May 5, 2024 : 2:17 PM
Breaking News
बिज़नेस

बाजार में न्यू इंट्री: नजारा टेक्नोलॉजी का शेयर 81% प्रीमियम पर लिस्ट, निवेशकों को हुआ जबरदस्त मुनाफा

[ad_1]

Hindi NewsBusinessNazara Technology Shares Listed At 81% Premium, Huge Profits For Investors

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

मुंबई12 मिनट पहले

कॉपी लिंक

शेयर बाजार में नजारा टेक का शेयर 81% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ। IPO में एक शेयर का भाव 1101 रुपए था, जो NSE पर 1,990 रुपए के भाव पर लिस्ट हुआ है। यानी निवेशकों को लिस्टिंग से एक शेयर पर 889 रुपए का फायदा हुआ। हालांकि 10.14 बजे 1,785.40 रुपए पर कारोबार कर रहा है।

2021 में दूसरा सबसे ज्यादा भरने वाला नजारा टेक का IPO हैगेमिंग कंपनी नजारा टेक का IPO 175.46 गुना सब्सक्राइब हुआ था। यह 2021 में दूसरा सबसे ज्यादा सब्सक्राइब होने का वाला IPO रहा। इससे पहले MTAR टेक्नोलॉजी का इश्यू 200.79 गुना सब्सक्राइब हुआ था। नजारा टेक के इश्यू में QIB का हिस्सा 103.77 गुना, NII का हिस्सा 389.89 गुना और रिटेल हिस्सा 75.29 गुना भरा था।

एंकर निवेशकों से जुटाया 261 करोड़ रुपएमहज 583 करोड़ रुपए के IPO के लिए कंपनी ने 4 मर्चेंट बैंकर को रखा, जिसमें ICICI सिक्योरिटीज, IIFL, जेफरीज और नोमुरा शामिल रहे। कंपनी का IPO खुलने से पहले एंकर निवेशकों ने 261 करोड़ रुपए लगाया। कंपनी ने 43 एंकर निवेशकों को कुल 23.73 लाख शेयर दिया है। यह शेयर 1,101 रुपए पर दिया गया है। इससे 261.31 करोड़ रुपए मिला है।

2018 में कंपनी ने IPO के लिए किया था आवेदनकंपनी ने इससे पहले सेबी के पास 2018 में डॉक्यूमेंट जमा कराया था। हालांकि तब मार्केट रेगुलेटर सेबी ने उस समय IPO के लिए मंजूरी नहीं दी थी। इश्यू में क्यूआईबी के लिए 75% हिस्सा, अमीर निवेशकों (HNI) के लिए 15% और रिटेल निवेशकों के लिए केवल 10% हिस्सा रिजर्व रखा। लिस्टिंग के बाद कंपनी का मार्केट कैप करीबन 3,352 करोड़ रुपए हो गया है।

कंपनी का कारोबार31 मार्च 2018 को कंपनी का रेवेन्यू 181 करोड़ रुपए था। 2019 मार्च में यह 186 करोड़ रुपए जबकि 2020 में यह 262 करोड़ रुपए था। सितंबर 2020 तक यह 207 करोड़ रुपए था। इसके शुद्ध लाभ की बात करें तो यह 2018 में 1 करोड़ रुपए था। 2019 में 6.7 करोड़ रुपए था। 2020 मार्च तक यह 26 करोड़ रुपए के घाटे में चली गई और सितंबर 2020 में 10 करोड़ रुपए के घाटे में चली गई। कंपनी मूल रूप से छोटा भीम, मोटू पतलू जैसी गेमिंग सिरीज के लिए जानी जाती है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Related posts

पोलैंड वाले आने दे रहे हैं, यूक्रेन वाले जाने नहीं दे रहे’- दो छात्रों की आपबीती

News Blast

2020 में 6.5 फीसदी तक गिर सकती है अमेरिकी अर्थव्यवस्था, फेड रिजर्व ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया

News Blast

बीएसई सेंसेक्स 39 हजार और निफ्टी 11,500 स्तर के ऊपर खुला, फ्यूचर रिटेल का शेयर 10% नीचे

News Blast

टिप्पणी दें