May 5, 2024 : 10:43 PM
Breaking News
मनोरंजन

अपडेट: ‘लाल सिंह चड्ढा’ का आखिरी शेड्यूल करगिल में होगा शूट, 60 और कलाकारों की हो रही कास्टिंग; पूरी फिल्म में 300 से ज्यादा कलाकार होंगे

[ad_1]

Hindi NewsEntertainmentBollywoodUpdate: The Final Schedule Of ‘Lal Singh Chadha’ Will Be Shot In Kargil, Casting Of 60 More Actors; There Will Be More Than 300 Actors In The Entire Film

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

3 घंटे पहलेलेखक: अमित कर्ण

कॉपी लिंक

आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के आखिरी शेड्यूल के शूट की पूरी तैयारी हो चुकी है। फिल्म में 60 और कलाकारों की हो रही है कास्टिंग। कहा जा रहा है कि पूरी फिल्म में 300 से ज्यादा कलाकार होंगे। अब सेट पर सब आमिर के रिकवर होने का इंतजार कर रहें हैं।

करगिल में होगी फिल्म की शूटिंग

फिल्म से जुड़े कुछ सूत्रों ने बताया, ‘अंतिम हिस्से की शूटिंग के लिए सब को करगिल जाना है। वहां फिल्म में इंडो-पाक के करगिल वॉर के सीक्वेंस को शूट किया जाएगा। फिल्म में लाल सिंह चड्ढा के साथ जंग में शामिल होने वाले आर्मी जवानों की टुकड़ी भी होगी। उसके लिए 50 से 60 कलाकारों की कास्टिंग का काम भी तकरीबन पूरा हो चुका है। कुल मिलाकर फिल्म में 300 से ज्यादा कलाकारों की कास्टिंग हुई है।’

आर माधवन नहीं नजर आएंगे फिल्म में

प्रोडक्शन हाउस के टीम मेंबर्स ने यह भी पुष्टि की है कि फिल्म में आर माधवन तो नहीं हैं। ‘लाल सिंह चड्ढा’ में सीनियर अफसर का रोल मानव विज निभा रहे हैं। फिल्म में आमिर के दोस्त के रोल के लिए साउथ के नागा चैतन्य से बातें चल रही हैं। इसी रोल के लिए पहले विजय सेथुपथी को कास्ट किया जा रहा था, मगर तारीख ना मिलने की वजह से बात नहीं बन पाई। अफवाहें थीं कि विजय को रोल के लिए वजन बढ़ाना था मगर ये सच नहीं है।

आमिर के कहने पर कास्टिंग टीम को तीन राज्यों में भटकना पड़ा

विजय का रिप्लेसमेंट बहुत मुश्किल था, इस वजह से कास्टिंग टीम को तीन राज्यों में भटकना पड़ा। टीम बंगाल, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश गई थी। कोलकाता में 150 से ज्यादा कलाकारों का ऑडिशन लिया गया। चेन्नई में 70 और हैदराबाद में 100 से अधिक एक्टर्स का ओपन ऑडिशन हुआ। यह सब आमिर के कहने पर किया गया था।

आमिर फिल्म में पंजाबी शख्स के किरदार में नजर आएंगे

आमिर के करीबियों ने बताया, ‘दरअसल आमिर फिल्म में खुद पंजाबी शख्स के किरदार में हैं। ऐसे में वह नहीं चाहते थे कि दोस्त के रोल के लिए भी पंजाब या आसपास के कलाकार को कास्ट किया जाए। उनका कहना था कि वह रोल नॉन हिंदी और पंजाबी बैकड्रॉप का होना चाहिए। तभी कास्टिंग टीम को हिंदी ना बोले जाने वाले प्रदेशों में भेजा गया था।’

आमिर के अलावा फिल्म में मोना सिंह और करीना कपूर भी अहम रोल में हैं

फिल्म में आमिर के अलावा मोना सिंह और करीना कपूर खान का भी अहम रोल है। सूत्रों ने बताया, ‘मोना सिंह इसमें आमिर खान के चाइल्ड एज वाले दौर की मां का रोल प्ले कर रही हैं। करीना कपूर खान इसमें एस्पायरिंग सिंगर के किरदार में हैं। प्रेग्नेंसी के दौरान उन्होंने अपने हिस्से की शूटिंग पूरी कर ली थी। अब फिल्म के बस वॉर सीक्वेंस फिल्माए जाने हैं।’

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Related posts

मुकेश की बर्थ एनिवर्सरी:दर्द भरे नगमों के बेताज बादशाह मुकेश ने 10 वीं के बाद छोड़ दी थी पढ़ाई, बतौर अभिनेता बनाना चाहते थे मुकाम लेकिन सिंगिंग ने दिलाई पहचान

News Blast

दीपिका का 35वां जन्मदिन: कभी फरदीन के पीछे खड़े होकर मॉडलिंग करती थीं दीपिका पादुकोण, 13 साल में बन गईं सबसे ज्यादा फीस पाने वाली अभिनेत्री

Admin

सीहोर: सातवीं की छात्रा के साथ दुष्कर्म करने वाला अब भुगतेगा आजीवन कैद, अलग-अलग धाराओं में कोर्ट ने लगाया अर्थदंड

News Blast

टिप्पणी दें