

319 लोगों के खिलाफ की कार्रवाई

रविवार को लॉकडाउन में पुलिस ने 319 लोगों के खिलाफ निर्देशों का उल्लंघन करते पाए जाने पर कार्रवाई की। जगह जगह पुलिस ने बेरिकेडिंग कर जांच कर रही थी। नगर निगम ने 688 लोगों से बिना मास्क घूमने पर 71800 रुपए का जुर्माना वसूला।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Related posts

नौकरी के नाम पर ठगी:केवाईसी अपडेट कराने का झांसा देकर भोपाल के कारोबारी से 10 लाख ऐंठने वाले इंजीनियर को मप्र सायबर पुलिस ने पटना से पकड़ा

News Blast

पुलिस गश्त करती रही! बदमाश एटीएम काटते रहे, जानें कैसे निकाला कैश

News Blast

6 अर्थियां उठने पर रोया पूरा गांव:MP के बेरवास में तीसरे दिन भी चूल्हे नहीं जले; गुजरात में सिलेंडर फटने से परिवार के 9 लोगों की हुई थी मौत, 3 का दाह संस्कार पहले हो गया था

News Blast

टिप्पणी दें